श्री आर. गाँधी ने भारतीय रिज़र्व बैंक के नये कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
श्री आर. गाँधी ने भारतीय रिज़र्व बैंक के नये कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
1 मार्च 2011 श्री आर. गाँधी ने भारतीय रिज़र्व बैंक के नये कार्यपालक निदेशक श्री आर. गाँधी ने आज भारतीय रिज़र्व बैंक के नये कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री गाँधी बैकिंग परिचालन और विकास विभाग, प्रशासन और कार्मिक प्रबंध विभाग (राजभाषा सहित), मानव संसाधन विकास विभाग तथा सूचना प्रौद्यगिकी विभाग का कार्य देखेंगे। कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्ति के पूर्व श्री गाँधी मुद्रा प्रबंध विभाग के प्रभारी थे। भारतीय रिज़र्व बैंक में वर्ष 1980 में कार्य ग्रहण करने के पूर्व श्री गाँधी रिज़र्व बैंक के हैदराबाद और नई दिल्ली कार्यालयों तथा सूचना प्रौद्यगिकी विभाग के प्रभारी थे। उन्होंने अल्प अवधि के लिए बैकिंग प्रौद्यगिकी में विकास और अनुसंधान संस्थान(आइडीआरबीटी) के निदेशक के रूप में भी कार्यभार ग्रहण किया था। श्री गाँधी अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री धारण करते हैं, भारतीय बैकिंग और वित्त संस्थान (आइआइबीएफ) के प्रमाणित सदस्य हैं, प्रबंध सूचना प्रणाली (एमआइएस), प्रणाली प्रोग्रामिंग और पूँजी बाजार में स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र प्राप्त कर चुके हैं। श्री सी. कृष्णन कार्यपालक निदेशक के रूप में रिज़र्व बैंक से 28 फरवरी 2011 को सेवानिवृत्त हो गए। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/1248 |