जापान और भारत के बीच द्विपक्षीय स्वैप व्यवस्था पर हस्ताक्षर - आरबीआई - Reserve Bank of India
80979028
28 फ़रवरी 2019
को प्रकाशित
जापान और भारत के बीच द्विपक्षीय स्वैप व्यवस्था पर हस्ताक्षर
28 फरवरी 2019 जापान और भारत के बीच द्विपक्षीय स्वैप व्यवस्था पर हस्ताक्षर द बैंक ऑफ जापान (बीओजे) जो जापान के वित्त मंत्री के एजेंट के रूप में कार्य कर रहा है तथा भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने द्विपक्षीय स्वैप व्यवस्था (बीएसए) पर हस्ताक्षर किए जो आज (28 फरवरी 2019) से प्रभावी होगा। बीएसए से दोनों देश 75 बिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि तक अमेरिकी डॉलर के विरूद्ध अपनी स्थानीय मुद्राओं (अर्थात जापानी येन या भारतीय रुपया) में स्वैप कर सकेंगे। दोनों देशों के प्राधिकारियों का मत है कि वित्तीय सहयोग को बढ़ाकर, बीएसए से वित्तीय बाजारों की स्थिरता में योगदान मिलेगा, और इस प्रकार दोनों देशों के आर्थिक और ट्रेड संबंधों में और विकास होगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/2052 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?