RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79691059

भारत में विदेशी मुद्रा भंडार में घटबढ़ के स्रोत अप्रैल-दिसंबर 2008

31 मार्च 2009

भारत में विदेशी मुद्रा भंडार में घटबढ़ के स्रोत
अप्रैल-दिसंबर 2008

भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर अप्रैल-दिसंबर 2008 के भुगतान संतुलन (बीओपी) के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के आधार पर अप्रैल-दिसंबर 2008 के दौरान के विदेशी मुद्रा भंडार में घटबढ़ के स्रोत संकलित किए गए हैं।

विदेशी मुद्रा भंडार में घटबढ़ के स्रोत : अप्रैल-दिसंबर 2008

अप्रैल-दिसंबर 2008 के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई थी। अप्रैल-दिसंबर 2008 के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार के मुख्य घटकों में हुई घटबढ़ सारणी में दी गई है।

सारणी 1 : विदेशी मुद्रा के भंडार में घटबढ़ के स्रोत

(मिलियन अमरीकी डॉलर)

मदें

अप्रैल-दिसंबर 2007

अप्रैल-दिसंबर 2008

I.

 

चालू खाता शेष

-15,508

-36,469

II.

 

पूँजी खाता (निवल) (क से च)

82,682

16,089

 

क.

विदेशी निवेश (i+ii)

40,197

4,032

 

 

(i) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश

6,905

15,373

 

 

(ii) संविभागीय निवेश

33,292

-11,341

 

ख.

बाह्य वाणिज्यिक उधार

17,410

7,114

 

क.

बैंकिंग पूँजी

5,931

-129

 

 

जिसमें से :अनिवासी भारतीयों की जमाराशियां

-931

2,115

 

ङ.

अल्पावधि ऋण

10,719

547

 

चा.

विदेशी सहायता

1,274

1,861

 

छ.

पूँजी खाते की अन्य मदें*

7,151

2,664

III.

 

मूल्यांकन प्रभार

8,963

-33,375

 

 

कुल (I+II+III)

76,137

-53,755

टिप्पणी:

(i) *:’अन्य पूँजी की अन्य मदों में, भूल-चूकों के अलावा निर्यात में कमीबेशी, विदेश में रखी गई निधियाँ, एफडीआई के अंतर्गत शेयरों के निर्गम के विचाराधीन प्राप्त अग्रिम और अन्यत्र शामिल न की गई पूंजी प्राप्तियों के लेनदेन शामिल हैं।
(ii) मुद्रा भंडार में वृद्धि (+)/ मुद्रा भंडार में गिरावट(-)
 
सारणी 2: तुलनात्मक स्थिति

(मिलियन अमरीकी डॉलर)

 

 

अप्रैल-दिसंबर 2007

अप्रैल-दिसंबर 2008

1.

विदेशी मुद्रा भंडार में परिवर्तन (मूल्यन प्रभाव सहित)

76,137

(-) 53,755

2.

मूल्यन प्रभाव [लाभ(+)/हानि(-)

8,963

(-) 33,375

3.

बीओपी आधार पर विदेशी मुद्रा भंडार में परिवर्तन (मूल्यन प्रभाव छोड़कर)

67,174

(-) 20,380

4.

मूल्यन लाभ/हानि द्वारा दर्शाए गए मुद्रा भंडार में वृद्धि/गिरावट का प्रतिशत

11.8

62.1

टिप्पणी: मुद्रा भंडार में वृद्धि (+)/गिरावट (-)

अप्रैल-दिसंबर 2008 के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार (मूल्यन प्रभाव सहित) में 53,755 मिलि. अमरीकी डॉलर की गिरावट हुई जबकि अप्रैल-दिसंबर 2007 के दौरान 76,137 मिलि.अम.डॉलर की वृद्धि हुई थी (सारणी 2)। भुगतान संतुलन आधार पर (मूल्यन प्रभाव छोड़कर) अप्रैल-दिसंबर 2008 के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 20,380 मिलि. अमरीकी डॉलर की गिरावट हुई थी जबकि अप्रैल-दिसंबर 2007 के दौरान 67,174 मिलि.अमरीकी डॉलर की वृद्धि हुई थी। अमरीकी डॉलर के प्रति मुख्य मुद्राओं में मूल्यह्रास दर्शाते हुए मूल्यन हानि अप्रैल-दिसंबर 2008 के दौरान कुल आरक्षित भंडार में 33,375 मिलि. अमरीकी डॉलर या 53,755 मिलि.अम.डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार में कुल गिरावट के 62.1 प्रतिशत थी जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 8,963 मिलि. अमरीकी डॉलर का मूल्यन लाभ हुआ था। चालू खाते के घाटे के अलावा, एफआइआइ के तहत बहिर्वाह वे मुख्य स्रोत थे जिनके कारण अप्रैल-दिसंबर 2008 के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट हुई थी।

अजीत प्रसाद

प्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2008-2009/1623

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?