RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

81628892

भारत में विदेशी मुद्रा के भंडार में घट-बढ़ के स्रोत : अप्रैल-सितंबर 2008

्रश्च्व्र्ख्र् ्रiख्र्रुिंिंख्र्ड़ख्र्ड्ढ झ्ींएिंए ींर्थ्ींएिं·िं

31 दिसंबर 2008

भारत में विदेशी मुद्रा के भंडार में घट-बढ़ के स्रोत : अप्रैल-सितंबर 2008

पृष्ठभूमि

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआइ) ने अपने आर्थिक विश्लेषण और नीति विभाग द्वारा विदेशी मुद्रा के भंडार में अभिवृद्धि के स्रोत के बारे में अप्रैल-नवंबर 2002 के दौरान किए गए अध्ययन की निष्कर्ष संबंधी प्रेस टिप्पणी 31 जनवरी 2003 को जारी की थी। इसके पश्चात, भारतीय रिज़र्व बैंक ’विदेशी मुद्रा के भंडार में अभिवृद्धि के स्रोत’ के बारे में नियमित रूप से प्रेस प्रकाशनी के माध्यम से अद्यतन जानकारी जारी करता रहता है। वह जानकारी भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर उपलब्ध है।

अब अप्रैल-सितंबर 2008 की अवधि के भुगतान संतुलन के आंकड़े उपलब्ध हैं। ये आँकड़े भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर 31 दिसंबर 2008 को जारी किए गए हैं।इन आँकड़ों के आधार पर, विदेशी मुद्रा भंडार में घट-बढ़ के स्रोतों का संकलन किया गया है।

विदेशी मुद्रा के भंडार में घट-बढ़ के स्रोत : अप्रैल-सितंबर 2008

अप्रैल-सितंबर 2008 के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई। अप्रैल-सितंबर 2008 के दौरान भंडार में परिवर्तन के प्रमुख घटकों को निम्नलिखित सारणी में दर्शाया गया है :

सारणी : विदेशी मुद्रा के भंडार में घट-बढ़ के स्रोत

(बिलियन अमरीकी डॉलर)

मदें

अप्रैल-सितंबर
2008

अप्रैल-सितंबर
2007

I.

 

चालू खाता शेष

-22,332

-10,977

II.

 

पूँजी खाता (निवल) (क से च)

19,833

51,413

 

विदेशी निवेश (i+ii)

9,036

23,305

 

 

(i) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश

14,557

4,864

 

 

(ii) संविभाग निवेश

-5,521

18,441

 

बैंकिंग पूँजी

4,827

5,724

 

 

जिसमें से : अनिवासी भारतीयों
की जमा राशियां

1,073

-78

 

अल्पावधि ऋण

3,173

6,589

 

विदेशी सहायता

869

709

 

V

बाह्य वाणिज्यिक उधार

3,341

11,163

 

पूँजी खाते की अन्य मदें*

-1,413

3,923

III.

 

मूल्यांकन प्रभार

-20,888

8,147

 

 

कुल (I+II+III)

-23,387

48,583

** : ’अन्य पूँजी’ की मदों में भूल-चूकों के अलावा, अग्रिम और विलंबित निर्यात, विदेश में रखी गई निधियाँ, एफडीआई के अंतर्गत शेयरों के निर्गम के विचाराधीन प्राप्त अग्रिम और अन्यत्र शामिल न की गई पूंजी प्राप्तियों के लेनदेन शामिल हैं।

 

अप्रैल-सितंबर 2007 के दौरान 48,583 बिलियन अमरीकी डालर की वृद्धि की तुलना में मूल्यन प्रभाव सहित, अप्रैल-सितंबर 2008 के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 23,387 मिलियन अमरीकी डालर की कमी आई। भुगतान संतुलन आधार पर (मूल्यन प्रभाव को छोड़कर) अप्रैल-सितंबर 2008 के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में कमी 2,499 मिलियन अमरीकी डॉलर थी। मूल्यन हानि, जो अमरीकी डालर की तुलना में प्रमुख मुद्राओं के ह्रास को दर्शाती है, अप्रैल-सितंबर 2008 के दौरान कुल भंडार में 20,888 मिलियन अमरीकी डालर थी जबकि पिछले वर्ष की तदनुरूप अवधि के दौरान 8,147 मिलियन अमरीकी डालर का मूल्यन लाभ हुआ था। मूल्यन हानि से पता चला कि अप्रैल-सितंबर 2008 के दौरान भण्डार में 89.3 प्रतिशत की गिरावट हुई। चालू खाता घाटे के अलावा एफआइआइ के अन्तर्गत बहिर्वाह, अप्रैल-सितंबर 2008 के दौरान विदेशी मुद्रा भण्डार की गिरावट में योगदान करने वाले अन्य प्रमुख ॉााटत थे।

अल्पना किल्लावाला
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2008-2009/996

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?