अप्रैल-सितंबर 2018 के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में परिवर्तन के स्रोत - आरबीआई - Reserve Bank of India
अप्रैल-सितंबर 2018 के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में परिवर्तन के स्रोत
7 दिसंबर 2018 अप्रैल-सितंबर 2018 के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में परिवर्तन के स्रोत आज पहले, भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर जुलाई-सितंबर 2018 के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के आधार पर अप्रैल-सितंबर 2018 के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में परिवर्तन के स्रोतों का समेकन किया गया है। विदेशी मुद्रा भंडार में परिवर्तन के स्रोत : अप्रैल-सितंबर 2018 अप्रैल-सितंबर 2018 के दौरान, विदेशी मुद्रा भंडार में कमी दर्ज हुई। विदेशी मुद्रा भंडार में हुए परिवर्तन के स्रोत नीचे सारणी 1 में दर्शाए गए हैं भुगतान संतुलन (मूल्यांकन प्रभावों को छोड़कर) के आधार पर अप्रैल-सितंबर 2018 के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 13.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमी हुई, जबकि अप्रैल-सितंबर 2017 के दौरान उसमें 20.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। अप्रैल-सितंबर 2018 में विदेशी मुद्रा भंडार में अवास्तविक संदर्भ (मूल्यांकन प्रभावों सहित) में 24.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमी हुई, वहीं पिछले वर्ष की समान अवधि में 30.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हुई थी (सारणी 2)। अप्रैल-सितंबर 2018 के दौरान मूल्यांकन हानि, जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर में हुई मूल्यवृद्धि दर्शाई गई है, 10.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर दर्ज हुई है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 9.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर लाभ दर्ज हुआ था । जोस जे. कट्टूर प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/1330 |