सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड योजना 2020-21 श्रृंखला II-निर्गम मूल्य
08 मई 2020 सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड योजना 2020-21 श्रृंखला II-निर्गम मूल्य भारत सरकार की अधिसूचना एफ संख्या.4 (4)-बी(डब्ल्यू एंड एम)/2020 और भारतीय रिजर्व बैंक के दिनांक 13 अप्रैल 2020 के परिपत्र आईडीएमडी.सीडीडी.सं.2729/14.04.050/2019-20 के अनुसार सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2020-21-श्रृंखला II अभिदान के लिए 11 मई 2020 - 15 मई 2020 तक की अवधि के लिए खुली रहेगी। बॉण्ड का सांकेतिक मूल्य अभिदान की अवधि के पहले के सप्ताह के पिछले तीन कारोबारी दिवसों अर्थात् 5 मई - 8 मई 2020 के लिए [इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) द्वारा प्रकाशित] 999 शुद्धता वाले सोने के लिए बंद भाव के साधारण औसत के आधार पर तय किया गया है, जो ₹4,590/- (चार हजार पाँच सौ नब्बे रुपये मात्र) प्रति ग्राम है। भारत सरकार ने भारतीय रिज़र्व बैंक के परामर्श से उन निवेशकों के लिए सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड के सांकेतिक मूल्य पर प्रति ग्राम ₹50 की छूट देने का निर्णय लिया है जो इसका आवेदन ऑनलाइन तथा आवेदन के एवज में भुगतान डिजिटल मोड द्वारा करेगें। ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण के प्रति ग्राम का निर्गम मूल्य ₹4,540/- (चार हजार पाँच सौ चालीस रुपये मात्र) प्रति ग्राम है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2342 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: