सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2016 – निर्गम मूल्य - आरबीआई - Reserve Bank of India
80005666
15 जनवरी 2016 को प्रकाशित
सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2016 – निर्गम मूल्य
15 जनवरी 2016 सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2016 – निर्गम मूल्य सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड 18 से 22 जनवरी 2016 तक की अवधि के लिए अभिदान हेतु खुला रहेगा। इस भाग के सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य सोने के एक ग्राम के लिए ₹ 2,600/- (दो हजार छह सौ रुपए मात्र) तय किया गया है। यह दर इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोशिएशन लि. (आईबीजेए) द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के पिछले सप्ताह (11 से 15 जनवरी 2016) के बंद भाव के सामान्य औसत के आधार पर तय की गई है। यह निर्गम भारत सरकार की 14 जनवरी की अधिसूचना एफ.सं. 4(19)-डब्ल्यू एंड एम/2014 और रिज़र्व बैंक के परिपत्र आईडीएमडी.सीडीडी.सं. 1573/14.04.050/2015-16 के अनुसार है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/1680 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?