वित्तीय वर्ष की समाप्ति को विशेष चलनिधि परिचालन - आरबीआई - Reserve Bank of India
81072960
06 मार्च 2020 को प्रकाशित
वित्तीय वर्ष की समाप्ति को विशेष चलनिधि परिचालन
06 मार्च 2020 वित्तीय वर्ष की समाप्ति को विशेष चलनिधि परिचालन भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष की समाप्ति को बैंकिंग प्रणाली में चलनिधि के लिए किसी भी अतिरिक्त मांग को पूर्ण करने और अपने चलनिधि प्रबंधन में लचीलापन प्रदान करने की दृष्टि से निम्नलिखित फ़ाइन ट्यूनिंग परिवर्तनीय दर रेपो नीलामियां आयोजित करने का निर्णय लिया है:
2. एक विशेष मामले के रूप में, स्टैंडअलोन प्राथमिक व्यापारियों को अन्य पत्र सहभागियों के साथ इन नीलामियों में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। 3. मीयादी रेपो नीलामियों पर लागू अन्य सभी नियम और शर्तें समान रहेंगी। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2030 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?