एकल प्राथमिक व्यापारियों के लिए स्थायी चलनिधि सुविधा - आरबीआई - Reserve Bank of India
105407757
30 जनवरी 2024 को प्रकाशित
एकल प्राथमिक व्यापारियों के लिए स्थायी चलनिधि सुविधा
मौजूदा और उभरती चलनिधि स्थितियों के आकलन के आधार पर, भारतीय रिज़र्व बैंक ने निर्णय लिया है कि 31 जनवरी 2024 से मौजूदा रेपो दर पर स्थायी चलनिधि सुविधा के अंतर्गत एकल प्राथमिक व्यापारियों (एसपीडी) को ₹5,000 करोड़ की अतिरिक्त सकल राशि उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक एसपीडी के लिए वृद्धिशील सीमा उन्हें अलग से सूचित की जा रही है। इस सुविधा के अन्य सभी नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1769 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?