निदेशक मंडल का अधिक्रमण - प्रशासक की नियुक्ति - दि लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
80971423
17 नवंबर 2020 को प्रकाशित
निदेशक मंडल का अधिक्रमण - प्रशासक की नियुक्ति - दि लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड
17 नवंबर 2020 निदेशक मंडल का अधिक्रमण - प्रशासक की नियुक्ति - बैंककारी विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 36 ए सी ए की उप-धारा (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, रिज़र्व बैंक ने केंद्र सरकार के परामर्श से, बैंक की वित्तीय स्थिति में गंभीर गिरावट को देखते हुए, लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल को 30 दिनों की अवधि के लिए अधिक्रमित कर दिया है। यह जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए किया गया है। श्री टी.एन.मनोहरन, कैनरा बैंक के पूर्व गैर कार्यकारी अध्यक्ष को अधिनियम की धारा 36 ए सी ए की उप-धारा (2) के तहत प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/646 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?