प्राधिकरण प्रमाणपत्र का समर्पण
1 अक्टूबर 2010 प्राधिकरण प्रमाणपत्र का समर्पण दि टाईम्सऑफमनी लिमिटेड, 4थी मंज़िल, टाईम्स टॉवर्स, कमला मिल्स कम्पाउंड, सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल (पश्चिम), मुंबई-400013 ने 23 सितंबर 2010 को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें जारी किया गया प्राधिकरण प्रमाणपत्र स्वैच्छिक रूप से समर्पित कर दिया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने पूर्वदत्त भुगतान लिखतों को जारी करने के लिए भुगतान प्रणाली के परिचालन हेतु भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम 2007 के अंतर्गत दि टाईम्स ऑफ मनी लिमिटेड को 5 अप्रैल 2010 को प्राधिकार प्रमाणपत्र (34/2010) जारी किया था। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/468 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: