पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
80500481
27 अगस्त 2009
को प्रकाशित
बेंचमार्क मूल उधार दर पर भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यदल की अवधि बढ़ाई गई
27 अगस्त 2009 बेंचमार्क मूल उधार दर पर भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यदल की अवधि बढ़ाई गई भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज बेंचमार्क मूल उधार दर (बीपीएलआर) के कार्यदल की अवधि अगस्त 2009 के अंत से सितंबर 2009 के अंत तक एक और महीने के लिए बढ़ाई है। रिज़र्व बैंक ने बेंचमार्क मूल उधार दर प्रणाली की समीक्षा करने के लिए श्री दिपक मोहंती, कार्यपालक निदेशक की अध्यक्षता में 19 जून 2009 को बेंचमार्क मूल उधार दर पर एक कार्यदल का गठन किया था। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2009-2010/326 |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?