दि गणेश बैंक ऑफ कुरुंदवाड लिमिटेड की शाखांए 2 सितंबर 2006 से दि फेडरल बैंक लिमिटेड शाखांओं के रूप में कार्य करेगी - आरबीआई - Reserve Bank of India
दि गणेश बैंक ऑफ कुरुंदवाड लिमिटेड की शाखांए 2 सितंबर 2006 से दि फेडरल बैंक लिमिटेड शाखांओं के रूप में कार्य करेगी
1 सितंबर 2006
दि गणेश बैंक ऑफ कुरुंदवाड लिमिटेड की शाखांए 2 सितंबर 2006 से दि फेडरल बैंक लिमिटेड शाखांओं के रूप में कार्य करेगी
भारत सरकार ने 24 जनवरी 2006 को दि गणेश बैंक ऑफ कुरुंदवाड लिमिटेड को दि फेडरल बैंक लिमिटेड के साथ समामेलन की योजना की मंजूरी दी थी। तथापि, 27 जनवरी 2006 तथा 5 अप्रैल 2006 के मुंबई उच्च न्यायालय और 1 मई 2006 के सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रिम कोर्ट) के आदेश के अंतर्गत समामेलन की योजना को स्थगित किया गया था। सर्वोच्च न्यायालय के दिनांक 28 अगस्त 2006 के आदेश ने उक्त समामेलन योजना को लागू किया है।
तदनुसार, भारत सरकार ने आज अधिसूचना जारी की है कि 2 सितंबर 2006 से दि गणेश बैंक ऑफ कुरुंदवाड लिमिटेड का दि फेडरल बैंक लिमिटेड के साथ समामेलन की योजना लागू की जाए। दि गणेश बैंक ऑफ कुरुंदवाड लिमिटेड की सभी शाखांए उक्त तारीख से दि फेडरल बैंक लिमिटेड की शाखांओं के रूप में कार्य करेगी।
दि गणेश बैंक ऑफ कुरुंदवाड लिमिटेड के ग्राहक, जमाकर्ताओं सहित 2 सितंबर 2006 से दि फेडरल बैंक लिमिटेड के ग्राहक के रूप में अपने खाते परिचालित कर सकते हैं। दि फेडरल बैंक लिमिटेड यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर रही है कि दि गणेश बैंक ऑफ कुरुंदवाड लिमिटेड के ग्राहकों को पहले की तरह ही सेवाएं उपलब्ध करायी जाती है।
जी. रघुराज
उप महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2006-2007/322