दि म्यूनिसपल सहकारी बैंक लि., अहमदाबाद - आरबीआई - Reserve Bank of India
दि म्यूनिसपल सहकारी बैंक लि., अहमदाबाद
15 फरवरी 2013 दि म्यूनिसपल सहकारी बैंक लि., अहमदाबाद भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 (सहकारी समितियों पर यथा लागू) की धारा 35 ए की उप धारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए 8 फरवरी 2010 के आदेश यूबीडी.सीओ.एनएसी.II./डी-85/12.21.114/2009-10 के तहत म्यूनिसपल सहकारी बैंक लि., अहमदाबाद पर नियंत्रण लगाए गए जो 15 फरवरी 2010 को कारोबार की समाप्ति से प्रभावी हैं। लगाए गए नियंत्रणों की अवधि जो 14 फरवरी 2013 को समाप्त हो रही थी, उसे 29 जनवरी 2013 के संशोधित आदेश सं यूबीडी.सीओ.बीएसडी II/डी-27/12.21.114/2012-13 के तहत समीक्षाधीन छह महीनों अर्थात् 14 अगस्त 2013 तक और बढ़ा दिया गया है। रूचि रखने वाले जन सदस्यों के अनुसरण के लिए विस्तृत संशोधित आदेश बैंक के परिसर में प्रदर्शित किया गया है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/1382 |