दि उधना नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, सूरत (गुजरात) को अब 1 मई 2014 तक भारतीय रिज़र्व बैंक के निदेशाधीन किया गया - आरबीआई - Reserve Bank of India
दि उधना नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, सूरत (गुजरात) को अब 1 मई 2014 तक भारतीय रिज़र्व बैंक के निदेशाधीन किया गया
1 नवंबर 2013 दि उधना नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, सूरत (गुजरात) भारतीय रिज़र्व बैंक ने दि उधना नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, सूरत (गुजरात) पर लगाए गए निदेशों की अवधि और छह महीनों के लिए बढ़ा दी है। इस प्रकार बैंक 2 नवंबर 2013 से 1 मई 2014 तक निदेशाधीन रहेगा। रूचि रखने वाले लोगों के अनुसरण के लिए संशोधित निदेश बैंक परिसर में प्रदर्शित किया गया है। रिज़र्व बैंक ने दि उधना नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, सूरत पर पहले 2 नवंबर 2010 को कारोबार की समाप्ति से निदेश लागू किए थे। इन निदेशों को अंतिम बार अप्रैल 2013 में संशोधित किया गया था। भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 (सहकारी समितियों पर यथालागू) की धारा 35ए की उप-धारा (1) में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए जनहित में सहकारी बैंकों पर निदेश जारी किए थे। ये निदेश समीक्षाधीन हैं। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/903 |