2021-22 की पहली तिमाही (Q1) के लिए सेवा और आधारभूत संरचना परिदृश्य का सर्वेक्षण - आरबीआई - Reserve Bank of India
2021-22 की पहली तिमाही (Q1) के लिए सेवा और आधारभूत संरचना परिदृश्य का सर्वेक्षण
आज भारतीय रिज़र्व बैंक ने सेवा और आधारभूत संरचना परिदृश्य (एसआइओएस) के तिमाही सर्वेक्षण के 29वें चक्र का परिणाम जारी किया। भविष्योन्मुखी सर्वेक्षण का संचालन 2014-15 की प्रथम तिमाही से किया जा रहा है जिसमें सेवा और आधारभूत संरचना क्षेत्रों में संलग्न भारतीय कंपनियों का गुणात्मक मूल्यांकन और उनकी अपेक्षाओं की कैपचरिंग मांग स्थितियों, मूल्य स्थितियों और अन्य कारोबार की शर्तों से संबंधित कारोबारी मानदंडों के एक सेट पर किया जाता है। सर्वेक्षण के इस चक्र में, जिसका संचालन अप्रैल- जून 20211 में किया गया था, 836 कंपनियों ने 2021-22 की प्रथम तिमाही के लिए अपना मूल्यांकन तथा 2021-22 की द्वितीय तिमाही के लिए अपनी अपेक्षाएं दीं। कोविड 19 महामारी के कारण व्याप्त अनिश्चितता की स्थिति को देखते हुए प्रमुख मानदंडों के आधार पर आगे की दो तिमाहियों और आगे तीन तिमाहियों के आउटलुक का मूल्यांकन करने के लिए सर्वेक्षण के इस चक्र में एक अतिरिक्त ब्लॉक सम्मिलित किया गया है। विशेष: क. सेवा क्षेत्र 2021-22 की प्रथम तिमाही के लिए मूल्यांकन
2021-22 की दूसरी तिमाही के लिए अपेक्षाएं
2021-22 की तीसरी तिमाही और 2021-22 की चौथी तिमाही के लिए अपेक्षाएं
ख. आधारभूत संरचना क्षेत्र 2021-22 की प्रथम तिमाही का मूल्यांकन
2021-22 की दूसरी तिमाही के लिए अपेक्षाएं
2021-22 की तीसरी और चौथी तिमाही के लिए अपेक्षाएं
Note: Please see the excel file for time series data. Services Sector
Infrastructure Sector
1 सर्वेक्षण के परिणाम उत्तरदाताओं के विचारों को दर्शाते हैं, जो जरूरी नहीं कि रिज़र्व बैंक द्वारा मान्यताप्राप्त हों। पिछले सर्वेक्षण चक्र के परिणाम बैंक की वेबसाइट पर 7 अप्रैल, 2021 को जारी किए गए थे। सर्वेक्षण का यह चक्र 22 अप्रैल 2021 को संचालित किया गया और 30 जून 2021 तक प्राप्त डेटा के साथ परिणामों का समेकन किया गया। 2 Net Response (NR) is the difference between the percentage of respondents reporting optimism and those reporting pessimism. It ranges between -100 to 100. Positive value indicates expansion/optimism and negative value indicates contraction/pessimism. In other words, NR = (I – D); where, I is the percentage response of ‘Increase/optimism’, D is the percentage response of ‘Decrease/pessimism’ and E is the percentage response as ‘no change/ equal’ (i.e., I+D+E=100). For example, increase in turnover is optimism whereas decrease in cost of inputs is optimism. |