सभी निर्णय एक समिति द्वारा किए जाते हैः भारतीय रिज़र्व बैंक - आरबीआई - Reserve Bank of India
सभी निर्णय एक समिति द्वारा किए जाते हैः भारतीय रिज़र्व बैंक
राइटर्स नामक न्यूज़ वायर एजेंसी द्वारा आज प्रकाशित की गई एक शरारतपूर्ण और मनगढ़ंत रिपोर्ट के संबंध में भारतीय रिज़र्व बैंक ने वक्तव्य में कहा है कि “इस रिपोर्ट का कोई आधार नहीं है”। रिज़र्व बैंक ने कहा है कि वास्तव में इस एजेंसी को किसी प्रकार का आभास नहीं है कि केंद्रीय बैंक में निर्णय किस प्रकार लिए जाते हैं और यह भी स्पष्ट किया है कि “मौद्रिक नीति से संबंधित सभी निर्णय आवक सूचना और आंकड़ों का उचित और गहन विश्लेषण करने तथा शामिल मुद्दों के सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद लिए जाते हैं। तत्पश्चात गवर्नर द्वारा मौद्रिक नीति के प्रभारी उप गवर्नर और कार्यपालक निदेशक के साथ गहन और निरंतर परामर्श करने के बाद एकमत से निर्णय किया जाता है”।
अल्पना किल्लावाला
प्रधान मुख्य महाप्रबंधक
संचार विभाग
भारतीय रिज़र्व बैंक
केंद्रीय कार्यालय
शहीद भगत सिंह मार्ग
मुंबई 400001
भारत
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: जनवरी 31, 2023
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: जनवरी 31, 2023