बैंकनोट संबंधी स्पष्टीकरण - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंकनोट संबंधी स्पष्टीकरण
17 जून 2023
बैंकनोट संबंधी स्पष्टीकरण
भारतीय रिज़र्व बैंक को मीडिया के कतिपय वर्गों में प्रसारित हो रही रिपोर्टों के बारे में पता चला है, जिसमें बैंकनोट प्रिंटिंग प्रेसों द्वारा मुद्रित बैंकनोटों के गायब होने का आरोप लगाया गया है। भारतीय रिज़र्व बैंक यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता है कि ये रिपोर्ट सही नहीं हैं।
ये रिपोर्ट, सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत प्रिंटिंग प्रेसों से एकत्र की गई जानकारी की गलत व्याख्या पर आधारित हैं। यह ध्यातव्य है कि प्रिंटिंग प्रेसों से भारतीय रिज़र्व बैंक को आपूर्ति किए जाने वाले सभी बैंक नोटों का लेखा-जोखा ठीक से रखा जाता है। इसके अलावा, यह भी सूचित किया जाता है कि प्रेसों में मुद्रित और भारतीय रिज़र्व बैंक को आपूर्ति किए गए बैंकनोटों के मिलान के लिए सुदृढ़ प्रणालियां मौजूद हैं, जिनमें बैंकनोटों के उत्पादन, भंडारण और वितरण की निगरानी के लिए प्रोटोकॉल शामिल हैं।
अतः, जनता से अनुरोध है कि वे ऐसे मामलों में समय-समय पर भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रकाशित सूचना पर विश्वास करें।
(योगेश दयाल)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/428
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: जनवरी 31, 2023
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: जनवरी 31, 2023