भारतीय रिज़र्व बैंक ने मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण के साथ मुद्रा स्वैप करार किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
129633115
07 अक्तूबर 2024
को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण के साथ मुद्रा स्वैप करार किया
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 7 अक्तूबर 2024 को नई दिल्ली में सार्क मुद्रा स्वैप ढांचा 2024-27 के अंतर्गत मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (एमएमए) के साथ मुद्रा स्वैप करार किया। उक्त करार के अंतर्गत,एमएमए, भारतीय रिज़र्व बैंक से अमेरिकी डॉलर/यूरो स्वैप विंडो के अंतर्गत 400 मिलियन अमेरीकी डॉलर तथा आईएनआर स्वैप विंडो के अंतर्गत 30 बिलियन आईएनआर की वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु पात्र है। यह करार 18 जून 2027 तक वैध रहेगा।
सार्क मुद्रा स्वैप ढांचा 15 नवंबर 2012 को लागू हुआ था, जिसका उद्देश्य अल्पकालिक विदेशी मुद्रा चलनिधि आवश्यकताओं या अल्पकालिक भुगतान संतुलन दबाव के लिए दीर्घकालिक व्यवस्था किए जाने तक वित्तपोषण की भरोसेमंद अवलंब (बैकस्टॉप) व्यवस्था प्रदान करना है।
(पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/1241 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?