सहायकों की भर्ती - पैनल वर्ष - 2023 - आरबीआई - Reserve Bank of India
सहायकों की भर्ती - पैनल वर्ष - 2023
भारतीय रिज़र्व बैंक, जिसे इसके बाद 'बैंक' कहा जाएगा, में पात्र उम्मीदवारों से ‘सहायक-2023' के 450 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इस पद के लिए चयन दो चरणों, अर्थात प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा, में आयोजित होने वाली देशव्यापी प्रतियोगी परीक्षा तथा उसके बाद भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी) के माध्यम से होगा। कृपया नोट करें कि उक्त विज्ञापन संबंधी शुद्धिपत्र, यदि हो, केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर प्रकाशित किया जाएगा। यह पूरा विज्ञापन बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर उपलब्ध है और इसे एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ / रोजगार समाचार में भी प्रकाशित किया जा रहा है। 1. उम्मीदवार पद हेतु अपनी पात्रता सुनिश्चित करें: आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे विज्ञापित पद के लिए निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। ऑनलाइन आवेदन में प्रस्तुत जानकारी के आधार पर बैंक पद के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवश्यक शुल्क/सूचना प्रभार (जहां भी लागू हो) देने पर परीक्षा में शामिल करेगा और उनकी पात्रता का निर्धारण केवल अंतिम चरण अर्थात दस्तावेज़ सत्यापन के समय ही करेगा। यदि किसी भी स्तर पर, यह पाया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन में प्रस्तुत कोई भी जानकारी असत्य/गलत है या यदि उम्मीदवार बैंक के अनुसार पद के लिए पात्रता मानदंड को पूरा नहीं करता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। ऐसे उम्मीदवार यदि पहले ही बैंक की सेवा में शामिल हो चुके होंगे तो उन्हें बिना किसी सूचना के बैंक की सेवाओं से हटाया जा सकता है। 2. आवेदन का माध्यम: उम्मीदवारों को केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रस्तुत करने का कोई अन्य तरीका उपलब्ध नहीं है। "ऑनलाइन आवेदन फॉर्म" भरने के लिए संक्षिप्त अनुदेश विस्तृत नोटिस के पैरा 8 में दिए गए हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। “सहायक के पद के लिए भर्ती-2023” 3. महत्वपूर्ण तारीखें:
*आरबीआई के पास परीक्षा की तारीखों में बदलाव का अधिकार सुरक्षित है। 4. सहायता सुविधा: फॉर्म भरने में, परीक्षा शुल्क का भुगतान या कॉल लैटर प्राप्त करने में समस्या होने पर http://cgrs.ibps.in/ लिंक पर सम्पर्क करें। याद रहे ई-मेल भेजते समय ई-मेल के विषय के बॉक्स में ‘Recruitment of Assistant-2023’ जरूर लिखें। 5. मोबाइल फोन और अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग प्रतिबंधित है: क. जहां परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है उस परिसर में मोबाइल फोन या संचार का कोई भी साधन लाने की अनुमति नहीं है। इन अनुदेशों का उल्लंघन किया जाता है तो अयोग्य ठहराये जाने के साथ-साथ भविष्य में परीक्षाओं में बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। ख. परीक्षा भवन में कैलकुलेटर का प्रयोग करने या इसे अपने पास रखने की अनुमति नहीं है। ग. उम्मीदवारों को उनके हित में सूचित किया जाता है कि परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल सहित अन्य कोई भी निषिद्ध वस्तु नहीं लाएं, क्योंकि इन वस्तुओं की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की जा सकती है। विस्तृत नोटिस 1. रिक्तियाँ: भारतीय रिज़र्व बैंक पात्र उम्मीदवारों से नीचे उल्लिखित पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है:
कोष्ठक () में दी गई रिक्तियाँ बैकलॉग दर्शाती हैं। *बैंक के पास आवश्यकतानुसार रिक्तियों की संख्या बढ़ाने/घटाने या रिक्तियों को न भरने का अधिकार है। (भोपाल में रायपुर के लिए 02 रिक्तियां शामिल हैं, चंडीगढ़ में शिमला के लिए 04 रिक्तियां शामिल हैं, गुवाहाटी में अगरतला के लिए 02, आइजोल के लिए 03, शिलांग के लिए 03, और इम्फाल के लिए 01 रिक्तियां शामिल हैं, कानपुर और लखनऊ में लखनऊ के लिए 15 और देहरादून के लिए 24 रिक्तियां शामिल हैं, कोलकाता में गंगटोक के लिए 03 रिक्तियां शामिल हैं, मुंबई में पुणे के लिए 01 और पणजी के लिए 05 और बेलापुर के लिए 06 रिक्तियां शामिल हैं, पटना में रांची के लिए 05 रिक्तियां शामिल हैं, चेन्नै में रिज़र्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय के लिए 01 रिक्ति शामिल है; तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में कोच्चि के लिए 03 रिक्तियां शामिल हैं।) संक्षेपाक्षर इस प्रकार हैं: अजा – अनुसूचित जाति, अजजा – अनुसूचित जनजाति, अपिव – अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, सामा./अना.– सामान्य/ अनारक्षित, पीडब्ल्यूबीडी –बेंचमार्क दिव्यांगजन, भू.पू.सै.–भूतपूर्व सैनिक, भू.पू.सै.-1–दिव्यांग भूतपूर्व सैनिक / सैन्य कार्रवाई में मृत सैनिकों के आश्रित, भू.पू.सै.-2–भूतपूर्व सैनिक (सामान्य) $ ओबीसी श्रेणी से संबंधित लेकिन ‘क्रीमी लेयर’ में आने वाले उम्मीदवार ओबीसी आरक्षण के लिए पात्र नहीं हैं। वे अपनी श्रेणी ‘सामान्य’ (सामा.) के रूप में दर्शाएँ। उक्त श्रेणी के तहत आरक्षण का दावा करने वाले ओबीसी उम्मीदवारों को वित्तीय वर्ष (एफवाई) 2022-23, 2021-22 और 2020-21 के लिए आय के आधार पर ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा और यह प्रमाणपत्र 01 अप्रैल 2023 को / उसके बाद जारी किया गया होना चाहिए (वित्तीय वर्ष 2022-23 के पूरा होने के बाद) लेकिन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख के बाद का नहीं होना चाहिए। पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख अर्थात 04 अक्तूबर 2023 से पहले उम्मीदवार के पास आरक्षण का लाभ उठाने के लिए अपने दावे के समर्थन में निर्धारित प्रारूप में अपेक्षित ओबीसी प्रमाणपत्र होना चाहिए। @आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए भर्ती में आरक्षण कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के दिनांक 31 जनवरी 2019 के कार्यालय ज्ञापन संख्या 36039/1/2019-Estt (Res) द्वारा अधिशासित है। अस्वीकरण: ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत आरक्षण का लाभ भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में सक्षम प्राधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जारी और वर्ष 2023-24 के लिए वैध "आय और संपत्ति प्रमाणपत्र" प्रस्तुत करने पर लिया जा सकता है। ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार यह नोट करें कि पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख अर्थात 04 अक्तूबर 2023 से पहले यदि उनके पास डीओपीटी के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार "आय और संपत्ति प्रमाणपत्र" नहीं है, तो ऐसे ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार केवल 'सामान्य (सामा.)' श्रेणी के तहत आवेदन करें। #'बेंचमार्क दिव्यांगजन के लिए आरक्षण' के संबंध में, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), भारत सरकार द्वारा जारी दिनांक 15 जनवरी 2018 के कार्यालय ज्ञापन संख्या 36035/02/2017- Estt (Res) के अनुसार दिव्यांगता की चार श्रेणियां निम्नानुसार हैं:
परिणाम को अंतिम रूप देते समय विभिन्न श्रेणियों के तहत आरक्षण प्रचलित सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार होगा। नोट: I. अजा/अजजा/अपिव/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए: क) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडबल्यूएस से संबंधित आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार अनारक्षित रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं, यदि रिक्तियों को उनके राज्य में उनकी श्रेणी के लिए आरक्षित नहीं किया गया है। तथापि, उन्हें अनारक्षित उम्मीदवारों के बराबर आयु और शैक्षिक योग्यता के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा। तथापि, वे शुल्क रियायत (यथा लागू) के पात्र होंगे लेकिन उन्हें लेकिन निर्दिष्ट सूचना शुल्क का भुगतान करना होगा। ख) अजा/अजजा/अपिव के रूप में आरक्षण मांगने वाले उम्मीदवारों को केवल निर्धारित प्रपत्र में ही भारत सरकार के तहत पदों पर नियुक्ति के लिए पदनामित प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा जिसमें उम्मीदवार की जाति, अधिनियम/आदेश जिसके तहत जाति को अजा/अजजा/अपिव के रूप में मान्यता दी गयी है और गाँव/कस्बा जिसका उम्मीदवार सामान्य रूप से निवासी है, का स्पष्ट रूप से उल्लेख होना चाहिए। उन्हें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके जाति/समुदाय प्रमाणपत्र में उनकी जाति/समुदाय का नाम और उसकी वर्तनी ठीक वैसी ही हो जैसी केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित की गयी है (केंद्रीय सूची में अपिव जातियों के रूप में भारत सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त अपिव श्रेणी की जातियों की सूची http://www.ncbc.nic.in साइट पर उपलब्ध है, अजजा श्रेणी के लिए प्रत्येक राज्य की जाति की सूची www.ncst.nic.in साइट पर उपलब्ध है अजा श्रेणी के लिए प्रत्येक राज्य की जाति की सूची http://www.socialjustice.nic.in साइट पर उपलब्ध है।) जाति प्रमाणपत्र में जाति के नाम में किसी अंतर की स्थिति में उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। ग) किसी उम्मीदवार के अपिव के दावे का निर्धारण उस राज्य (या राज्य के भाग) के संबंध में किया जाएगा जिससे उनके पिता मूल रूप से संबंध रखते हैं। जो उम्मीदवार एक राज्य (या राज्य के भाग) से दूसरे में माइग्रेट हुए हैं, उन्हें अपने पिता के मूल रूप से संबन्धित होने वाले राज्य के अपिव प्रमाणपत्र के आधार पर जारी अपिव प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। II. पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार: आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम, 2016 की धारा 34 के अंतर्गत बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्ति आरक्षण के लिए पात्र हैं। अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आरपीडब्लूडी अधिनियम, 2016 के अनुसार और भारत सरकार द्वारा इस संबंध में समय-समय पर जारी अनुदेशों के अनुसार निर्धारित दिव्यांगता प्रमाणपत्र देना होगा। i. दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिनांक 4 जनवरी 2021 के कार्यालय ज्ञापन संख्या 38-16/2020-डीडी-III के अनुसार, सहायक के पद के लिए कार्यात्मक आवश्यकताएं और बेंचमार्क दिव्यांगताओं की उपयुक्त श्रेणी निम्नानुसार हैं:
कार्यात्मक आवश्यकता उपयोग किए गए संक्षिप्ताक्षर: एस=बैठना, डबल्यू= चलना, एमएफ़= उँगलियों का उपयोग, आरडबल्यू= लिखना और पढ़ना, एसई= देखना, एच= सुनना, सी= संप्रेषण, श्रेणी हेतु उपयोग किए गए संक्षिप्ताक्षर: बी= नेत्रहीन, एलवी= कम दृष्टि, डी= बधिर, एचएच= ऊंचा या कम सुनाई देना, ओए= एक हाथ, ओएल= एक पैर, बीए=दोनों हाथ, बीएल=दोनों पैर, सीपी= सेरेब्रल पाल्सी, एलसी= ठीक हुआ कुष्ठ रोग, डीडबल्यू= बौनापन, एएवी=एसिड हमले से पीड़ित, एमडीवाई=मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, एएसडी=ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (एम=हल्का, एमओडी= मध्यम), आईडी=बौद्धिक दिव्यांगता, एसएलडी= सीखने की विशिष्ट अक्षमता, एमआई= मानसिक बीमारी, एमडी= कई दिव्यांगताएं, एसडी= रीढ़ की हड्डी विकृति, एसआई= रीढ़ की हड्डी की चोट ii. पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार किसी भी श्रेणी (अर्थात सामान्य/अजा/अजजा/अपिव/ईडब्ल्यूएस) से संबंधित हो सकते हैं। पीडब्ल्यूबीडी के लिए आरक्षण समानान्तर है और पदों के लिए कुल रिक्तियों के अंतर्गत ऐसी दिव्यांगता के लिए पहचान किए गए पदों के अधीन है। iii. पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी नवीनतम दिव्यांगता प्रमाणपत्र होना चाहिए, जैसा कि 'दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016' (आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम 2016) के तहत निर्धारित है। ऐसे प्रमाणपत्र का सत्यापन/पुनः सत्यापन बैंक/सक्षम प्राधिकारी द्वारा तय किए गए अनुसार किया जाएगा। iv. पीडब्ल्यूबीडी के लिए आरक्षित बैकलॉग रिक्तियों को संबंधित श्रेणी में बेंचमार्क दिव्यांगजन द्वारा भरा जाएगा। यदि उस श्रेणी का कोई उपयुक्त व्यक्ति उपलब्ध नहीं है, तो ऐसी बैकलॉग रिक्तियों को अन्य पात्र पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के बीच अदला-बदली द्वारा भरा जाएगा, बशर्ते कि ऐसी दिव्यांगता के लिए उपयुक्त पदों की पहचान ऊपर नोट II (i) में उल्लेख किए गए अनुसार की गई हो। v. पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों का शिथिल मानकों के साथ मूल्यांकन करने की दृष्टि से, ऑनलाइन परीक्षा में अनुभागीय कट-ऑफ अंक (जैसा कि बैंक द्वारा तय किया गया है) प्राप्त करने वाले पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को अधिकतम अंकों के 7 प्रतिशत (अधिसूचित रिक्तियों तक) अनुग्रह अंक दिए जाएंगे, जिन्हें उनके स्कोर में जोड़ा जाएगा। इसके बाद, ऐसे उम्मीदवारों को चयन/रिज़र्व सूची तैयार करने के लिए मेरिट के क्रम में उनकी संबंधित श्रेणियों (सामान्य/अजा/अजजा/अपिव/ईडब्ल्यूएस) में रखा जाएगा। vi. दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए दिशानिर्देश: दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की सामग्री को बड़े फ़ॉन्ट में देखने की सुविधा उपलब्ध होगी। दृष्टिबाधित उम्मीदवार (जो कम से कम 40% विकलांगता से पीड़ित हैं) परीक्षा की सामग्री को बड़े फ़ॉन्ट में देखने का विकल्प चुन सकते हैं और ऐसे सभी उम्मीदवार प्रत्येक घंटे के लिए 20 मिनट के प्रतिपूरक समय के लिए पात्र होंगे। vii. स्क्राइब का उपयोग और प्रतिपूरक समय (40% या अधिक दिव्यांगता): ऑनलाइन/लिखित परीक्षा के समय, केवल ऐसे पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों (जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या अधिक की है), जिन्हें गति के साथ और टाइपिंग/लिखने में शारीरिक कठिनाई है, को स्क्राइब की सेवा का उपयोग करने की सुविधा की अनुमति दी जाएगी। ऐसे सभी मामलों में जहां स्क्राइब का उपयोग किया जाता है, निम्नलिखित नियम लागू होंगे: क. उम्मीदवार को अपने खर्चे पर अपने स्क्राइब/लेखक की व्यवस्था करनी होगी। ख. परीक्षा के समय स्क्राइब के पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ उम्मीदवार और स्क्राइब दोनों को निर्धारित प्रारूप में एक उपयुक्त वचनपत्र देना होगा। ग. पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार, जिन्हें गति के साथ और टाइपिंग/लिखने की शारीरिक कठिनाई है, उन्हें परीक्षा के प्रति घंटे पर 20 मिनट के प्रतिपूरक समय की अनुमति दी जाएगी चाहे वे स्क्राइब की सुविधा का उपयोग कर रहे हों या नहीं। घ. कोई भी उम्मीदवार जो स्क्राइब का उपयोग कर रहा है, उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह उपर्युक्त दिशानिर्देशों के अनुसार परीक्षा में स्क्राइब का उपयोग करने के लिए पात्र है। पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार द्वारा उपर्युक्त दिशा-निर्देशों का उल्लंघन या वास्तविक तथ्यों को छुपाने पर बैंक उसकी उम्मीदवारी को रद्द करने के अलावा उम्मीदवार और स्क्राइब के खिलाफ कोई भी अन्य कार्रवाई कर सकता है जो बैंक उचित समझे। यदि उम्मीदवार पहले ही बैंक में जॉइन हो चुका है तो उसे बिना किसी नोटिस के बैंक की सेवा से हटाया जा सकता है। ङ. परीक्षा के दौरान, किसी भी स्तर पर, यदि यह पाया जाता है कि स्क्राइब स्वयं से प्रश्नों का उत्तर दे रहा है, तो ऐसे उम्मीदवार का परीक्षा सत्र समाप्त कर दिया जाएगा और उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। यदि टेस्ट एडनिस्ट्रेटर कर्मियों द्वारा परीक्षा के बाद यह सूचित किया जाता है कि स्क्राइब ने स्वयं से प्रश्नों का उत्तर दिया है तो स्क्राइब की सेवाओं का उपयोग करने वाले ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी भी रद्द कर दी जाएगी। viii. स्क्राइब का उपयोग और प्रतिपूरक समय (40% से कम दिव्यांगता वाले व्यक्ति): पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार (जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या अधिक की है) पर लागू अनुदेशों के अलावा, निम्नलिखित नियम आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम 2016 की धारा 2(एस) की परिभाषा के तहत कवर किए गए निर्दिष्ट दिव्यांगजनों और उक्त अधिनियम की धारा 2(आर) की परिभाषा के तहत कवर नहीं किए गए दिव्यांगजनों, अर्थात जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम और जिन्हें लिखने में कठिनाई है, के लिए लागू होंगे: क. स्क्राइब और/या प्रतिपूरक समय की सुविधा केवल उन्हें दी जाएगी जिन्हें लिखने में कठिनाई होती है और जो अनुलग्नक-I में प्रोफार्मा के अनुसार सरकारी स्वास्थ्य सेवा संस्थान के सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी इस आशय का एक प्रमाणपत्र प्रस्तुत करेंगे कि संबंधित व्यक्ति को लिखने में कठिनाई होती है और उसकी ओर से परीक्षा लिखने के लिए स्क्राइब आवश्यक है। ख. स्क्राइब की अर्हता परीक्षा देने वाले उम्मीदवार की अर्हता से एक कदम नीचे होनी चाहिए। स्वयं अपने स्क्राइब का विकल्प चुनने वाले व्यक्ति को अनुलग्नक-II में दिए गए प्रोफार्मा के अनुसार स्वयं अपने स्क्राइब का ब्यौरा प्रस्तुत करना होगा। III. भूतपूर्व सैनिक: i. केवल उन्हीं उम्मीदवारों को भूतपूर्व सैनिक माना जाएगा जो भारत सरकार, गृह मंत्रालय, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग के दिनांक 27 अक्तूबर 1986 की अधिसूचना संख्या 36034/5/85/Estt(SCT), 04 अक्तूबर 2012 की अधिसूचना संख्या 36034/1/2006-Estt.(Res.) द्वारा संशोधित और इसके बाद समय-समय पर यथासंशोधित, में निर्धारित परिभाषा की शर्तों को पूरा करते हैं। ii. दिव्यांग भूतपूर्व सैनिक: ऐसे भूतपूर्व सैनिक, जो संघ के सशस्त्र बलों में सेवा के दौरान शत्रु अथवा उपद्रवग्रस्त क्षेत्रों में सैन्य कार्रवाई के दौरान दिव्यांग हुए हों – उन्हें दिव्यांग भूतपूर्व सैनिक माना जाएगा। iii. सैन्य कार्रवाई में मृत सैनिक के आश्रित: निम्नलिखित सैन्य कार्रवाई में मारे गए सैनिकों के लिए यह माना जाएगा कि वे सैन्य सेवा के दौरान कार्रवाई में मारे गए (क) युद्ध, (ख) युद्ध जैसी सैन्य कार्रवाई या किसी अन्य देश या पाकिस्तान के साथ युद्ध विराम रेखा पर सीमा झड़प (ग) नागालैन्ड, मिजोरम आदि में विद्रोही हालात से निपटने में सशस्त्र विरोधियों से लड़ते हुए (घ) विदेशों में शांति सेना मिशन में सेवा के दौरान (ड.) बारूदी सुरंगें बिछाने और शत्रुओं की बारूदी सुरंगों को हटाने के अलावा सैन्य कार्रवाई पूरी होने के एक माह पहले और तीन माह बाद की अवधि के बीच बारूदी सुरंगों को हटाने की कार्रवाई के दौरान (च) वास्तविक सैन्य कार्रवाई या सरकार द्वारा निर्दिष्ट अवधि के दौरान शीत-दंश (छ) अर्ध-सैन्य बलों के भड़के हुए कार्मिकों से निपटने और (ज) श्रीलंका में भारतीय शांति सेना के मारे गए कार्मिक। iv. ऐसे उम्मीदवार जो सैन्य बलों से कार्यमुक्त/सेवानिवृत्त हुए हैं या जिनकी निर्धारित नियोजन अवधि (अर्थात एसपीई) 01.10.2024 को या उससे पहले पूरी होनी संभावित है, केवल वे ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। उनसे यह भी जरूरी होगा कि वे भारतीय रिज़र्व बैंक में कार्य-ग्रहण करते समय कार्यमुक्ति का पत्र और स्व-घोषणा पत्र प्रस्तुत करें कि वे भारत सरकार के नियमों के अनुसार भूतपूर्व सैनिक को प्राप्य लाभों के लिए पात्र हैं। ऐसे उम्मीदवार जो अपने नियोजन की आरंभिक अवधि पहले ही पूरी कर चुके हों और विस्तारित नियोजन के तहत सेवा में हों उन्हें उस आशय का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। ऊपर बताए गए उम्मीदवारों का यदि चयन हो जाता है तो उन्हें 01.10.2024 को या उससे पहले कार्यमुक्त होकर भारतीय रिज़र्व बैंक में कार्यभार ग्रहण करना होगा। ऐसे सभी उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाणपत्रों के फॉर्म अनुलग्नक-III में दिए गए हैं और ये प्रमाणपत्र रिज़र्व बैंक में प्रस्तुत करने होंगे। v. यदि कोई भूतपूर्व सैनिक पुन: रोजगार प्राप्त करने के लिए मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने के बाद सिविल साइड में सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुका है, तो सरकारी सेवा में पुन: रोजगार के प्रयोजन से उसका भूतपूर्व सैनिक दर्जा समाप्त हो जाता है। (डीओपीटी ओएम नं. 36034/27/84-Estt. (SCT) दिनांक 02 मई 1985) vi. सैन्य कार्रवाई में मृत-सैनिकों के आश्रित आरक्षण के पात्र होंगे। दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों और सैन्य कार्रवाई में मृत-सैनिकों के आश्रितों, दोनों के लिए कुल रिक्तियों में 4.5 प्रतिशत रिक्तियां आरक्षित हैं। नियुक्ति के मामले में पहली वरीयता- दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को दी जाएगी और दूसरी वरीयता- सैन्य कार्रवाई में मारे गए रक्षा कर्मी या अत्यधिक दिव्यांग हो चुके (रक्षा सेवाओं में कार्य के दौरान 50 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता) सैनिकों के आश्रितों को दी जाएगी। इस रियायत के प्रयोजन से सैनिक की विधवा, पुत्र, पुत्री या सैनिक के परिवार की मदद को सहमत उसके किसी निकट संबंधी को परिवार का सदस्य माना जाएगा। भूतपूर्व सैनिक/दिव्यांग हुए भूतपूर्व सैनिक को उच्चतम आयुसीमा और शैक्षणिक अर्हताओं में मिलने वाली रियायत सैन्य कार्रवाई में मृत सैनिकों और दिव्यांग हो चुके सैनिकों के आश्रितों को नहीं मिलेगी। vii. भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों का शिथिल मानकों के साथ मूल्यांकन करने की दृष्टि से, ऑनलाइन परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा में भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अर्हक अंकों में छूट दी गई है। ऐसे उम्मीदवार जो ऑनलाइन परीक्षा में शिथिल अनुभागीय कट-ऑफ अंक (जैसा कि बैंक द्वारा तय किया गया है) प्राप्त करते हैं, उन्हें अधिकतम अंकों के 7 प्रतिशत अनुग्रह अंक दिए जाएंगे, जो उनके अंकों में जोड़े जाएंगे। इसके बाद, सभी भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को उनकी संबंधित श्रेणियों (सामान्य/अजा/अजजा/अपिव /ईडब्ल्यूएस) में मेरिट के क्रम में रखा जाएगा ताकि चयन/रिज़र्व सूची तैयार की जा सके। viii. केंद्र सरकार के अधीन पुनः रोजगार प्राप्त भूतपूर्व सैनिकों के लिए लागू निम्नलिखित नियम ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने वाले भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए लागू होंगे (दिनांक 02 अप्रैल 1992 का डीओपीटी ओएम नं. 36034/6/90-Estt. (SCT)): जिन भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों ने केंद्र सरकार के अधीन समूह ‘ग’ और ‘घ’ में पहले ही रोजगार प्राप्त कर लिया है उन्हें केंद्र सरकार के अधीन उच्चतर ग्रेड या कैडर या समूह ‘ग’/‘घ’ में रोजगार प्राप्त करने के लिए भूतपूर्व सैनिकों के लिए निर्धारित आयु संबंधी छूट का लाभ दिया जाएगा। तथापि ऐसे उम्मीदवार केंद्र सरकार की सेवा में भूतपूर्व सैनिकों के लिए दूसरी बार आरक्षण के लाभ के लिए पात्र नहीं होंगे। 2. पात्रता की शर्तें: I. राष्ट्रीयता: उम्मीदवार को या तो: i. भारत का नागरिक होना चाहिए, अथवा ii. नेपाल की प्रजा, अथवा iii. भूटान की प्रजा, अथवा iv. ऐसा तिब्बती शरणार्थी जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आ गया हो, अथवा v. कोई भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों कीनिया, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, जायरे, इथियोपिया तथा विएतनाम से प्रव्रजन करके आया हो। परंतु यदि उम्मीदवार उक्त (ii) (iii) (iv) तथा (v) में से किसी वर्ग से हो तो उनके पक्ष में भारत सरकार द्वारा जारी किया गया पात्रता प्रमाणपत्र होना चाहिए। ऐसे उम्मीदवार को भी परीक्षा में प्रवेश दिया जा सकता है जिनके मामले में पात्रता प्रमाणपत्र आवश्यक हो किंतु भारत सरकार द्वारा उसके संबंध में पात्रता प्रमाणपत्र जारी किए जाने के बाद ही उसको नियुक्ति प्रस्ताव भेजा जा सकता है। II. आयु सीमा (01-09-2023 को): आयु 20 और 28 वर्ष के बीच हो। केवल वही उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे जिनका जन्म 02/09/1995 से पहले और 01/09/2003 के बाद (दोनों दिन शामिल हैं) नहीं हुआ हो। उच्चतर आयु सीमा में रियायत: उच्चतर आयु सीमा में निम्नानुसार रियायत दी जाएगी:
नोट: उक्त मदों या इनके साथ कोई और मद मिलाते हुए आयु-सीमा में संचयी छूट नहीं दी जाएगी। III. शैक्षणिक अर्हता (01-09-2023 को): i) किसी भी विषय में न्यूनतम सकल 50% अंकों (अजा/अजजा/पीडबल्यूबीडी उम्मीदवारों के मामले में उत्तीर्णांक) सहित स्नातक डिग्री और पीसी पर वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान। ii) भूतपूर्व सैनिक वर्ग (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को छोडकर) से संबंधित उम्मीदवारों को या तो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए या फिर सशस्त्र सैन्य बलों की मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए और रक्षा सेवाओं में वे न्यूनतम 15 वर्ष की सेवा कर चुके हों। iii) भर्ती करने वाले किसी कार्यालय विशेष में पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भर्ती करने वाले कार्यालय के राज्य/उस कार्यालय के तहत आने वाले राज्यों की भाषा में दक्षता (अर्थात भाषा को पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने का ज्ञान) होनी चाहिए। नोट: (1) पात्रता प्राप्त करने की तारीख विश्वविद्यालय / संस्थान द्वारा जारी किए गए अंक पत्र या अनंतिम प्रमाणपत्र पर प्रदर्शित तारीख होगी। यदि किसी विशेष परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय / संस्थान की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाता है, तो विश्वविद्यालय / संस्थान के उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र जिस पर वह तारीख दर्शायी गयी हो जिस दिन वेबसाइट पर परिणाम प्रकाशित किया गया था, उस तारीख को उत्तीर्ण करने की तारीख माना जाएगा। (2) प्रतिशत की गणना: प्रतिशत अंक उम्मीदवार द्वारा सभी विषयों में सभी सेमेस्टर (रों)/वर्ष (र्षों) में प्राप्त कुल अंकों द्वारा सभी विषयों के अधिकतम अंकों के कुल योग में भाग देते हुए निकाले जाएंगे चाहे कोई भी ऑनर्स / वैकल्पिक / अतिरिक्त वैकल्पिक विषय हों। यह उन विश्वविद्यालयों के लिए भी लागू होगा जहां क्लास/ग्रेड का निर्णय केवल ऑनर्स के अंकों के आधार पर किया जाता है। इस प्रकार प्राप्त प्रतिशत का अंश नजरअंदाज किया जाएगा अर्थात 49.99 प्रतिशत को 50 प्रतिशत से कम माना जाएगा। (3) कुछ विश्वविद्यालय/संस्थान/बोर्ड श्रेणी अथवा अंकों के प्रतिशत नहीं अपितु समग्र ग्रेड प्वाइंट प्रदान करते हैं (उदाहरण के लिए सीजीपीए/ओजीपीए/सीपीआई आदि)। यदि विश्वविद्यालय/संस्थान/बोर्ड द्वारा समग्र ग्रेड प्वाइंटों को अंकों के प्रतिशत में बदलने का मानदंड बताया जाता है तो उसे स्वीकार किया जाएगा। तथापि यदि विश्वविद्यालय/संस्थान/बोर्ड द्वारा डिग्री/उत्तीर्ण होने संबंधी प्रमाणपत्र में समग्र ग्रेड प्वाइंटों को अंकों के प्रतिशत में बदलने का मानदंड नहीं बताया जाता है तो अपरिभाषित मानदंड (मानदंडों) की गणना निम्नानुसार की जाएगी:
(4) जहां समग्र ग्रेड प्वाइंट (सीजीपीए/ओजीपीए/सीपीआई, आदि) 10 के अलावा अन्य किसी संख्या में से दिए गए हों तो इनका 10 में से सामान्यीकरण किया जाएगा तथा उसकी गणना उक्त नोट (3) के अनुसार की जाएगी। (5) अजा/अजजा/बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हताओं में उक्त छूट उपर्युक्त संबंधित राज्य/कार्यालय में रिक्तियों के आरक्षण के अधीन होगी। 3. चयन की योजना: चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी) के माध्यम से होगा। I. प्रारम्भिक परीक्षा (बहुविकल्पी):
II. मुख्य परीक्षा (बहुविकल्पी):
III. भाषा दक्षता परीक्षण (एलपीटी) - मुख्य ऑन-लाइन परीक्षा में अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को भाषा दक्षता परीक्षण (एलपीटी) देना होगा। भाषा दक्षता परीक्षण संबंधित राज्य की कार्यालयीन/ स्थानीय भाषा/भाषाओं में किया जाएगा जैसा कि अनुलग्नक-IV में दिया गया है। कार्यालयीन/ स्थानीय भाषा में दक्ष नहीं होने वाले उम्मीदवार को अयोग्य घोषित किया जाएगा। नोट: i. अंग्रेजी भाषा की परीक्षा के अलावा उक्त ऑनलाइन परीक्षा/परीक्षाएं द्विभाषी अर्थात अंग्रेजी और हिन्दी में होंगी। ii. उम्मीदवार को वस्तुनिष्ठ परीक्षा के प्रत्येक भाग में अलग से उत्तीर्ण होगा होगा। iii. मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। iv. वस्तुनिष्ठ परीक्षा (प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा) में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंक दिए जाएंगे। प्रत्येक गलत जवाब के लिए ¼ अंक काटा जाएगा। v. सभी उम्मीदवारों की सूची से प्रत्येक श्रेणी में बैंक द्वारा तय किए गए अनुसार पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को प्रारंभिक (उपलब्धता के आधार पर रिक्तियों की संख्या का लगभग 10 गुना), और मुख्य परीक्षा (उपलब्धता के आधार पर रिक्तियों की संख्या का लगभग 02 गुना) से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जो कुल प्राप्तांक के अवरोही क्रम में व्यवस्थित होगा। vi. परीक्षा के बारे में अन्य विस्तृत जानकारी सूचना के हैन्डआउट में दी जाएगी, उम्मीदवारों को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट से परीक्षा हेतु कॉल लैटर डाउनलोड करने के साथ यह हैन्डआउट भी डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। vii. ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर आरबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे। viii. यदि परीक्षा का आयोजन एक से अधिक सत्रों में किया जाता है तो विभिन्न सत्रों में प्रयुक्त अलग-अलग टेस्ट बैटरियों के कठिनाई स्तर में थोड़े से भी अंतर को समायोजित करने के लिए विभिन्न सत्रों में प्राप्त स्कोर को आईबीपीएस की मानक प्रक्रिया अपनाकर समीकृत किया जाएगा। अलग-अलग सत्रों (यदि आयोजित किया जाता है) में प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त 'संशोधित-स्कोर' को इक्विपरसेंटाइल विधि का उपयोग करके सामान्यीकृत किया जाएगा। ix. मुख्य परीक्षा में कुल प्राप्तांकों में पर्याप्त रूप से उच्च मैरिट पाने वाले उम्मीदवारों को पर्याप्त संख्या में भाषा दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, इस मैरिट(उपलब्धता के आधार पर रिक्तियों की संख्या का लगभग 02 गुना) का निर्धारण बैंक द्वारा निर्धारित रिक्तियों के संबंध में निर्णय के आधार पर होगा। x. एलपीटी अनिवार्य है। एलपीटी में उपस्थित होने से किसी भी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी, एलपीटी बैंक के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में कराया जाएगा। अंतिम चयन बैंक की आवश्यकता के अनुरूप उम्मीदवार के ऑनलाइन परीक्षा में प्रदर्शन, एलपीटी में अर्हता, मेडिकल फिटनेस, प्रमाणपत्रों के सत्यापन आदि के आधार पर होगा। इस संबंध में बैंक का निर्णय अंतिम होगा। xi. चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति बैंक के नियमानुसार उसके चिकित्सीय रूप से योग्य पाए जाने के अधीन होगी। xii. पहचान सत्यापन- बायोमेट्रिक डेटा कैप्चरिंग या अन्य मोड द्वारा बैंक के पास चयन के दौरान या उसके बाद किसी भी समय बायोमेट्रिक सत्यापन/सत्यापन के अन्य तरीके को करने का अधिकार सुरक्षित है। यदि कोई उम्मीदवार वास्तविक नहीं पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के अलावा, उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। तदनुसार, बैंक, विभिन्न चरणों में, उम्मीदवारों के सत्यापन/बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए डिजिटल प्रारूप में उम्मीदवारों के फोटो/अंगूठे के निशान/आईआरआईएस स्कैन को कैप्चर कर सकता है। उम्मीदवार यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका सही फोटो/अंगूठे का निशान/आईआरआईएस स्कैन विभिन्न चरणों में लिया गया है क्योंकि किसी भी विसंगति के कारण उनकी उम्मीदवारी को अस्वीकार कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे उन दिशानिर्देशों का पालन करें जो उन्हें उनके कॉल लैटर में दिए जाएंगे। यदि बैंक सत्यापन के प्रयोजन के लिए बायोमेट्रिक डेटा की कैप्चरिंग का उपयोग करने का निर्णय लेता है, तो उम्मीदवार को बायोमेट्रिक सत्यापन करवाने के समय उचित सावधानी बरतनी होगी। यदि अंगूठे का निशान / कैप्चर किया जाने वाला आईआरआईएस स्कैन को कोई नुकसान होता है / क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो उम्मीदवार तुरंत परीक्षा केंद्र पर संबंधित प्राधिकारी को सूचित करेगा। ऐसी किसी स्थिति में, उम्मीदवार द्वारा घोषणा किए जाने पर, प्राधिकारी कुछ वैकल्पिक प्रावधान करेंगे, बायोमेट्रिक डेटा सत्यापन के लिए उम्मीदवार की अन्य उंगलियों, पैर की उंगलियों आदि के निशान को कैप्चर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के बाद के चरण में, यदि बायोमेट्रिक डेटा ऑनलाइन परीक्षा केंद्र में लिए गए मूल बायोमेट्रिक डेटा से मेल नहीं खाता है, तो बैंक किसी भी शिकायत/पत्राचार पर विचार नहीं करेगा। बायोमेट्रिक डाटा की स्थिति (मिलान होता है या नहीं) के संबंध में इसके सत्यापन प्राधिकारी का निर्णय अंतिम तथा उम्मीदवारों पर बाध्यकारी होगा। 4. परीक्षा केंद्र: i. भारत में विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) का ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों की अनंतिम सूची अनुलग्नक V में दी गई है। ii. तथापि प्रतिक्रिया, प्रशासनिक सुलभता इत्यादि के परिप्रेक्ष्य में परीक्षा केन्द्रों को रद्द तथा/अथवा अन्य केन्द्रों को जोड़ने का अधिकार भारतीय रिज़र्व बैंक के पास सुरक्षित रहेगा। iii. उम्मीदवार को उस कार्यालय के अनुरूप परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा जिसके लिए उसने आवेदन किया है। तथापि, भारतीय रिज़र्व बैंक के पास यह अधिकार भी सुरक्षित रहेगा कि वह किसी उम्मीदवार को उसके द्वारा चयनित केन्द्र के अलावा कोई अन्य केन्द्र आबंटित करे तथा किसी उम्मीदवार को उस राज्य/संघ शासित प्रदेश से बाहर कोई परीक्षा केन्द्र (प्रारंभिक एवं मुख्य) आबंटित करे जहां की रिक्ति के लिए उसने आवेदन किया हो। iv. उम्मीदवार परीक्षा केन्द्र पर अपने जोख़िम तथा खर्च पर परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) के लिए उपस्थित होंगे और भारतीय रिज़र्व बैंक किसी भी प्रकार के हादसे अथवा हानि इत्यादि के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। v. परीक्षा केन्द्र (प्रारंभिक एवं मुख्य) बदलने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। vi. मुख्य परीक्षा के केंद्र सीमित होंगे। 5. सेवा की शर्तें / कैरियर संभावनाएं: i. वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को ₹20700 – 1200 (3) – 24300 – 1440 (4) - 30060 – 1920 (6) – 41580 – 2080 (2) – 45740 – 2370 (3) – 52850 – 2850 (1) – 55700 के वेतनमान में ₹20,700/- प्रति माह का आरंभिक मूल वेतन और समय-समय पर स्वीकार्य अन्य भत्ता दिया जाएगा। वर्तमान में सहायकों के लिए आरंभिक मासिक सकल परिलब्धियां (एचआरए को छोड़कर) लगभग ₹47,849/- होगी। ** यदि वे बैंक के आवास में नहीं रहते हैं तो उन्हें वेतन का 15% मकान किराया भत्ता अतिरिक्त रूप से दिया जाएगा। ii. परिलब्धियां: पात्रता के अनुसार उपलब्धता के आधार पर बैंक का आवास, अख़बार, ब्रीफकेस, पुस्तक अनुदान, आवास सज्जा के लिए भत्ते आदि। पात्रता के अनुसार ओपीडी इलाज/अस्पताल में रहकर इलाज कराने के लिए मेडिकल व्यय की प्रतिपूर्ति के साथ-साथ डिसपेंसरी सुविधा, ब्याज मुक्त त्यौहार अग्रिम, छुट्टी किराया रियायत। अपेक्षित न्यूनतम वर्षों की सेवा पूरी करने वाले नियमित कर्मचारियों के लिए रियायती ब्याज दर पर आवास ऋण और वैयक्तिक अग्रिम उपलब्ध होंगे। भर्ती कर लिए गए उम्मीदवारों को ग्रेच्युटी के अलावा निश्चित अभिदान वाली नई पेंशन योजना के तहत रखा जाएगा। iii. उच्चतर ग्रेड में पदोन्नति की पर्याप्त संभावनाएं हैं। iv. चयनित उम्मीदवारों को आरंभ में बैंक के उसी भर्ती अंचल में स्थित कार्यालय में पदस्थापित किया जाएगा, जिसमें उन्होंने आवेदन किया था। तथापि, प्रशासनिक जरूरतें होने पर उन्हें पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण अंचल कार्यालयों में स्थित समूहकृत एवं वर्गीकृत केंद्रों में स्थानांतरित किया जा सकता है जो इस प्रकार हैं: (i) पूर्व अंचल: कोलकाता (गंगटोक सहित), भुवनेश्वर, गुवाहाटी (शिलांग, अगरतला, आइज़ोल, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा सहित)), पटना (रांची सहित)। (ii) पश्चिम अंचल: अहमदाबाद, भोपाल (रायपुर सहित), मुंबई (बेलापुर, पुणे, पणजी सहित), नागपुर। (iii) उत्तर अंचल: चंडीगढ़ (शिमला सहित), जयपुर, जम्मू/श्रीनगर, कानपुर (लखनऊ और देहरादून सहित), नई दिल्ली। (iv) दक्षिण अंचल: बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम (कोच्चि सहित)। 6. परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण: अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ पीडबल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण हेतु दिशानिर्देश भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसरण में भारतीय रिज़र्व बैंक सीमित संख्या में अजा/अजजा/अपिव/पीडबल्यूबीडी उम्मीदवारों के के लिए परीक्षा पूर्व ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन कर सकता है। उक्त वर्गों के जो उम्मीदवार यह प्रशिक्षण लेने के इच्छुक हैं वे जिस केन्द्र से आवेदन कर रहे हैं वहीं पर भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से ईमेल के माध्यम से 06 अक्तूबर 2023 तक पत्राचार कर सकते हैं (अनुलग्नक – VI)। परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के बारे में संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा सूचित किया जाएगा। परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण हेतु आवेदनपत्र का प्रारूप अनुलग्नक – VII में दिया गया है। 7. परीक्षा शुल्क / सूचना प्रभार (लौटाया नहीं जाएगा): ऑनलाइन भुगतान किया जाए
* परीक्षा शुल्क / सूचना प्रभार के भुगतान हेतु बैंक/लेनदेन प्रभार का वहन उम्मीदवार द्वारा किया जाएगा। @ शुल्क/सूचना प्रभार में छूट भारतीय रिज़र्व बैंक के केवल उन्हीं कर्मचारियों (स्टाफ उम्मीदवारों) को दी जाएगी जो दिनांक 20 दिसंबर 2013 के परिपत्र केंका मासंप्रवि सं. जी-75/5599/05.01.01/2013-14 के साथ दिनांक 09 जून 2014 के परिपत्र केंका मासंप्रवि सं. जी132/17000/05.01.01/2013-14 के अनुसार बैंक द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को अलग से पूरा करते हैं। स्टाफ उम्मीदवार के रूप में उनकी स्थिति की जांच एलपीटी/ दस्तावेज़ सत्यापन के समय की जाएगी। यदि वे स्टाफ उम्मीदवार (उक्त संदर्भित मासंप्रवि परिपत्र के अनुसार) माने जाने के पात्र नहीं हैं तो उन्हें सूचित किया जाता है कि वे स्वयं को गैर-स्टाफ उम्मीदवार दर्शाएं तथा गैर-स्टाफ उम्मीदवारों के लिए लागू शुल्क/सूचना प्रभार का भुगतान करें। टिप्पणी I: निर्धारित शुल्क/सूचना प्रभार के बिना प्राप्त आवदेनों को तुरंत रद्द कर दिया जाएगा। टिप्पणी II: एक बार शुल्क/सूचना प्रभार का भुगतान किए जाने पर उसे किसी भी परिस्थिति में लौटाया नहीं जाएगा और न ही शुल्क को किसी अन्य परीक्षा अथवा चयन के लिए आरक्षित रखा जा सकेगा। टिप्पणी III: शुल्क/सूचना प्रभार का भुगतान केवल इस विज्ञापन में निर्धारित तरीके से ही किया जाना अपेक्षित है। 8. आवेदन प्रक्रिया के संबंध में अनुदेश: i. उम्मीदवार दिनांक 13 सितंबर 2023 - 04 अक्तूबर 2023 से केवल "सहायक के पद के लिए भर्ती – 2023" लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और आवेदन का कोई अन्य माध्यम स्वीकार्य नहीं होगा। ii. ऑनलाइन आवेदन के लिए पूर्व आवश्यकताएं: क) ऑनलाइन आवेदन से पहले उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने अपने फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन और अपलोड करने के लिए दिशानिर्देश में बतायी गयी आवश्यक विशेषताओं के अनुसार स्कैन कर लिए हैं। ख) उम्मीदवार आवेदन शुल्क/सूचना प्रभार का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आवश्यक विवरण/दस्तावेज तैयार रखें। ग) उम्मीदवार के पास एक वैध व्यक्तिगत ई-मेल आईडी होनी चाहिए, जिसे इस भर्ती प्रक्रिया के परिणामों की घोषणा तक सक्रिय रखा जाना चाहिए। रिज़र्व बैंक परीक्षा के लिए कॉल लैटर इत्यादि पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेजेगा। किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवार अपनी ई-मेल आईडी किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं करें/ किसी दूसरे व्यक्ति की ई-मेल आईडी का उल्लेख नहीं करें। यदि किसी उम्मीदवार के पास वैध व्यक्तिगत ई-मेल आईडी नहीं हो, तो उसे चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपनी नई ई-मेल आईडी बनाए तथा उस ईमेल एकाउंट को बरकरार रखे। iii. आवेदन प्रक्रिया: क) 01 सितंबर 2023 को पात्रता शर्तें पूरी करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले 'ऑनलाइन आवेदन' करने के लिए विज्ञापन पृष्ठ में "सहायक के पद के लिए भर्ती – 2023" यूआरएल पर क्लिक करना होगा। यह उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण पृष्ठ पर भेजेगा। ख) उम्मीदवारों को अपना मूल विवरण दर्ज करना होगा और दिए गए विनिर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और हस्तलिखित घोषणा अपलोड करनी होगी। ग) अपने आवेदन को रजिस्टर करने के लिए उम्मीदवार “Click here for New Registration” टैब पर क्लिक करें और अपना नाम, संपर्क हेतु जानकारी तथा ई-मेल आईडी भरें। इसके बाद सिस्टम द्वारा प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड तैयार करके स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। उम्मीदवार इस प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड को नोट करें। प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड की जानकारी देते हुए ईमेल और एक एसएमएस भी भेजा जाएगा। घ) यदि उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म एक बार में पूरा नहीं भर पा रहे हों तो वे पहले से भरे हुए डाटा को “SAVE AND NEXT” टैब पर क्लिक करते हुए सेव कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन को प्रस्तुत करने के पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपने ब्योरों को जांचने के लिए “SAVE AND NEXT” सुविधा का उपयोग करें और यदि आवश्यक हो तो उन्हें संशोधित करें। दृष्टिबाधित उम्मीदवार सावधानीपूर्वक आवेदन फॉर्म भरवाएं और अंतिम रूप से प्रस्तुत करने से पहले यह सुनिश्चित करने के लिए विवरणों को जांच लें/जांच करवा लें कि वे सही हैं। ङ) उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे स्वयं ऑनलाइन आवेदन में ध्यानपूर्वक ब्योरे भरें और इसकी जाँच करें क्योंकि COMPLETE REGISTRATION BUTTON पर क्लिक करने के बाद कोई परिवर्तन संभव/विचारणीय नहीं होगा। च) आवेदन में उम्मीदवार का या उसके पिता/पति का नाम इत्यादि सही प्रकार से भरा गया हो जैसा कि पहचान प्रमाण/प्रमाणपत्र/अंकपत्र में दिया गया है। इनमें किसी प्रकार का अंतर पाए जाने पर उम्मीदवारी निरस्त हो सकती है। छ) ‘Validate your details’ और ‘Save & Next’ बटन से अपने ब्योरे सत्यापित करें और आवेदन सेव कर लें। ज) फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर के लिए दिए गए दिशानिर्देशों में दिए गए विनिर्देशों के अनुसार अपना फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें। झ) आवेदन फॉर्म के अन्य ब्योरे भरने के लिए आगे बढ़ें। ञ) COMPLETE REGISTRATION से पहले Preview टैब क्लिक कर पूरे आवेदन फॉर्म का प्रीव्यू देखें और जाँचें। ट) यदि आवश्यक हो तो विवरण सुधार लें और यह जाँचने और सुनिश्चित करने के बाद ही “COMPLETE REGISTRATION’’ पर क्लिक करें कि आपके द्वारा अपलोड किया गया फोटोग्राफ, हस्ताक्षर तथा भरी गई अन्य जानकारी सही है। ठ) ‘Payment’ टैब पर क्लिक करें और भुगतान करें। ड) ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें। ढ) उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे ऑनलाइन आवेदन स्वयं सावधानीपूर्वक भरें। COMPLETE REGISTRATION बटन क्लिक करने के बाद कोई परिवर्तन संभव नहीं है। उम्मीदवार यह नोट करें कि ऑनलाइन आवेदन में भरा गया नाम परीक्षा के समय सत्यापन हेतु दिखाए गए फोटो पहचान प्रमाण में दिए गए नाम से पूर्णत: मेल खाना चाहिए। वे महिला उम्मीदवार जिन्होंने शादी के बाद अपना पहला / अंतिम / मध्य का नाम बदल दिया है वे इसका विशेष ध्यान रखें। दृष्टिबाधित उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में भरी गई जानकारी की जाँच करने/करवाने के लिए उत्तरदायी होंगे और COMPLETE REGISTRATION से पहले यह सुनिश्चित करने के लिए भी कि जानकारी सही है क्योंकि COMPLETE REGISTRATION के बाद कोई परिवर्तन संभव नहीं है। ण) कृपया नोट करें कि ऑनलाइन आवेदन में भरी गई सारी जानकारी जिसमें उम्मीदवार का नाम, वर्ग, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, परीक्षा केन्द्र इत्यादि सम्मिलित हैं, अंतिम मानी जाएगी और आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन प्रस्तुत कर देने के बाद इसमें कोई परिवर्तन स्वीकार्य नहीं होगा। अत: उम्मीदवारों से अनुरोध है कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अत्यंत सावधानीपूर्वक भरें क्योंकि विवरणों में परिवर्तन के लिए किसी प्रकार के पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन फार्म में गलत और अपूर्ण विवरण दिए जाने या आवेदन फॉर्म में अपेक्षित विवरण छूट जाने के परिणामस्वरूप उत्पन्न स्थितियों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक उत्तरदायी नहीं होगा। त) ऑनलाइन आवेदन, जो किसी भी रूप में अधूरा हो, जैसे कि बिना फोटोग्राफ और हस्ताक्षर के या ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपलोड की गई अपठनीय/अस्पष्ट फोटोग्राफ, मान्य नहीं माना जाएगा। थ) उम्मीदवारों को उनके अपने हित में सूचित किया जाता है कि वे अंतिम तारीख से काफी पहले ऑनलाइन आवेदन करें और शुल्क जमा करने के लिए अंतिम तारीख की प्रतीक्षा न करें, ताकि इंटरनेट पर भारी लोड/वेबसाइट जाम के कारण भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर लॉगऑन करने में डिस्कनैक्ट/अक्षम/असफल होने की संभावना से बच सकें। द) उक्त किसी भी कारण से अथवा भारतीय रिज़र्व बैंक के नियंत्रण से बाहर किसी भी कारण से उम्मीदवारों द्वारा अंतिम तारीख के भीतर उनके आवेदन नहीं प्रस्तुत कर पाने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। ध) कृपया नोट करें की उक्त प्रक्रिया ही आवेदन करने की वैध प्रक्रिया है। किसी भी अन्य माध्यम से आवेदन अथवा अधूरी प्रक्रिया स्वीकार नहीं की जाएगी और ऐसे आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे। न) आवेदन में भरी गई कोई भी सूचना/विवरण उम्मीदवार के लिए व्यक्तिगत रूप से बाध्यकारी होगी, तथा यदि बाद में पाया जाता है कि उसके द्वारा दी गई जानकारी/विवरण असत्य है तो वह न्यायिक कार्रवाई/सिविल कार्रवाई का/की भागी होगा/होगी। iv. भुगतान का माध्यम: उम्मीदवारों को अपेक्षित शुल्क/सूचना प्रभार का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से करना होगा: क) आवेदन फार्म पेमेंट गेटवे के साथ जुड़ा हुआ है और निम्नलिखित अनुदेशों का पालन करते हुए भुगतान प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। ख) डेबिट कार्ड (रूपे/वीजा/मास्टर कार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वैलेट के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। ग) ऑनलाइन आवेदन फार्म में अपने भुगतान की जानकारी सबमिट करने के बाद, कृपया सर्वर से सूचना की प्रतीक्षा करें। कृपया दोहरे भुगतान से बचने के लिए बैक अथवा रीफ्रैश बटन न दबाएं। घ) लेनदेन सफलतापूर्वक पूरा हो जाने पर एक ई-रसीद जेनरेट हो जाएगी। ङ) ‘ई-रसीद’ न तैयार होने का मतलब है कि भुगतान असफल रहा। असफल भुगतान पर उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे अपने प्रोविज़नल रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड से फिर लॉगिन करें और भुगतान की प्रक्रिया दुहराएं। च) उम्मीदवारों से अपेक्षा है कि वे इस ई-रसीद और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिन्टआउट निकाल लें। कृपया ध्यान रखें कि यदि यह जेनरेट नहीं हो रहा है तो हो सकता है कि आपका ऑनलाइन लेनदेन सफलतापूर्वक पूरा नहीं हुआ है। छ) क्रेडिट कार्ड प्रयोक्ताओं के लिए: सभी कीमतें भारतीय रुपए में अंकित हैं। यदि आप गैर-भारतीय क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर रहें हैं तो आपका बैंक विद्यमान विनिमय दर के अनुसार स्थानीय मुद्रा में परिवर्तन कर देगा। ज) आपके डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने लिए कृपया लेनदेन पूरा हो जाने पर अपनी ब्राउजर विंडो को बंद कर दें। झ) शुल्क के भुगतान के बाद शुल्क के विवरण सहित आवेदन फार्म का प्रिंट लेने की सुविधा उपलब्ध है। v. उम्मीदवारों के लिए सामान्य नियम/ अनुदेश क) उम्मीदवार केवल एक कार्यालय में रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं और जिस राज्य के कार्यालय के लिए आवेदन कर रहे हैं उसी राज्य के अंदर के ऑनलाइन परीक्षा (प्रारम्भिक और मुख्य) केंद्र का चयन करना होगा। उदाहराणार्थ - अहमदाबाद कार्यालय के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार केवल गुजरात से केंद्र का विकल्प चुन सकता है। एक से अधिक रजिस्ट्रेशन की स्थिति में केवल अंतिम रजिस्ट्रेशन मान्य होगा। ख) ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को किसी भी पते पर अपने आवेदन का प्रिन्टआउट या कोई प्रमाणपत्र या इनकी प्रतिलिपियां प्रस्तुत करने/भेजने की जरूरत नहीं है। आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर ही उनकी उम्मीदवारी पर विचार किया जाएगा। यदि किसी भी स्तर पर यह पाया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी असत्य/गलत है या रिज़र्व बैंक के अनुसार उम्मीदवार पात्रता के मानदंडों को पूरा नहीं करता/करती है तो उसकी उम्मीदवारी/नियुक्ति को रद्द/समाप्त कर दिया जाएगा। ग) सभी शैक्षणिक योग्यताएं भारत या विदेश के मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालयों/संस्थानों से प्राप्त होनी चाहिए। यदि अंकों के स्थान पर ग्रेड दिए गए हैं तो उम्मीदवारों को चाहिए कि वे ग्रेड का अंकीय समकक्ष स्पष्ट रूप से दर्शाएँ। घ) आवेदन के लिए पात्रता के बारे में सलाह देने के लिए उम्मीदवारों के किसी भी अनुरोध पर बैंक विचार नहीं करेगा। ङ) ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) हेतु कॉल लैटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रिज़र्व बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाना होगा। कॉल लैटर डाउनलोड करने की सूचना ई-मेल/एसएमएस द्वारा भी भेजी जाएगी। संबंधित लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार कॉल लैटर डाउनलोड करने का विंडो खोल सकेंगे। कॉल लैटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को (i) रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, (ii) पासवर्ड/जन्मतिथि का प्रयोग करना होगा। उम्मीदवार कॉल लैटर पर अपना आसानी से पहचानने योग्य नवीनतम फोटो चिपकाएं जो मुख्यत: वही फोटो हो जो रजिस्ट्रेशन के समय दिया गया था तथा परीक्षा केंद्र पर (i) कॉल लैटर (ii) नीचे दिए खंड (ङ) के अनुसार और कॉल-लैटर में दिए विनिर्देशों के अनुसार फोटो-युक्त पहचान का प्रमाण तथा मूल रूप में लाए हुए फोटो-युक्त पहचान प्रमाण की एक प्रतिलिपि साथ लाएं। च) परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) में बैठने के लिए उम्मीदवारों को अपने खर्च पर आना होगा। छ) देरी से आनेवाले उम्मीदवार अर्थात कॉल-लैटर में बताए गए रिपोर्टिंग समय के बाद परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) के लिए आने वाले उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कॉल-लैटर में दिया गया रिपोर्टिंग समय परीक्षा प्रारंभ होने के समय से पहले का समय है। यद्यपि परीक्षा की अवधि, प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1 घंटा और मुख्य परीक्षा के लिए 2 घंटे 15 मिनट है, तथापि उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर करीब-करीब 2-3 घंटे (लगभग) रुकना पड़ सकता है, जिसमें विभिन्न औपचारिकताओं जैसे विभिन्न अपेक्षित दस्तावेजों का सत्यापन करना तथा उन्हें प्राप्त करना, लॉग-इन करना, अनुदेश देना इत्यादि सम्मिलित है। ज) भाषा दक्षता परीक्षा / दस्तावेज़ सत्यापन के समय उम्मीदवारों को आयु/अर्हता/वर्ग आदि से संबंधित दस्तावेज बैंक को प्रस्तुत करने होंगे। जो उम्मीदवार अजा/अजजा/अपिव के तौर पर आरक्षण चाहते हैं उन्हें निर्धारित प्रोफार्मा में सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसमें उम्मीदवार की जाति, अधिनियम/आदेश जिसके तहत उम्मीदवार की जाति को अजा/अजजा/अपिव के तौर पर मान्यता दी गई है और गाँव/कस्बा जहाँ का उम्मीदवार मूल निवासी है, का स्पष्ट रूप से उल्लेख होना चाहिए। झ) अजा/अजजा/अपिव/पीडब्ल्यूबीडी/ईडब्ल्यूएस/भूतपूर्व सैनिकों के लिए उपलब्ध आरक्षण/छूट का लाभ चाहने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे निर्धारित पात्रता के अनुसार ऐसे आरक्षण/छूट के हकदार हैं। उनके पास अपने दावे के समर्थन में इस तरह के लाभों के लिए निर्धारित सभी आवश्यक प्रमाणपत्र भी निर्धारित प्रारूप में होने चाहिए। ये प्रमाणपत्र पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख के या उससे पहले के होने चाहिए। आयु में रियायत चाहने वाले उम्मीदवारों को एलपीटी / दस्तावेज़ सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाणपत्र(त्रों) की प्रतिलिपियाँ प्रस्तुत करनी होंगी। ञ) सरकारी क्षेत्र, सरकारी स्वामित्व वाले औद्योगिक उपक्रमों, सरकारी उपक्रमों/वित्तीय संस्थाओं/बैंकों, लोक उद्यम या ऐसे अन्य संगठनों में स्थायी या अस्थायी क्षमता में काम कर रहे या कैजुअल अथवा दैनिक आधार पर कर्मचारी से अलग कार्य-प्रभारित कर्मचारी के रूप में काम कर रहे सभी उम्मीदवार बैंक को अपना ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने से पहले अपने नियोक्ता (कार्यालय/विभाग प्रमुख) को इस भर्ती के लिए आवेदन के बारे में लिखित में सूचित करें। ऐसे संगठनों में काम कर रहे उम्मीदवारों से अपेक्षित है कि ऑनलाइन आवेदन करते समय वे यह वचनपत्र प्रस्तुत करें कि उन्होंने इस भर्ती के लिए आवेदन करने के बारे में अपने कार्यालय/विभाग प्रमुख को लिखित में सूचित कर दिया है। उम्मीदवार यह ध्यान दें कि यदि उनके नियोक्ता से बैंक को यह सूचना प्राप्त होती है कि उम्मीदवार को भर्ती के लिए आवेदन/परीक्षा में बैठने की अनुमति रोकी जाती है तो उनका आवेदन/उम्मीदवारी अस्वीकार/रद्द कर दिया जाएगा/दी जाएगी। ट) कार्यग्रहण के समय अनुशंसित उम्मीदवारों को अपने पीएसयू/सरकारी/अर्ध-सरकारी नियोक्ता से उचित डिस्चार्ज प्रमाणपत्र लाना होगा। ठ) परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) भवन में तथा एलपीटी के समय कॉल लैटर के साथ वर्तमान में वैध पहचान पत्र (जिस पर बिल्कुल वही नाम लिखा हो जो कॉल लैटर पर है) जैसे कि पैन कार्ड / पासपोर्ट/ स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड / बैंक की पासबुक फोटोग्राफ सहित/ आधिकारिक लैटरहेड पर किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र फोटोग्राफ सहित / आधिकारिक लैटरहेड पर किसी जनप्रतिनिधि द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र फोटोग्राफ सहित / किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/विश्वविद्यालय द्वारा जारी वैध नवीनतम पहचान पत्र/आधार कार्ड/ई-आधार कार्ड फोटोग्राफ के साथ / कर्मचारी आईडी/ बार-काउंसिल द्वारा जारी फोटोग्राफ सहित पहचान पत्र में से कोई एक मूल रूप में तथा उसकी प्रतिलिपि परीक्षक को सत्यापन हेतु प्रस्तुत की जाए। उम्मीदवार की पहचान को कॉल लैटर में दिए गए विवरण, उपस्थिति सूची तथा प्रस्तुत किए गए अपेक्षित दस्तावेज़ से सत्यापित किया जाएगा। यदि उम्मीदवार की पहचान संदिग्ध है तो उसे परीक्षा (प्रारंभिक और साथ ही मुख्य और एलपीटी) में बैठने नहीं दिया जाएगा। ड) राशन कार्ड और लर्नर्स ड्राइविंग लाइसेन्स पहचान प्रमाण के रूप में मान्य नहीं होंगे। ढ) उम्मीदवार को परीक्षा / एलपीटी देते समय क्रमश: परीक्षा कॉल लैटर तथा एलपीटी कॉल लैटर के साथ फोटो पहचान-पत्र प्रमाण मूल में तथा उसकी प्रति प्रस्तुत करनी होगी, जिसके बिना उन्हें परीक्षा/एलपीटी में नहीं बैठने दिया जाएगा। उम्मीदवार नोट करें कि कॉल लैटर पर प्रदर्शित नाम (जो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान दिया गया था) फोटो पहचान प्रमाण पर दिए नाम से पूरी तरह मेल खाना चाहिए। महिला उम्मीदवार जिन्होंने विवाह के बाद अपना पहला/ अंतिम/ मध्य नाम बदल लिया हो, वे इसका विशेष ध्यान रखें। यदि कॉल-लैटर में तथा फोटो पहचान प्रमाण में दिए गए नामों में कोई भी असमानता पाई गई तो उम्मीदवार को परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) में बैठने नहीं दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने अपना नाम बदल लिया है, उन्हें केवल तभी अनुमति दी जाएगी जब वे मूल गजट अधिसूचना/अपना मूल विवाह प्रमाण पत्र/शपथ पत्र मूल रूप में प्रस्तुत करेंगे। ण) उम्मीदवारों को उनके अपने हित में सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई भी असत्य, बनावटी अथवा जाली विवरण नहीं दें और न ही कोई महत्वपूर्ण जानकारी छिपाएं। त) यदि परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) / एलपीटी अथवा इसके बाद में चयन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार निम्नलिखित का दोषी है (पाया जाता है)– i. अनुचित तरीकों का प्रयोग करने या ii. किसी दूसरे का वेश धारण करने या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा वेश धारण करवाए जाने का या iii. परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) / एलपीटी हॉल में दुर्व्यवहार करना या किसी प्रयोजन के लिए परीक्षा(ओं) की विषय-वस्तु या उसकी किसी जानकारी को पूरा या उसके किसी भाग को किसी भी रूप में या किसी भी माध्यम से, मौखिक या लिखित, इलैक्ट्रॉनिक या मैकैनिकल माध्यम से प्रकट करने, प्रकाशित करने, पुन: प्रस्तुत करने, प्रसार करने, एकत्र करने या प्रसार और एकत्र करने में सहायता करने का या iv. चयन के लिए अपनी उम्मीदवारी के संबंध में किसी असंगत या अनुचित तरीके का सहारा लेने का या v. अपनी उम्मीदवारी के लिए किसी अनुचित तरीके से समर्थन लेने का, या vi. परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) / एलपीटी हॉल में मोबाइल फोन या संचार का कोई भी समान इलेक्ट्रोनिक साधन लाने का, ऐसे उम्मीदवार आपराधिक अभियोग के अलावा निम्नलिखित कार्रवाई के भागी होंगे:
थ) भारतीय रिज़र्व बैंक उम्मीदवारों के उत्तरों को परीक्षा में बैठे अन्य उम्मीदवारों के उत्तरों से मिलाते हुए विश्लेषण करेगा, ताकि सही और गलत जवाबों में एकरूपता के पैटर्न को पकड़ा जा सके। ऐसे विश्लेषण के आधार पर, यदि यह निष्कर्ष निकाला जाता है या पाया जाता है कि उत्तरों को शेयर किया गया है और प्राप्तांक असली/वैध नहीं हैं, तो भारतीय रिज़र्व बैंक को उसकी उम्मीदवारी रद्द करने का अधिकार होगा और ऐसे (अयोग्य) उम्मीदवारों का परिणाम रोक दिया जाएगा। द) किसी भी प्रकार की सिफारिश को अयोग्यता माना जाएगा। ध) रिज़र्व बैंक के साथ सभी पत्राचारों में, आवेदन प्रस्तुत करने के बाद प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और ‘कॉल लैटर’ में दिए गए रोल नंबर का उल्लेख अवश्य किया जाए। न) पात्रता, परीक्षाओं के आयोजन, एलपीटी, आकलन, ऑनलाइन परीक्षा और एलपीटी में न्यूनतम अर्हक मानकों के निर्धारण, रिक्तियों की संख्या और परिणामों को सूचित करने के बारे में बैंक का निर्णय अंतिम और उम्मीदवारों के लिए बाध्यकारी होगा, और इस बारे में किसी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा। ऩ) परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) के आयोजन में कुछ समस्याओं के होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता, इससे परीक्षा लेने और/अथवा परिणाम तैयार करने का कार्य प्रभावित हो सकता है। उस स्थिति में समस्या को सुधारने का भरसक प्रयास किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों को दूसरे केन्द्र पर भेजना या यदि जरूरी समझा गया तो परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) को फिर से आयोजित करना शामिल है। इस बारे में भारतीय रिज़र्व बैंक का निर्णय अंतिम होगा, जिन उम्मीदवारों को ये परिवर्तन स्वीकार नहीं होंगे वे इस परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) में अपनी उम्मीदवारी से वंचित रह जाएंगे। प) यदि परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) का आयोजन एक से अधिक सत्रों में किया जाता है तो विभिन्न सत्रों में प्रयुक्त अलग-अलग टेस्ट बैटरियों के कठिनाई स्तर में थोड़े से भी अंतर को समायोजित करने के लिए विभिन्न सत्रों में प्राप्त स्कोर को आईबीपीएस की मानक प्रक्रिया अपनाकर समीकृत किया जाएगा। अलग-अलग सत्रों (यदि आयोजित किया जाता है) में प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त 'संशोधित-स्कोर' को इक्विपरसेंटाइल विधि का उपयोग करके सामान्यीकृत किया जाएगा। किसी केन्द्र पर यदि नोड क्षमता कम है या किसी केंद्र पर या उम्मीदवार के लिए कोई तकनीकी व्यवधान आ जाता है, तो एक से अधिक सत्र आवश्यक हो सकते हैं। फ) जहां परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) का आयोजन किया जा रहा है उस परिसर में मोबाइल फोन, पेजर या संचार का कोई भी साधन लाने की अनुमति नहीं है। यदि इन अनुदेशों का उल्लंघन किया जाता है तो अयोग्य ठहराये जाने के साथ-साथ भविष्य में परीक्षाओं में बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। ब) उम्मीदवारों को परीक्षा भवन में कैलकुलेटर का प्रयोग करने या इसे अपने पास रखने की अनुमति नहीं है। भ) उम्मीदवारों को उनके हित में सूचित किया जाता है कि परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) केन्द्र पर मोबाइल फोन/पेजर सहित अन्य कोई भी निषिद्ध वस्तु नहीं लाएं, क्योंकि इन वस्तुओं की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की जा सकती है। म) रिज़र्व बैंक उम्मीदवारों को अंक तालिका नहीं देगा। तथापि, ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) के अंक अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद बैंक की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। य) इन पदों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (स्टाफ-उम्मीदवार) के वे कर्मचारी भी आवेदन कर सकेंगे, जो पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों। र) इस विज्ञापन और/या उसके जवाब में आवेदन से उत्पन्न होने वाले किसी भी दावे या विवाद के संबंध में कोई कानूनी कार्यवाही केवल मुंबई में ही शुरू की जा सकती है और केवल मुंबई में स्थित न्यायालयों /अधिकरणों/ फोरमों के एकल और एकमात्र अधिकार क्षेत्र में ही वाद/मुकदमे की जांच होगी। ऱ) उम्मीदवार का ऑनलाइन परीक्षा/एलपीटी में प्रवेश पूर्णतया अनंतिम है। उम्मीदवार को कॉल लैटर भेजा गया है, केवल इस तथ्य का आशय यह नहीं है कि उसकी उम्मीदवारी को रिज़र्व बैंक ने पूरी तरह से स्वीकार कर लिया है। ल) किसी भी स्तर पर यदि यह पता चलता है कि कोई उम्मीदवार पात्रता मानदंड पूरा नहीं करता/करती है और / या यह कि उसने कोई गलत / असत्य जानकारी प्रस्तुत की है या कोई महत्वपूर्ण तथ्य छिपाया है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। यदि इनमें से किसी कमी / कमियों का पता नियुक्ति के बाद चलता है तो उसकी सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं। पात्रता, लिखित परीक्षा का संचालन, अन्य परीक्षण और चयन से संबंधित सभी मामलों में बैंक के निर्णय अंतिम और सभी उम्मीदवारों पर बाध्यकारी होंगे। इस संबंध में बैंक द्वारा किसी अभ्यावेदन या पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा। ळ) उम्मीदवार द्वारा प्रदान की गई कोई भी जानकारी यदि असत्य पायी जाती है या विज्ञापन में उल्लिखित पात्रता मानदंडों के अनुरूप नहीं पायी जाती है तो पंजीकृत उम्मीदवार की उम्मीदवारी को भर्ती प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर या भर्ती या बैंक में कार्यभार संभालने के बाद भी रद्द किया जा सकता है। इसके अलावा, आवेदक केवल ऑनलाइन आवेदन करेंगे। किसी मैनुअल / पेपर आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम होगी और मूल दस्तावेज़ों के संदर्भ में पात्रता शर्तों के सत्यापन के अधीन होगी। स्क्रीनिंग और चयन उम्मीदवार द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर होगा। इसलिए यह आवश्यक है कि आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन में सटीक, पूर्ण और सही जानकारी प्रस्तुत करनी चाहिए। गलत या असत्य जानकारी प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार के मामले में, उसकी उम्मीदवारी को चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर अस्वीकार किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन में घोषित पत्राचार के पते, वर्ग के परिवर्तन के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। ऴ) उम्मीदवार को फोटो के स्थान पर फोटो और हस्ताक्षर के स्थान पर हस्ताक्षर अपलोड करना भी सुनिश्चित करना चाहिए। यदि फोटो के स्थान पर फोटो और हस्ताक्षर के स्थान पर हस्ताक्षर उचित रूप से अपलोड नहीं किए गए हैं तो उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। vi. फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन करने के लिए दिशानिर्देश ऑनलाइन आवेदन करने से पहले यह जरूरी है कि उम्मीदवार निम्न विनिर्देशों के अनुसार अपने फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई (डिजिटल) इमेज बना लें: फोटोग्राफ इमेज: (4.5 सेमी × 3.5 सेमी)
हस्ताक्षर, बाएं हाथ का अंगूठा (एलटी) और हस्तलिखित घोषणा की इमेज: • आवेदक सफेद कागज पर काली स्याही से हस्ताक्षर करें:
• आवेदक को सफेद कागज पर काली या नीली स्याही से अपने बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाना होगा:
• आवेदक को सफेद कागज पर काली स्याही से स्पष्ट रूप से अंग्रेजी में घोषणा लिखनी होगी:
• हस्तलिखित घोषणा के लिए पाठ निम्नानुसार है– “I, _______ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”
दस्तावेज़ों की स्कैनिंग:
दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवार को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और हस्तलिखित घोषणा अपलोड करने के लिए अलग-अलग लिंक प्रदान किए जाएंगे।
नोट: यदि आप अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान तथा हस्तलिखित घोषणा विनिर्दिष्ट किए अनुसार अपलोड नहीं करेंगे तो आपका ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत नहीं होगा। I. यदि फोटोग्राफ में आपका चेहरा अथवा हस्ताक्षर अथवा बाएं हाथ के अंगूठे का निशान अथवा हस्तलिखित घोषणा अस्पष्ट/धुंधली हो तो उम्मीदवार का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। II. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में फोटोग्राफ/ हस्ताक्षर/ बाएं हाथ के अंगूठे का निशान/ हस्तलिखित घोषणा अपलोड करने के बाद उम्मीदवार यह जांच लें कि इमेज स्पष्ट हैं तथा सही तरीके से अपलोड की गई हैं। यदि फोटोग्राफ अथवा हस्ताक्षर अथवा बाएं हाथ के अंगूठे का निशान अथवा हस्तलिखित घोषणा स्पष्ट रूप से दिखाई न दे तो उम्मीदवार आवेदन को एडिट करें तथा आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करने से पहले अपने फोटोग्राफ अथवा हस्ताक्षर पुन: अपलोड करें। III. उम्मीदवार यह भी सुनिश्चित करें कि फोटो के स्थान पर फोटो और हस्ताक्षर के स्थान पर हस्ताक्षर अपलोड किया गया है। यदि फोटो के स्थान पर फोटो और हस्ताक्षर के स्थान पर हस्ताक्षर उचित रूप से अपलोड नहीं किए गए हैं तो उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। IV. उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अपलोड किए जाने वाले फोटो और हस्ताक्षर अपेक्षित आकार के हैं और स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। V. यदि फोटो के स्थान पर फोटो अपलोड नहीं किया गया है तो परीक्षा में प्रवेश अस्वीकार / वंचित कर दिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार स्वयं जिम्मेदार होगा/होगी। VI. ऑनलाइन पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का सिस्टम से प्राप्त प्रिंटआउट निकाल लें। अस्वीकरण यदि भर्ती के किसी भी चरण में यह पता चलता है कि कोई उम्मीदवार पात्रता मानदंड/ मानकों को पूरा नहीं करता है और/या उसने कोई गलत/झूठी जानकारी दी है या किसी महत्वपूर्ण तथ्य को छुपाया है, परीक्षा के दौरान अनुचित व्यवहार में शामिल हुआ है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी। यदि नियुक्ति के बाद भी इनमें से कोई भी कमी पाई जाती है तो उसकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। पात्रता, ऑनलाइन/लिखित परीक्षा/परीक्षाओं के संचालन, अन्य परीक्षाओं और चयन से संबंधित सभी मामलों में बैंक का निर्णय अंतिम और सभी उम्मीदवारों के लिए बाध्यकारी होगा। इस संबंध में बैंक द्वारा किसी भी प्रतिनिधित्व या पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा। |