निदेशक के पद पर भर्ती, भारतीय बैंक प्रबंधन संस्थान (आईआईबीएम), गुवाहाटी - आरबीआई - Reserve Bank of India
निदेशक के पद पर भर्ती, भारतीय बैंक प्रबंधन संस्थान (आईआईबीएम), गुवाहाटी
भारतीय बैंक प्रबंधन संस्थान (आईआईबीएम) के निदेशक पद पर चयन हेतु गठित सर्च समिति अनुभवी बैंकरों एवं निपुण शिक्षाविद- प्रशासकों से आवेदन आमंत्रित करती है। यह नियुक्ति 3 वर्षों की अवधि के लिए होगी, जिसे 5 वर्षों की अवधि तक (अथवा 65 वर्ष की अधिवर्षिता की प्राप्ति तक, जो भी पहले हो) बढ़ाई जा सकती है। नियुक्ति के अन्य नियम एवं शर्तें और जीवनवृत्त का प्रारूप भारतीय रिजर्व बैंक (www.rbi.org.in), आईआईबीएम (http://iibm.ac.in) एवं आईबीए (www.iba.org.in) की वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापन में विस्तार से दी गई है। विस्तृत जीवनवृत्त (सिर्फ निर्धारित प्रारूप में) के साथ आवेदन 31 मई, 2018 या उससे पूर्व आईआईबीएम सर्च समिति, द्वारा कॉर्पोरेट कार्यनीति और बजट विभाग, केंद्रीय कार्यालय, भारतीय रिजर्व बैंक, मुख्य भवन, 2री मंजिल, शहीद भगत सिंह मार्ग, मुंबई 400001 को डाक अथवा ईमेल के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है। सर्च समिति को आमंत्रण द्वारा इस पद पर नियुक्ति का अधिकार प्राप्त है।
निदेशक, भारतीय बैंक प्रबंधन संस्थान (आईआईबीएम), गुवाहाटी की नियुक्ति
भारतीय बैंक प्रबंधन संस्थान (आईआईबीएम), जिसे पूर्व में नॉर्थ ईस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट (एनईआईबीएम) के नाम से जाना जाता था, गुवाहाटी में स्थित है। इसकी स्थापना बैंकिंग एवं वित्त क्षेत्रों में प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं परामर्श प्रदान करने के मूल उद्देश्य से की गई थी। यद्यपि शुरुआत में इसका गठन उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों को प्रशिक्षण, कौशल उन्नयन एवं विकास हेतु आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु किया गया था, अब यह अखिल-भारतीय स्तर के संस्थान के रूप में विकसित हो चुका है। वर्तमान में इसका उपयोग करने वाली संस्थाओं में बैंक, वित्तीय प्रतिष्ठान तथा सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र के अन्य उपक्रम शामिल है।
कार्य दायित्व: संस्थान को एक निदेशक की अपेक्षा है जो इसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में कार्य करें। निदेशक में देश के बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों के कर्मचारियों के प्रबंधकीय कौशल विकास एवं क्षमता निर्माण पर विशिष्ट ध्यान देते हुए आईआईबीएम को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान में बदलने की दृष्टि और क्षमता होनी चाहिए। उनके द्वारा संस्थान के काम-काज की सामान्य देखभाल की जाएगी एवं उसपर नियंत्रण रखा जाएगा तथा गवार्निंग बोर्ड के निर्णयों का कार्यान्वयन किया जाएगा। इस पद हेतु मुख्य अपेक्षाओं में, व्यक्ति में अद्वितीय नेतृत्व गुण, संस्थान निर्माण क्षमता तथा स्थानीय संस्थाओं, सरकारी एवं विकास एजेंसियों से नेटवर्किंग के द्वारा समस्याओं के अभिनव समाधान प्रस्तुत करने की क्षमता आदि शामिल है। उनमें स्टाफ तथा संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रशिक्षुओं एवं प्रतिभागियों को उत्साहित, प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने की क्षमता होनी चाहिए। इसके लिए अनुभवी बैंकर या निपुण शिक्षाविद-प्रशासक आदर्श उम्मीदवार होंगे।
वेतन और भत्ता: निदेशक का वेतन और भत्ते समान प्रकार के संस्थानों के सदृश्य और सर्वोत्तम व्यावसायिक चलन के अनुसार होंगे।
पात्रता मानदंड: आवेदक की आयु 1 जुलाई, 2018 को 50 वर्ष से कम एवं 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक को वर्तमान या पूर्व में कम से कम निम्नलिखित पदों में किसी एक कार्य का अनुभव होना चाहिए (i) नियामक संस्था में मुख्य महाप्रबंधक (प्राथमिक रूप से विभाग प्रमुख)/ सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों/अखिल भारतीय वित्तीय संस्थानों के कार्यपालक निदेशक/ भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक अथवा अन्य कोई समतुल्य पद (ii) किसी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में प्रोफेसर।
आवेदन करने का तरीका: विस्तृत जीवनवृत (संलग्न प्रारूप में) के साथ आवेदन ईमेल अथवा निम्नलिखित पते पर डाक द्वारा (31 मई, 2018 या उससे पूर्व) प्राप्त होने चाहिए:
आईआईबीएम सर्च समिति
द्वारा कॉर्पोरेट कार्यनीति और बजट विभाग
केंद्रीय कार्यालय
भारतीय रिजर्व बैंक
मुख्य भवन, 2रीं मंजिल
शहीद भगत सिंह मार्ग
मुंबई 400001.
ईमेल की विषय लाइन/ आवेदन के लिफाफे पर पद का नाम यथा “आईआईबीएम, गुवाहाटी के निदेशक पद हेतु आवेदन” लिखा जाना चाहिए।
समिति को आमंत्रण द्वारा इस पद पर नियुक्ति का भी अधिकार प्राप्त है।