RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

49576452

सहायक प्रबंधक (राजभाषा) हेतु सूचीबद्ध किए गए उम्मीदवारों के पंजीकरण क्रमांक – पैनल वर्ष 2018 – साक्षात्कार

गैर-सीएसजी पद - पैनल वर्ष 2018/2019 के लिए संशोधित समय सारणी (संभावित) - साक्षात्कार

गैर सीएसजी पद – पैनल वर्ष 2018/2019 – साक्षात्कार की आगे बढ़ाई गई तारीखें

सहायक प्रबन्धक (राजभाषा) के लिए संशोधित तारीखें (अनुमानित) – पैनल वर्ष 2018 –साक्षात्कार

(विज्ञापन संख्या 2ए/ 2019-20, दिनांक दिसंबर 27, 2019)

विज्ञापन संख्या 2ए/ 2019-20 की विस्तृत सूचना के पैरा 4(सी) के अनुसार निम्नलिखित उम्मीदवारों ने फरवरी 15, 2020 को आयोजित लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और उन्हें नीचे दी गई अनुमानित तारीखों के अनुसार साक्षात्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया है। सूचीबद्ध उम्मीदवारों को साक्षात्कार संबंधी पत्र अलग से ई-मेल द्वारा प्रेषित किए जाएंगे।

क्र.सं. रोल नंबर पंजीयन संख्या साक्षात्कार की
तारीख और समय
स्थान
1 2410000072 700006 अगस्त 3-4, 2020
समय : 09:00 प्रातः
नई दिल्ली – स्थान की जानकारी यथासमय सूचित की जाएगी
2 1610000039 700096
3 1610000044 700255
4 2610000019 700422
5 2510000039 700774
6 2510000041 701165
7 2010000065 701805
8 1510000102 701848
9 1310000051 701934
10 1610000029 703081
11 1610000025 703307
12 1710000024 703531
13 1510000189 704149
14 1110000033 704369
15 2410000046 704450
16 2710000144 704673
17 2710000265 705309
18 2710000113 705597
19 1110000027 706054
20 2010000039 706110
21 1310000049 706318
22 1510000196 706327
23 2910000028 706393
24 2710000299 706617
25 2710000094 707115
26 2410000035 707407
27 1510000140 707640

नोट I : सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण राष्ट्रीय स्तर के सम्पूर्ण बंद की वर्तमान परिस्थितियों के कारण भर्ती के लिए साक्षात्कार की उक्त तारीखें अनुमानित हैं और राज्य सरकार द्वारा तय क्वारंटाईन दिशानिर्देशों के अंतर्गत दी गई छूट के अधीन हैं। बोर्ड के नियंत्रण से परे किन्हीं कारणों से साक्षात्कार की तारीख/खों में होने वाले बदलाव के मामले में नई तारीख/खें उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाईट पर सूचित की जाएंगी। सूचीबद्ध उम्मीदवारों को अतः सूचित किया जाता है कि वे आगामी विस्तृत तथा अद्यतन जानकारी के लिए बैंक की वेबसाईट https://www.rbi.org.in नियमित रूप से देखते रहें।

नोट II: कृपया विज्ञापन संख्या 2A/2019-20 की विस्तृत सूचना का प्रमुख निर्देशों संबंधी पैरा 1(i) तथा पैरा 14(ड) देखें जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि :

पैरा 1(i) – “आवेदन करने से पहले उम्मीदवार सुनिश्चित करें कि वे विज्ञापित पदों के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड इसके बाद इसे ‘बोर्ड’ कहा जाएगा, अपेक्षित शुल्क/सूचना प्रभारों (जहां कहीं भी लागू हो) के साथ पद के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर परीक्षा में प्रवेश देगा तथा उनकी पात्रता का निर्धारण केवल अंतिम स्तर अर्थात् साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने के समय ही करेगा। यदि उस स्तर पर यह पाया गया कि ऑनलाइन आवेदन में दी गई कोई भी जानकारी झूठी/गलत है या बोर्ड के अनुसार उम्मीदवार पद के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता/करती है तो उसका/उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी तथा उन्हें साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा यदि वे पहले से बैंक में सेवारत है तो उसे बिना नोटिस दिए सेवा से हटाया जा सकता है।”

पैरा 14(ड) - “ पात्रता, परीक्षा के संचालन, साक्षात्कार, मूल्यांकन, रिक्तियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए दोनों परीक्षाओं तथा साक्षात्कार में न्यूनतम अर्हता मानक निर्धारित करने और परिणामों की सूचना देने से संबंधित सभी मामलों में बोर्ड का निर्णय अंतिम तथा उम्मीदवारों के लिए बाध्यकारी होगा तथा इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा।”

तदनुसार, कृपया सभी चयनित उम्मीदवार अपनी जन्म तिथि, शैक्षणिक अर्हता (मैट्रिकुलेशन/ एसएससी परीक्षा से आगे) - सभी वर्षों/सत्रों का अंक पत्रक तथा उत्तीर्ण होने/डिग्री का प्रमाणपत्र, निर्धारित प्रारूप में जाति प्रमाणपत्र (यदि अजा/अजजा वर्ग हो), अन्य पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाणपत्र (दिसंबर 1, 2018 को या उसके बाद जारी किया गया), अन्य पिछड़ा वर्ग घोषणा-पत्र, दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवार हों) तथा बायोडाटा (मूल रूप से भरकर स्कैन किया गया) की स्कैन प्रतियाँ जुलाई 10, 2020 तक ई-मेल द्वारा rbisb@rbi.org.in पर भेजें।

सभी उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि वे साक्ष्यांकन फार्म (Attestation Form) की 5 प्रतियां (सभी मूल रूप में) हस्ताक्षरित फोटो चिपकाकर साक्षात्कार के दिन प्रस्तुत करने के लिए तैयार रखें।

नोट III: पात्र उम्मीदवारों के उक्त भर्ती परीक्षा तथा साक्षात्कार के अंको की अंक तालिका सहित चरण-वार कट-ऑफ अंक केवल अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही अपलोड किए जाएंगे। उक्त भर्ती के संबंध में सूचना का अधिकार से संबंधित आवेदनों के उत्तर भी उक्त पदों के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही दिए जाएंगे।

दावा अस्वीकरण : उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में अत्यंत सावधानी बरती गई है फिर भी बोर्ड असावधानीवश हुई गलती, यदि कोई हो, को सुधार सकता है।

Caution

सावधानी

यह भारतीय रिज़र्व बैंक के ध्यान में आया है कि कुछ धोखेबाज बैंक में नौकरी प्रदान करने के लिए झूठे वादा कर रहे हैं, वे नकली डोमेन का उपयोग करके ईमेल के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेटर भेज रहे हैं, जो भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित नहीं हैं, लेकिन ये आरबीआई, रिज़र्वबैंक आदि जैसे शब्दों के उपयोग से संबंधित समान हो सकते हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि बैंक द्वारा भरी गई विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती का विज्ञापन हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है. इसके अलावा, भर्ती से संबंधित सभी विवरण जैसे कॉल लेटर, इंटरव्यू शिड्यूल, अंतिम परिणाम आदि केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in पर प्रकाशित किए जाते हैं. इसे देखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक सार्वजनिक सदस्यों को बैंक में नौकरी का आशा करने वाले धोखेबाजों द्वारा जारी नकली नियुक्ति पत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करता है. अन्य स्रोतों से किसी भी विज्ञापन/संचार को वेबसाइट से प्रामाणिकता के लिए सत्यापित किया जाना चाहिए.

Web Content Display (Global)

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?