परिणाम - भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई में प्रति घण्टे के निश्चित पारिश्रमिक पर संविदा के आधार पर चिकित्सा परामर्शदाता की नियुक्ति - आरबीआई - Reserve Bank of India
परिणाम - भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई में प्रति घण्टे के निश्चित पारिश्रमिक पर संविदा के आधार पर चिकित्सा परामर्शदाता की नियुक्ति
(बैंक की वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञापन दिनांक 11 अप्रैल 2022)
सूची में शामिल करने के लिए (Empanelment) अनंतिम रूप से उपयुक्त पाए गए उम्मीदवारों के नाम:
1. डॉ. महेंद्र नानालाल सांघवी
2. डॉ. बीना दीपक मूलचंदानी
3. डॉ. वैभव पद्माकर शिरवाड़कर
4. डॉ. संगीता शामराव बावनकर
5. डॉ. प्रजाक्त शशिकांत ठाकूर
6. डॉ. योगेश लालचन्द जाधव
7. डॉ. तोडकरी ओंकार शिरीष
8. डॉ. मनीषा रवि चवाण
कृपया ध्यान दें कि यह सूची अनंतिम है, उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सूचीबद्ध चिकित्सकीय रूप से फिट पाए जाने और 11 अप्रैल 2022 के विज्ञापन में निर्धारित नियमों और शर्तों और आचार संहिता की स्वीकृति के अधीन किया जाएगा। सूची में शामिल करने के लिए प्रक्रिया से संबंधित सभी मामलों में बैंक का निर्णय अंतिम और उम्मीदवारों के लिए बाध्यकारी होगा।
कृपया ध्यान दें कि यह परिणाम बॉम्बे उच्च न्यायालय के समक्ष रिट याचिका संख्या 2045 वर्ष 2022, डॉ सुधा हर्षद बिनीवाले बनाम भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्णय के अधीन है।
अस्वीकरण : यद्यपि परिणाम तैयार करते समय अत्यधिक सावधानी बरती गई है, बैंक अनजाने में हुई त्रुटियों, यदि कोई हो, को सुधारने का अधिकार सुरक्षित रखता है।