241452
दिनांक: नवंबर 01, 2013
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट (एनआईबीएम), पुणे - निदेशक का चयन
एनआईबीएम में निदेशक के पद हेतु समाचारपत्रों में और एनआईबीएम / रिज़र्व बैंक / आईबीए की वेबसाइटों पर 16 सितम्बर 2013 को दिए गए विज्ञापन के संबंध में, इस प्रयोजन के लिए गठित सर्च समिति ने 23 और 24 अक्तूबर 2013 को चुनिंदा उम्मीदवारों के लिए परिचर्चा का अयोजन किया। सर्च समिति की संस्तुति के अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने एनआईबीएम के निदेशक के पद हेतु श्री अचिंतन भट्टाचार्य (वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव) के चयन का अनुमोदन किया है। |
क्या यह पेज उपयोगी था?