RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

Executive Directors Banner

श्रीमती चारुलता एस कर

कार्यपालक निदेशक

text_image

श्रीमती चारूलता एस. कर

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 जुलाई 2024 से श्रीमती चारुलता एस कर को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया।  

कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्रीमती कर मानव संसाधन प्रबंध विभाग में प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थीं।

श्रीमती कर को रिज़र्व बैंक में भुगतान एवं निपटान प्रणाली, सूचना प्रौद्योगिकी, सरकारी बैंकिंग, आंतरिक लेखा और मानव संसाधन प्रबंध के क्षेत्रों में कार्य करने का तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने बीआईएस के कई कार्य दल में रिज़र्व बैंक का प्रतिनिधित्व किया है और अन्य आंतरिक और बाह्य समितियों के सदस्य के रूप में कार्य किया है।

कार्यपालक निदेशक के रूप में श्रीमती कर 1. संचार विभाग, 2. मानव संसाधन प्रबंध विभाग, 3. सूचना का अधिकार (प्रथम अपीलीय प्राधिकरण) का कार्यभार संभालेंगी।

श्रीमती कर मुंबई विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातकोत्तर हैं और उन्होंने ट्रेजरी एवं विदेशी मुद्रा प्रबंधन में डिप्लोमा किया है। वे आईआईबीएफ़ की प्रमाणित एसोसिएट भी हैं।

संपर्क की जानकारी

संपर्क विवरण

  • भारतीय रिज़र्व बैंक
    20वीं मंजिल, केंद्रीय कार्यालय भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग
    मुंबई-400 001
  • icon-phone

    +91-22-22630699

  • contact-us-email

    edcsk[at]rbi[dot]org[dot]in

कार्यकारी निदेशक के अधीन विभाग श्रीमती चारूलता एस. कर

श्रीमती चारूलता एस. कर, कार्यपालक निदेशक के विभाग

असेट प्रकाशक

पिछले कार्यपालक निदेशकों की सूची

govor_main_img

श्री एस.सी. मुर्मू

कार्यकाल :
    1 नवंबर 2019 - 8 अक्‍तूबर 2025
govor_main_img

डॉ. राजीव रंजन

कार्यकाल :

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 02 मई 2022 से डॉ. राजीव रंजन को कार्यपालक निदेशक (का.नि.) के रूप में नियुक्त किया है।

कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, डॉ रंजन मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी परामर्शदाता और मौद्रिक नीति समिति के सचिव के रूप में कार्यरत थे।

डॉ. रंजन को मौद्रिक नीति, राजकोषीय नीति, वस्तु क्षेत्र, बाह्य क्षेत्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों सहित समष्टि आर्थिक नीति और अनुसंधान में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने मौद्रिक नीति विभाग, आर्थिक नीति और अनुसंधान विभाग, बाह्य निवेश और परिचालन विभाग तथा अंतर्राष्ट्रीय विभाग सहित आरबीआई के विभिन्न विभागों में काम किया है। उन्होंने तीन वर्ष तक सेंट्रल बैंक ऑफ ओमान में आर्थिक नीति विशेषज्ञ के रूप में कार्य किया।

कार्यपालक निदेशक के रूप में, डॉ. रंजन मौद्रिक नीति विभाग (एमपीडी) का कार्यभार संभालेंगे।

डॉ. रंजन मौद्रिक नीति समिति के पदेन सदस्य के रूप में भी कार्य करेंगे।

डॉ. रंजन ने मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएच.डी. और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है।

govor_main_img

श्री जयन्त कुमार दाश

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 12 अक्तूबर 2020 से श्री जयन्त कुमार दाश को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया।

कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्री जयन्त कुमार दाश पर्यवेक्षण विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।

श्री दाश ने तीन दशकों की अवधि में भारतीय रिज़र्व बैंक में मुद्रा और ऋण प्रबंधन, निक्षेप बीमा और बैंकिंग/गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण क्षेत्रों में कार्य किया है।

कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री दाश विनियमन II विभाग का कामकाज संभालेंगे।

श्री दाश के पास उन्नत प्रबंधन, राजकोष प्रबंधन, धोखाधड़ी अन्वेषण, डेटा एनालिटिक्स, साइबर कानून और वित्तीय भ्रष्टाचार से निपटने में व्यवसायी योग्यता के अलावा अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर मास्टर डिग्री भी है।

govor_main_img

श्री मनीष कपूर

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 3 अक्तूबर 2023 से श्री मनीष कपूर को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया।

कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्री कपूर मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी परामर्शदाता और मौद्रिक नीति समिति के सचिव थे।

भारतीय रिज़र्व बैंक में लगभग तीन दशकों की अवधि के दौरान, श्री कपूर ने भारतीय रिज़र्व बैंक में आर्थिक नीति और अनुसंधान विभाग तथा मौद्रिक नीति विभाग में समष्टि आर्थिक और नीति अनुसंधान तथा मौद्रिक नीति के क्षेत्रों में कार्य किया है। उन्होंने 2012-15 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यपालक निदेशक के परामर्शदाता के रूप में भी कार्य किया है।

कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री कपूर आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग का कामकाज संभालेंगे।

श्री मुनीश कपूर के पास अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री है और वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित एसोसिएट (सीएआईआईबी) हैं।

govor_main_img

डॉ. ओ.पी. मल्ल

कार्यकाल :
    Jun 01, 2020 - Feb 28, 2025

Related Links

असेट प्रकाशक

असेट प्रकाशक

असेट प्रकाशक

असेट प्रकाशक

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

हमारा ऐप इंस्टॉल करने के लिए QR कोड स्कैन करें