पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
ईटानगर
महाप्रबंधक (प्रभारी-अधिकारी)
:
श्री अभिजीत मजूमदार
कार्यालय के क्षेत्राधिकार में संपूर्ण अरुणाचल प्रदेश राज्य आता है।
-
एपीएफसीएल बिल्डिंग एपीएफसीएल बिल्डिंग, केंद्रीय विद्यालय- 2 के पास, चिंपू, ईटानगर - 791113 अरुणाचल प्रदेश
-
+91-360-2203136
-
oicitanagar[at]rbi[dot]org[dot]in
प्रोफाइल
ईटानगर उप-कार्यालय का उद्घाटन 20 अक्टूबर 2023 को उप-गवर्नर डॉ. माइकल देबब्रत पात्रा द्वारा किया गया। वर्तमान में कार्यालय एपीएफसीएल बिल्डिंग, केंद्रीय विद्यालय के पास, चिम्पू, ईटानगर में स्थित लीज़ पर लिए गए भवन में स्थित है। वर्तमान में ईटानगर कार्यालय में वित्तीय समावेशन और विकास विभाग (एफआईडीडी), मानव संसाधन प्रबंध विभाग (एचआरएमडी), उपभोक्ता शिक्षा और संरक्षण कक्ष (सीईपीसी), और बाजार आसूचना कक्ष (एमआईसी) कार्यरत है।
क्षेत्राधिकार
कार्यालय के क्षेत्राधिकार में संपूर्ण अरुणाचल प्रदेश राज्य आता है, जिसमें 26 जिले शामिल हैं।
कार्यालय प्रभारी
श्री अभिजीत मजूमदार, महाप्रबंधक (प्रभारी-अधिकारी)
| कार्य समय | सप्ताह के दिनों में | पूर्वाह्न 09.30 बजे से अपराह्न 05.15 बजे तक |
|---|