RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

Executive Directors Banner

श्री राधा श्याम रथ

कार्यपालक निदेशक

text_image

श्री राधा श्याम रथ

भारतीय रिजर्व बैंक ने 11 दिसंबर 2020 से श्री राधा श्याम राठो को कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया।

ईडी के रूप में पदोन्नत होने से पहले, श्री राधा श्याम राठो वित्तीय बाजार परिचालन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक थे।

श्री राठो ने लगभग तीन दशकों से अधिक समय तक रिज़र्व बैंक में वित्तीय बाजारों, बाहरी निवेश और परिचालन, बैंकिंग और अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है। उन्होंने, रिज़र्व बैंक स्टाफ कॉलेज, चेन्नई में संकाय सदस्य के रूप में भी कार्य किया है।

श्री राठो, कार्यपालक निदेशक के रूप में, वित्तीय बाज़ार परिचालन विभाग, बाह्य निवेश और परिचालन विभाग, विधि विभाग और सचिव विभाग का कार्य देखेंगे।

श्री राठो ने अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में मास्टर डिग्री और बैंकिंग और वित्त में एम.एस. करने के अलावा सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) की पेशेवर अर्हताएँ भी हैं।

श्री राधा श्याम रथ

संपर्क की जानकारी

  • भारतीय रिज़र्व बैंक
    16वीं मंजिल, केंद्रीय कार्यालय भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग,
    मुंबई-400 001
  • icon-phone

    022-22610689

  • contact-us-email

    edrsr@rbi.org.in

कार्यकारी निदेशक के अधीन विभाग श्री राधा श्याम रथ

असेट प्रकाशक

पिछले कार्यपालक निदेशकों की सूची

govor_main_img

डॉ. सितिकंठ पट्टनायक

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 02 मई 2022 से डॉ. सितिकंठ पट्टनायक को कार्यपालक निदेशक (का.नि.) के रूप में नियुक्त किया है।

कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, डॉ. पट्टनायक आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (डीईपीआर) में परामर्शदाता के रूप में कार्यरत थे।

डॉ. पट्टनायक ने तीन दशकों की अवधि में, आरबीआई के मौद्रिक नीति विभाग तथा आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग में आर्थिक अनुसंधान और मौद्रिक नीति के क्षेत्रों में कार्य किया है। वे लगभग पांच वर्षों तक आरबीआई से प्रतिनियुक्ति पर सेंट्रल बैंक ऑफ ओमान में कार्यरत थे।

कार्यपालक निदेशक के रूप में, डॉ. पट्टनायक आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (डीईपीआर) का कार्यभार संभालेंगे।

डॉ. पट्टनायक ने मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएच.डी.; जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम. फिल; एम्स्टर्डम विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय वित्त में मास्टर डिग्री; और उत्कल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम ए किया है, इसके अलावा सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इन्स्टिटूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) सहित पेशेवर योग्यताएं अर्जित की हैं।

govor_main_img

डॉ. दीपक कुमार

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने डॉ. दीपक कुमार को 3 जनवरी 2022 से कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है।

ईडी के रूप में पदोन्नति से पूर्व, डॉ. दीपक कुमार भारतीय रिज़र्व बैंक के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख थे।

डॉ. कुमार ने तीन दशकों की अवधि में, रिज़र्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय के विभागों में सूचना प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा, भुगतान प्रणाली, मुद्रा प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन, बैंकिंग पर्यवेक्षण, विदेशी मुद्रा प्रबंधन के क्षेत्रों में नीति निर्माण और परियोजना प्रबंधन संबंधी कार्यों को किया है।

कार्यपालक निदेशक के रूप में, डॉ कुमार विदेशी मुद्रा विभाग, संचार विभाग  और निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम, जो आरबीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, का कार्यभार संभालेंगे।

डॉ. कुमार ने 'नब्बे के दशक के दौरान बैंकिंग उद्योग पर कम्प्यूटरीकरण का प्रभाव - एक मूल्यांकन' विषय पर पीएच.डी. की है। उनके पास सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) सहित पेशेवर योग्यता अर्जित करने के अलावा, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अंतर्राष्ट्रीय विपणन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की योग्यता है।

 

govor_main_img

श्री अजय कुमार चौधरी

कार्यकाल :
    जनवरी 03, 2022 - अक्टूबर 31, 2023

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने श्री अजय कुमार चौधरी को 3 जनवरी 2022 से कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है।

ईडी के रूप में पदोन्नति से पूर्व, श्री अजय कुमार चौधरी पर्यवेक्षण विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक थे।

श्री चौधरी ने तीन दशकों की अवधि में, रिज़र्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्यालयों में पर्यवेक्षण, विनियमन, मुद्रा प्रबंधन, भुगतान और निपटान और अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है।

कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री चौधरी फिनटेक विभाग, जोखिम निगरानी विभाग और निरीक्षण विभाग का कार्यभार संभालेंगे।

श्री चौधरी के पास सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) सहित पेशेवर योग्यता अर्जित करने के अलावा, दिल्ली विश्वविद्यालय से भौतिकी में मास्टर डिग्री की योग्यता है।

govor_main_img

श्री जोस जे. कट्टूर

कार्यकाल :

भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री जोस जे. कट्टूर को 4 मई 2021 से कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है।

ईडी के रूप में पदोन्नति से पूर्व, श्री जोस जे. कट्टूर कर्नाटक के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में रिज़र्व बैंक के बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख थे।

श्री कट्टूर ने तीन दशकों में, संचार, मानव संसाधन प्रबंध, वित्तीय समावेशन, पर्यवेक्षण, मुद्रा प्रबंध और रिज़र्व बैंक में अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है।

कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री कट्टूर मानव संसाधन प्रबंध विभाग, कॉर्पोरेट कार्यनीति और बजट विभाग तथा राजभाषा विभाग का कार्यभार संभालेंगे।

श्री कट्टूर के पास सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) सहित पेशेवर योग्यता अर्जित करने के अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आनंद से स्नातकोत्तर और गुजरात विश्वविद्यालय से विधि स्नातक (बैचलर ऑफ लॉ) और व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस, पेनसिल्वेनिया से एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम (एएमपी) की योग्यता है।

govor_main_img

श्री आर. सुब्रमण्यन

रिज़र्व बैंक ने श्री आर. सुब्रमण्यन को नए कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है, जो 11 दिसंबर 2020 से प्रभावी है।

ईडी के रूप में पदोन्नत होने से पहले, श्री आर. सुब्रमण्यन प्रवर्तन विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक थे।

श्री सुब्रमण्यन ने तीन दशकों से अधिक समय तक, रिज़र्व बैंक में पर्यवेक्षी, प्रवर्तन, वित्तीय बाज़ार, बाह्य निवेश और परिचालन, आंतरिक ऋण प्रबंधन और अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है।

कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री सुब्रमण्यन विदेशी मुद्रा विभाग, वित्तीय बाजार विनियमन विभाग, आंतरिक ऋण प्रबंधन और अंतरराष्ट्रीय विभाग की देखरेख करेंगे।

श्री सुब्रमण्यन के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रिस्क मैनेजमेंट है, इसके अलावा इनके पास एसोसिएट ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (एआईसीडबल्यूए), सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) और सीटीआरएम (लेवल II) सहित पेशेवर अर्हताएँ भी हैं।

Related Links

असेट प्रकाशक

असेट प्रकाशक

असेट प्रकाशक

वापस बैंक के मुख्य कार्यालय परिसर, लखनऊ में 15 किलोवाट एसपीवी आधारित सौर ऊर्जा संयंत्र की डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग

Published on जुलाई , 03 2024

बैंक के मुख्य कार्यालय परिसर, लखनऊ में 15 किलोवाट एसपीवी आधारित सौर ऊर्जा संयंत्र की डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग

OPEN

भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ अपने बैंक के मुख्य कार्यालय परिसर, लखनऊ में 15 किलोवाट एसपीवी आधारित सौर ऊर्जा संयंत्र की डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग हेतु ई-निविदा आमंत्रित करता है। निविदा की प्रक्रिया एमएसटीसी लि. के ई-निविदा पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn/) के माध्मय से पूरी की जाएगी। सभी इच्छुक कंपनियों/ एजेंसियों/ फर्मों को निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ऊपर उल्लिखित वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी लि. पर पंजीकरण करना होगा। ई-निविदा के लिए समय-सारणी निम्नानुसार है:-

ई-निविदा सं.

RBI/ Lucknow Regional Office/ Estate/2/ 24-25/ET/153

निविदा का माध्यम

ई-प्रोक्योरमेंट प्रणाली
(
https://www.mstcecommerce.com/eprocn के माध्यम से ऑनलाइन भाग I -टेक्‍नो-कमर्शियल बोली और भाग-II- मूल्य बोली)

अनुमनित लागत

₹ 8,50,000.00 (रुपये आठ लाख पचास हज़ार मात्र)

बयाना जमा राशि एनईएफटी के माध्यम से (ईएमडी और लेनदेन विवरण यूटीआर नंबरedlucknow@rbi.org.in को भेजें और https://www.mstcecommerce.com/eprocn/ पर अपलोड करें।

₹ 17,000.00 (रुपये सत्तरह हज़ार मात्र)

भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ के पक्ष में ईएमडी के रूप में दिए गए विवरण पर एनईएफटी के माध्यम से जमा किया जाएगा

Account Details:-

Beneficiary Account  Number: 186003001

Beneficiary IFSC:- RBIS0LKPA01

पक्षकारों के लिए एनआईटी डाउनलोड करने की तिथि

दिनांक 03 जुलाई 2024 को 15:00 बजे से

ऑनलाइन टेक्‍नो-कमर्शियल बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करने के लिए ई-निविदा प्रारंभ होने की तिथि

दिनांक 03 जुलाई 2024 को 15:00 बजे तक

ऑनलाइन टेक्‍नो-कमर्शियल बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करने के लिए ई-निविदा बंद  होने की तिथि

दिनांक 25 जुलाई 2024 को 14:00 बजे तक

बोली- पूर्व बैठक

ऑफलाइन दिनांक 10 जुलाई 2024 को अपरहान 11:00 बजे भारतीय रिजर्व बैंक, तीसरी मंज़िल, 8-9, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ – 226010

ईएमडी प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि

दिनांक 25 जुलाई 2024 को 14:00 बजे तक

भाग-I (टेक्नो-कमर्शियल बोली) के खुलने की तिथि और समय

दिनांक 25 जुलाई 2024 को 15:00 बजे तक

भाग-II (मूल्य बोली) के खुलने की तिथि

भाग-II खोलने की तिथि और समय पात्र प्रतिभागियों को अलग से सूचित किया जाएगा

लेन-देन शुल्क

लेनदेन शुल्क राशि का भुगतान एमएसटीसी लिमिटेड को एमएसटीसी पेमेन्ट गेटवे/एनईएफटी/ आरटीजीएस के माध्यम से किया जाना है।

इच्छुक निविदाकारों को भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ को ₹ 17,000.00 की बयाना राशि का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से करना होगा।

आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को प्रॉसेसिंग के दौरान अपेक्षित योग्यता (टेंडर दस्तावेज़ के भाग-I में उल्लिखित) के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करके बैंक को संतुष्ट करना होगा। यदि वे ऐसा करने में विफल होते हैं तो बैंक के पास उनकी बोली को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है। ईएमडी के बिना निविदाएं किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं की जाएंगी।

बैंक सबसे कम बोली की निविदा स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है और किसी भी निविदा को पूर्ण रूप से अथवा आंशिक रूप से स्वीकार करने का अधिकार उसके पास सुरक्षित है। बैंक के पास बिना कोई कारण बताए सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है।

यदि निविदा के संबंध में भविष्य में कोई संशोधन/ शुद्धिपत्र जारी किया जाता है तो उसे उपरोक्तानुसार सिर्फ भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट और एमएसटीसी की वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा तथा उसे समाचार-पत्र में प्रकाशित नहीं किया जाएगा।

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
लखनऊ

असेट प्रकाशक

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app