पिछले कार्यपालक निदेशकों की सूची - आरबीआई - Reserve Bank of India
पिछले कार्यपालक निदेशकों की सूची
श्री मनोरंजन मिश्रा
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 नवंबर 2023 से श्री मनोरंजन मिश्रा को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्री मिश्रा विनियमन विभाग में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।
श्री मिश्रा के पास भारतीय रिज़र्व बैंक में बैंकों और एनबीएफसी के विनियमन, बैंकों के पर्यवेक्षण तथा मुद्रा प्रबंधन के क्षेत्रों में कार्य का तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने विनियामक/ पर्यवेक्षी नीतियों के निर्माण में योगदान देने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्य समूहों में सदस्य के रूप में कार्य किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री मिश्रा 1. प्रवर्तन विभाग, 2. जोखिम निगरानी विभाग, 3. बाह्य निवेश और परिचालन विभाग का कामकाज संभालेंगे।
श्री मिश्रा अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और एमबीए (बैंकिंग और वित्त) हैं। उनके पास एस्टन बिजनेस स्कूल, यूके से वित्त और वित्तीय विनियमन में स्नातकोत्तर डिग्री भी है।
डॉ. सितिकंठ पट्टनायक
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 02 मई 2022 से डॉ. सितिकंठ पट्टनायक को कार्यपालक निदेशक (का.नि.) के रूप में नियुक्त किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, डॉ. पट्टनायक आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (डीईपीआर) में परामर्शदाता के रूप में कार्यरत थे।
डॉ. पट्टनायक ने तीन दशकों की अवधि में, आरबीआई के मौद्रिक नीति विभाग तथा आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग में आर्थिक अनुसंधान और मौद्रिक नीति के क्षेत्रों में कार्य किया है। वे लगभग पांच वर्षों तक आरबीआई से प्रतिनियुक्ति पर सेंट्रल बैंक ऑफ ओमान में कार्यरत थे।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, डॉ. पट्टनायक आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (डीईपीआर) का कार्यभार संभालेंगे।
डॉ. पट्टनायक ने मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएच.डी.; जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम. फिल; एम्स्टर्डम विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय वित्त में मास्टर डिग्री; और उत्कल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम ए किया है, इसके अलावा सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इन्स्टिटूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) सहित पेशेवर योग्यताएं अर्जित की हैं।
डॉ. दीपक कुमार
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने डॉ. दीपक कुमार को 3 जनवरी 2022 से कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है।
ईडी के रूप में पदोन्नति से पूर्व, डॉ. दीपक कुमार भारतीय रिज़र्व बैंक के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख थे।
डॉ. कुमार ने तीन दशकों की अवधि में, रिज़र्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय के विभागों में सूचना प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा, भुगतान प्रणाली, मुद्रा प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन, बैंकिंग पर्यवेक्षण, विदेशी मुद्रा प्रबंधन के क्षेत्रों में नीति निर्माण और परियोजना प्रबंधन संबंधी कार्यों को किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, डॉ कुमार विदेशी मुद्रा विभाग, संचार विभाग और निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम, जो आरबीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, का कार्यभार संभालेंगे।
डॉ. कुमार ने 'नब्बे के दशक के दौरान बैंकिंग उद्योग पर कम्प्यूटरीकरण का प्रभाव - एक मूल्यांकन' विषय पर पीएच.डी. की है। उनके पास सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) सहित पेशेवर योग्यता अर्जित करने के अलावा, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अंतर्राष्ट्रीय विपणन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की योग्यता है।
श्री अजय कुमार चौधरी
- जनवरी 03, 2022 - अक्टूबर 31, 2023
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने श्री अजय कुमार चौधरी को 3 जनवरी 2022 से कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है।
ईडी के रूप में पदोन्नति से पूर्व, श्री अजय कुमार चौधरी पर्यवेक्षण विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक थे।
श्री चौधरी ने तीन दशकों की अवधि में, रिज़र्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्यालयों में पर्यवेक्षण, विनियमन, मुद्रा प्रबंधन, भुगतान और निपटान और अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री चौधरी फिनटेक विभाग, जोखिम निगरानी विभाग और निरीक्षण विभाग का कार्यभार संभालेंगे।
श्री चौधरी के पास सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) सहित पेशेवर योग्यता अर्जित करने के अलावा, दिल्ली विश्वविद्यालय से भौतिकी में मास्टर डिग्री की योग्यता है।
श्री जोस जे. कट्टूर
भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री जोस जे. कट्टूर को 4 मई 2021 से कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है।
ईडी के रूप में पदोन्नति से पूर्व, श्री जोस जे. कट्टूर कर्नाटक के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में रिज़र्व बैंक के बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख थे।
श्री कट्टूर ने तीन दशकों में, संचार, मानव संसाधन प्रबंध, वित्तीय समावेशन, पर्यवेक्षण, मुद्रा प्रबंध और रिज़र्व बैंक में अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री कट्टूर मानव संसाधन प्रबंध विभाग, कॉर्पोरेट कार्यनीति और बजट विभाग तथा राजभाषा विभाग का कार्यभार संभालेंगे।
श्री कट्टूर के पास सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) सहित पेशेवर योग्यता अर्जित करने के अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आनंद से स्नातकोत्तर और गुजरात विश्वविद्यालय से विधि स्नातक (बैचलर ऑफ लॉ) और व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस, पेनसिल्वेनिया से एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम (एएमपी) की योग्यता है।
श्री आर. सुब्रमण्यन
रिज़र्व बैंक ने श्री आर. सुब्रमण्यन को नए कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है, जो 11 दिसंबर 2020 से प्रभावी है।
ईडी के रूप में पदोन्नत होने से पहले, श्री आर. सुब्रमण्यन प्रवर्तन विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक थे।
श्री सुब्रमण्यन ने तीन दशकों से अधिक समय तक, रिज़र्व बैंक में पर्यवेक्षी, प्रवर्तन, वित्तीय बाज़ार, बाह्य निवेश और परिचालन, आंतरिक ऋण प्रबंधन और अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री सुब्रमण्यन विदेशी मुद्रा विभाग, वित्तीय बाजार विनियमन विभाग, आंतरिक ऋण प्रबंधन और अंतरराष्ट्रीय विभाग की देखरेख करेंगे।
श्री सुब्रमण्यन के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रिस्क मैनेजमेंट है, इसके अलावा इनके पास एसोसिएट ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (एआईसीडबल्यूए), सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) और सीटीआरएम (लेवल II) सहित पेशेवर अर्हताएँ भी हैं।
डॉ. मृदुल कुमार सगर
- जुलाई 1, 2020 - अप्रैल 29, 2022
श्रीमती. इंद्रनी बनर्जी
- मार्च 2, 2020 - नवंबर 30, 2020
श्री पी. विजयकुमार
- मार्च 2, 2020 - मई 31, 2021
डॉ. जनक राज
- जनवरी 24, 2020 - जून 30, 2020
श्री टी. रबी शंकर
- दिसंबर 2, 2019 - मई 2, 2021
श्रीमती. नंदा एस. डेव
- जुलाई 1, 2019 - अगस्त 31, 202o
डॉ. रबी एन. मिश्रा
- जून 14, 2019 - अगस्त 31, 2020
श्रीमती. लिली वडेरा
- फ़रवरी 1, 2019 - अक्तूबर 29, 2020
श्री यूजीन ई. कार्तक
- फ़रवरी 1, 2019 - जून 28, 2019
श्रीमती. पार्वती वी. सुंदरम
- अगस्त 14, 2018 - नवंबर 29, 2019
श्रीमती. रोज़मेरी सेबेस्टियन
- अगस्त 14, 2018 - मई 31, 2019
श्री ए.के. मिश्रा
- जनवरी 1, 2018 - जुलाई 31, 2018
श्रीमती. उमा शंकर
- दिसंबर 4, 2017 - अक्तूबर 31, 2019
श्री एस. गणेश कुमार
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 31 मई 2017 को श्री चंदन सिन्हा के स्वैच्छिक आधार पर सेवानिवृत्त होने के परिणामस्वरूप श्री एस. गणेश कुमार को कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है। श्री एस. गणेश कुमार ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री गणेश कुमार सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग तथा बाह्य निवेश और परिचालन विभाग का कार्य देखेंगे।
श्री गणेश कुमार ने कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से एमबीए किया है और उनके पास विधि और बैंकिंग में डिप्लोमा के अतिरिक्त आईआईएम, बेंगलूरु से प्रबंधन में डिप्लोमा भी है।
श्री गणेश कुमार ने 1984 में रिज़र्व बैंक में नियुक्त हुए थे और एक करियर केंद्रीय बैंकर के रूप में उन्होंने बैंक में भुगतान प्रणालियों, पर्यवेक्षण, विदेशी मुद्रा, सूचना प्रौद्योगिकी तथा सरकारी और बैंक लेखा के क्षेत्र में सेवा की है। कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पहले, श्री गणेश कुमार रिज़र्व बैंक के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक थे।
श्रीमती. मालविका सिन्हा
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 3 अप्रैल 2017 को श्री बी पी कानुनगो की उप-गवर्नर के रूप में नियुक्ति किए जाने पर श्रीमती मालविका सिन्हा को कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया गया। श्रीमती मालवीका सिन्हा ने 3 अप्रैल 2017 को कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यपालक निदेशक के रूप में श्रीमती मालविका सिन्हा विदेशी मुद्रा विभाग, सरकारी और बैंक लेखा विभाग और आंतरिक ऋण प्रबंध विभाग देखेंगी।
श्रीमती मालविका सिन्हा ने मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है और लोक प्रशासन में अपना स्नातकोत्तर किया है। वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स की एक प्रमाणित सहयोगी भी हैं।
श्रीमती सिन्हा 1982 में रिजर्व बैंक में शामिल हुई और बैंक में एक केंद्रीय बैंकर के करियर के रूप में विनियमन और पर्यवेक्षण,
श्रीमती. सुरेखा मारंडी
रिज़र्व बैंक ने 31 दिसंबर 2016 को सेवानिवृत्त हुए श्री यू.एस. पालीवाल की अधिवर्षिता पर श्रीमती सुरेखा मरांडी को कार्यपालक निदेशक(ईडी) नियुक्त किया है। श्रीमती मरांडी ने 02 जनवरी 2017 को कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यपालक निदेशक के रूप में श्रीमती मरांडी उपभोक्ता शिक्षण और संरक्षण विभाग, वित्तीय समावेशन और विकास विभाग तथा सचिव विभाग के कार्य देखेंगी। उन्होंने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड में भी अपनी सेवाएं दी हैं ।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व श्रीमती मरांडी रिज़र्व बैंक में प्रधान मुख्य महाप्रबंधक और मुख्य सतर्कता अधिकारी थीं। श्रीमती मरांडी ने पिछले तीन दशकों में रिज़र्व बैंक के विनियामक और पर्यवेक्षण, वित्तीय समावेशन और विकास विभाग तथा मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी हैं। श्रीमती मरांडी जाधवपुर विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री धारक हैं।
श्री एम. राजेश्वर राव
भारतीय रिजर्व बैंक ने श्री जी.महालिंगम, कार्यपालक निदेशक की रिजर्व बैंक से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के फलस्वरूप श्री एम.राजेश्वर राव को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया। कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री राजेश्वर राव सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग, वित्तीय बाजार परिचालन विभाग और अंतरराष्ट्रीय विभाग को देखेगें। कार्यपालक निदेशक का कार्यभार संभालने से पहले, श्री राजेश्वर राव, वित्तीय बाजार परिचालन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक थे।
श्री राजेश्वर राव अर्थशास्त्र में कला के स्नातक और कोचीन विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर है। वे भारतीय बैंकर संस्थान के एक प्रमाणित एसोसिएट भी है।
श्री राजेश्वर राव रिजर्व बैंक में 1984 में शामिल हुए और कैरियर केंद्रीय बैंकर के रूप में केंद्रीय बैंक के कामकाज के विभिन्न पहलुओं पर कार्य किया। उन्होंने पहले जोखिम निगरानी विभाग के प्रभारी के रूप में कार्य किया है। उन्होंने बैंकिंग लोकपाल, नई दिल्ली के रूप में भी और अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नै और नई दिल्ली के भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्य किया है।
श्री सुदर्शन सेन
श्री सुदर्शन सेन ने आज भारतीय रिज़र्व बैंक में नए कार्यपालक निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। वे बैंकिंग विनियमन विभाग, सहकारी बैंक विनियमन विभाग और गैर-बैंकिंग विनियमन विभाग का कार्य देखेंगे।
श्री सेन, एक करियर केंद्रीय बैंकर जो लंबे समय से बैंक पर्यवेक्षण और विनियमन के साथ जुड़े रहे हैं, कार्यपालक निदेशक का कार्यभार ग्रहण करने से पहले बैंकिंग विनियमन विभाग के प्रभारी थे। वे रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद के क्षेत्रीय निदेशक भी रहे हैं।
श्री सुदर्शन सेन ने अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्त में बिर्मिंघम विश्वविद्यालय, यूके से एमबीए किया है। उन्होंने विज्ञान में स्नानकोत्तर की डिग्री भी प्राप्त की है।
श्री बी.पी. कानूनगो
श्री बी.पी. कानुनगो ने भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कार्यपालक निदेशक के रूप में आज कार्यभार ग्रहण किया। वे विदेशी मुद्रा विभाग, सरकारी और बैंक लेखा विभाग तथा आंतरिक ऋण प्रबंधक विभाग संबंधी कार्य संभालेंगे।
कार्यपालक निदेशक का कार्यभार संभालने से पहले श्री कानुनगो केंद्रीय बैंकर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान विदेशी मुद्रा विभाग के प्रभारी थे। उससे पहले रिज़र्व बैंक के जयपुर तथा कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक थे तथा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बैंकिंग लोकपाल रहे।
श्री बी.पी. कानुनगो, जो कला में स्नातकोत्तर उपाधि रखते हैं, भारतीय बैंकर संस्थान का प्रमाणपत्रित एसोसिएट हैं। वे विधि में भी स्नातक उपाधि (एलएलबी) रखते हैं।
श्री दीपक सिंघल
दीपक सिंघल ने आज, 02 नवंबर 2015 को भारतीय रिज़र्व बैंक में नए कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। वे केंद्रीय सुरक्षा कक्ष, कॉर्पोरेट कार्यनीति और बजट विभाग, कॉर्पोरेट सेवा विभाग, मानव संसाधन प्रबंध विभाग (एचआर परिचालन इकाई सहित), राजभाषा विभाग तथा सूचना का अधिकार अधिनियम प्रभाग संबंधी कार्य संभालेंगे।
श्री के.के. वोहरा, कार्यपालक निदेशक, जो पूर्व में उक्त विभागों का कार्य संभालते थे, अब निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) का कार्य संभालेंगे।
अन्य कार्यपालक निदेशकों के पोर्टफोलियो में कोई बदलाव नहीं है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने से पहले श्री दीपक सिंघल भारतीय रिज़र्व बैंक, नई दिल्ली के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक रहे। वे केंद्रीय कार्यालय में बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग, मानव संसाधन प्रबंध विभाग और परिसर विभाग तथा बेलापुर, नवी मुंबई में स्थित भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यालय के प्रमुख रह चुके हैं।
श्री दीपक सिंघल ने प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है और वे भारतीय बैंकर संस्थान का प्रमाणपत्रित एसोसिएट (सीएआईआईबी) हैं। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि प्राप्त की, जिसमें अर्थशास्त्र अध्ययन का एक विषय रहा है।
श्रीमती. मीना हेमचंद्र
श्रीमती मीना हेमचंद्र ने आज भारतीय रिज़र्व बैंक में नए कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वे बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग, सहकारी बैंकिंग विभाग तथा गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग का कार्य संभालेंगी।
श्री चंदन सिन्हा, कार्यपालक निदेशक, जो उपर्युक्त विभागों का कार्य संभाल रहे थे, अब सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग, विदेशी मुद्रा विभाग तथा वित्तीय बाज़ार विनियमन विभाग (बाज़ार आसूचना सहित) का कार्य संभालेंगे।
अन्य कार्यपालक निदेशकों के पोर्टफोलियो में कोई परिवर्तन नहीं है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त होने से पूर्व श्रीमती हेमचंद्र बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग की प्रभारी थीं। वे भारतीय रिज़र्व बैंक के कृषि बैंकिंग महाविद्यालय, पुणे के प्रधानाचार्य के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। उन्हें प्राप्त अनुभव के अंतर्गत बाह्य निवेश और परिचालन विभाग, जो देश के विदेशी मुद्रा भंडार का प्रबंध करता है, तथा विदेशी मुद्रा विभाग का अनुभव भी शामिल है।
श्रीमती हेमचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनैन्शियल ऐनलिस्ट्स ऑफ इंडिया (आईसीएफएआई) की चार्टर्ड फाइनैन्शियल ऐनलिस्ट हैं और वे अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री भी रखती हैं।
डॉ. एम. डी. पट्रा
- अक्तूबर 7, 2014 - जनवरी 14, 2020
श्री जी महलिंगम
- अक्तूबर 7, 2014 - नवंबर 4, 2016
श्री के.के. वोहरा
- अक्तूबर 7, 2014 - मई 31, 2018
श्री चंदन सिन्हा
- अप्रैल 25, 2014 - मई 31, 2017
श्री यू.एस. पालीवाल
- अप्रैल 25, 2014 - दिसंबर 30, 2016
श्री एन.एस. विश्वनाथन
- अप्रैल 25, 2014 - जुलाई 3, 2016
डॉ. दीपाली पंत जोशी
डॉ. दीपाली पंत जोशी ने आज भारतीय रिज़र्व बैंक में नए कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वे ग्राहक सेवा विभाग और ग्रामीण आयोजना और ऋण विभाग का कार्य देखेंगी। डॉ. जोशी सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत वैकल्पिक अपीलीय अधिकारी भी रहेंगी।
कार्यपालक निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति के पूर्व डॉ. जोशी राजस्थान की क्षेत्रीय निदेशक थी।
उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया 1975-1980 के विकास की राजनीतिक अर्थव्यवस्था में डॉक्टर डिग्री प्राप्त की है। डॉ. जोशी ने प्रशासनिक विधि में विशेषता के साथ विधि में स्नातक डिग्री भी प्राप्त की है।
उन्होंने ग्रामीण ऋण और वित्तीय समावेशन पर व्यापक रूप से लिखा है।
श्री जसबीर सिंह
श्री जसबीर सिंह ने 13 अगस्त 2012 से भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यग्रहण किया। कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री जसबीर सिंह निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम का कार्यभार संभाल रहे हैं।
कार्यपालक निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति से पूर्व श्री जसबीर सिंह भारतीय रिज़र्व बैंक के चंड़ीगढ़ कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक थे।
श्री सिंह स्नातकोत्तर डिग्री (एम.एससी), बैंकिंग और वित्त में डिप्लोमा (डीबीएफ) और भारतीय बैंकर संस्थान का प्रमाणपत्रित असोसिएट (सीएआईआईबी) पदवी धारक है।
श्री जी. पद्मनाभन
श्री जी. पद्मनाभन ने आज भारतीय रिज़र्व बैंक में नए कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री पद्मनाभन सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग तथा विदेशी मुद्रा विभाग का कार्य देखेंगे।
कार्यपालक निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति के पूर्व श्री पद्मनाभन मार्च 2005 से बैंक में भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग के अध्यक्ष थे।
उन्होंने केरल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री (प्रथम श्रेणी - प्रथम) प्राप्त की है तथा वे बर्मिघम विश्वविद्यालय, युनाईटेड किंग्डम से एमबीए (अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और वित्त) किया है।
श्री पी. विजया भास्कर
श्री पी. विजय भास्कर ने 13 जून 2011 को भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यग्रहण किया। कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री भास्कर केंद्रीय सुरक्षा कक्ष, बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग और गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग का कार्य देखेंगे।
कार्यपालक निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति के पहले श्री भास्कर कर्नाटक के क्षेत्रीय निदेशक थे।
श्री भास्कर के पास वाणिज्य में स्नातकोत्तर डिग्री, व्यापार प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा है और उनके पास पाज्ञ एवं सीएआइआइबी की उपाधि है।
श्री बी. महापात्रा ने 13 जून 2011 को भारतीय रिज़र्व बैंक कार्यपालक निदेशक के रूप कार्यग्रहण किया। कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री बी. महापात्रा बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग, सरकारी और बैंक लेखा विभाग, निरीक्षण विभाग और विधि विभाग का कार्य देखेंगे।
कार्यपालक निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति के पहले श्री महापात्रा बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक थे।
श्री महापात्रा के पास अँग्रेजी में स्नातकोत्तर डिग्री है और उनके पास एमबीए (वित्त), एमएसएम (वित्त), प्राज्ञ और सीएआइआइबी की उपाधि है।
श्री बी महापात्रा
श्री पी. विजय भास्कर ने 13 जून 2011 को भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यग्रहण किया। कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री भास्कर केंद्रीय सुरक्षा कक्ष, बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग और गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग का कार्य देखेंगे।
कार्यपालक निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति के पहले श्री भास्कर कर्नाटक के क्षेत्रीय निदेशक थे।
श्री भास्कर के पास वाणिज्य में स्नातकोत्तर डिग्री, व्यापार प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा है और उनके पास पाज्ञ एवं सीएआइआइबी की उपाधि है।
श्री बी. महापात्रा ने 13 जून 2011 को भारतीय रिज़र्व बैंक कार्यपालक निदेशक के रूप कार्यग्रहण किया। कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री बी. महापात्रा बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग, सरकारी और बैंक लेखा विभाग, निरीक्षण विभाग और विधि विभाग का कार्य देखेंगे।
कार्यपालक निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति के पहले श्री महापात्रा बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक थे।
श्री महापात्रा के पास अँग्रेजी में स्नातकोत्तर डिग्री है और उनके पास एमबीए (वित्त), एमएसएम (वित्त), प्राज्ञ और सीएआइआइबी की उपाधि है।
श्री आर. गांधी
श्री आर. गाँधी ने आज भारतीय रिज़र्व बैंक के नये कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री गाँधी बैकिंग परिचालन और विकास विभाग, प्रशासन और कार्मिक प्रबंध विभाग (राजभाषा सहित), मानव संसाधन विकास विभाग तथा सूचना प्रौद्यगिकी विभाग का कार्य देखेंगे।
कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्ति के पूर्व श्री गाँधी मुद्रा प्रबंध विभाग के प्रभारी थे। भारतीय रिज़र्व बैंक में वर्ष 1980 में कार्य ग्रहण करने के पूर्व श्री गाँधी रिज़र्व बैंक के हैदराबाद और नई दिल्ली कार्यालयों तथा सूचना प्रौद्यगिकी विभाग के प्रभारी थे। उन्होंने अल्प अवधि के लिए बैकिंग प्रौद्यगिकी में विकास और अनुसंधान संस्थान(आइडीआरबीटी) के निदेशक के रूप में भी कार्यभार ग्रहण किया था।
श्री गाँधी अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री धारण करते हैं, भारतीय बैकिंग और वित्त संस्थान (आइआइबीएफ) के प्रमाणित सदस्य हैं, प्रबंध सूचना प्रणाली (एमआइएस), प्रणाली प्रोग्रामिंग और पूँजी बाजार में स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र प्राप्त कर चुके हैं।
श्री सी. कृष्णन कार्यपालक निदेशक के रूप में रिज़र्व बैंक से 28 फरवरी 2011 को सेवानिवृत्त हो गए।
श्री एस. करुप्पसामी
श्री एस. करुप्पासामी ने आज भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यग्रहण किया। कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री करूप्पासामी व्यय और बज़ट नियंत्रण विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, विधि विभाग और शहरी बैंक विभाग का कार्यभार संभालेंगे।
श्री करूप्पासामी कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यग्रहण करने से पूर्व रिज़र्व बैंक के कोलकाता कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक थे। श्री करूपसामी ने दो केंद्रीय कार्यालय विभागों अर्थात् बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग और शहरी बैंक विभाग के प्रमुख भी रहे हैं।
श्री करूप्पासामी वर्ष 1975 में भारतीय रिज़र्व बैंक से जुड़े। श्री करूप्पासामी ने अपनी विभन्न क्षमताओं में विभिन्न विभागों का कार्यभार संभाला है। इनमें निर्गम विभाग, आर्थिक विश्लेषण और नीति विभाग, बैंकिंग विभाग, कृषि ऋण विभाग, ग्रामीण आयोजना और ऋण विभाग, बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग और शहरी बैंक विभाग रहे हैं। उन्होंने रिज़र्व बैंक के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में भी कार्य किया है। वे कृषि बैंकिंग महाविद्यालय, पुणे में सदस्य संकाय तथा रिज़र्व बैंक स्टाफ प्रशिक्षण महाविद्यालय, चेन्नै के प्रधानाचार्य भी रहे हैं।
श्री करूप्पासामी कतिपय क्षेत्रों में कार्यकारी दलों से भी जुड़े रहे है, जैसेकि शहरी सहकारी बैंकों पर उच्चाधिकार समिति, शहरी सहकारी बैंकों के लिए रेटिंग संरचना, सीमापार पर्यवेक्षण और सतर्कता के लिए समेकित प्रणाली।
श्री करूप्पासामी अर्थशास्त्र में स्नातोक्तर है, भारतीय बैंक संस्था के प्रमाणित एसोसिएट हैं, बैंक प्रबंधन (एनआइबीएम) में स्नातोक्तर डिप्लोमा हैं और प्राज्ञ हैं।
क्षेत्रीय निदेशक के रूप में श्री करूप्पासामी भारतीय बैंक के निदेशक बोर्ड के भारतीय रिज़र्व बैंक के नामित सदस्य थे।
श्री डी.के. मोहंती
- जनवरी 27, 2011 - जनवरी 31, 2014
श्री जी. गोपालकृष्ण
- दिसंबर 3, 2007 - अप्रैल 20, 2014
श्री एच. आर. खान
- दिसंबर 3, 2007 - जुलाई 3, 2011
श्री वी.एस. दास
- नवंबर 11, 2005 - जुलाई 31, 2012
श्री आनंद सिन्हा
- नवंबर 11, 2005 - जनवरी 18, 2011
श्री सी. कृष्णन
- अगस्त 1, 2005 - फ़रवरी 28, 2011
श्री वी.के. शर्मा
- सितंबर 22, 2004 - दिसंबर 31, 2012
श्री पी.वी. सबबा राव
- मार्च 19, 2004 - जुलाई 31, 2005
श्रीमती. श्यामला गोपीनाथ
- मार्च 1, 2003 - सितंबर 20, 2004
श्री एन.एच. सिद्दीकी
- जून 12, 2003 - जुलाई 31, 2004
श्री ए.वी. सरदेसाई
- जून 12, 2003 - सितंबर 30, 2005
श्रीमती. उषा थोरात
- अप्रैल 1, 2003 - नवंबर 9, 2005
श्री पी.के. बिस्वास
- मार्च 1, 2003 - अक्तूबर 4, 2007
श्री वाई.एस.पी. थोराट
- मार्च 1, 2003 - मार्च 16, 2004
श्री एन. सदाशिवन
श्री एन सदाशिवन ने आज रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक का कार्यभार संभाल लिया। श्री सदाशिवन के प्रभार में खास तौर पर गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग रहेगा। इससे पूर्व श्री सदाशिवन भारतीय स्टैट बैंक में उप प्रबंध निदेशक थे।
श्रीमती. केज.जे. उदेशी
- अगस्त 1, 2001 - जून 9, 2003
श्री जे. आर. गुहा
- मई 1, 2001 - अप्रैल 30, 2002
श्री मोहम्मद ताहिर
- अप्रैल 1, 2001 - मार्च 31, 2003
श्री के.एल. खट्टरपॉल
- मार्च 1, 2001 - जून 10, 2003
श्री एस.एल. परमार
- फ़रवरी 1, 2001 - जनवरी 31, 2003
डॉ. आर.बी. बर्मन
- नवंबर 3, 2000 - जुलाई 31, 2008
श्री डी.पी. शारदा
- सितंबर 1, 2000 - सितंबर 30, 2001
श्री पी.बी. माथुर
- फ़रवरी 18, 2000 - फ़रवरी 28, 2003
श्री पी.आर. गोपाला राव
- फ़रवरी 18, 2000 - फ़रवरी 28, 2001
श्री एम. आर. उमरजी
श्री जी.पी. मुनीपपान
- अगस्त 1, 1999 - मार्च 31, 2001
श्री एम.जी. श्रीवास्तव
- जुलाई 1, 1999 - जनवरी 31, 2001
श्री आई.डी. अग्रवाल
- दिसंबर 1, 1998 - दिसंबर 31, 2000
श्री ए. चंद्रामोलिस्वरन
- नवंबर 3, 1998 - अक्तूबर 31, 2000
श्री खिज़र अहमद
- नवंबर 1, 1998 - जनवरी 31, 2000
श्री एस.एम. ताकी हुसैनी
- जून 1, 1998 - जून 30, 1999
श्री बी.एस. शर्मा
- नवंबर 1, 1997 - नवंबर 30, 1999
श्री एस. गुरुमूर्ति
- मई 1, 1997 - जुलाई 31, 1999
श्री सी. हरिकुमार
- जनवरी 1, 1997 - नवंबर 30, 1998
श्री वी. रंगराजन
- जुलाई 1, 1996 - अक्तूबर 31, 1997
डॉ. ए. वासुदेवन
- मई 1, 1996 - अगस्त 31, 2000
श्री वी. सुब्रह्मण्यम
- दिसंबर 1, 1995 - अक्तूबर 31, 1998
श्री जे. आर. प्रभु
- दिसंबर 1, 1995 - अप्रैल 30, 1997
श्री एस.ए. हुसैन
- अक्तूबर 4, 1995 - मई 31, 1998
श्री बी.के. पाल
- अक्तूबर 4, 1995 - दिसंबर 31, 1996
श्री जगदीश कैपूर
- अप्रैल 3, 1995 - दिसंबर 31, 1996
श्री डी.एस. रामचंद्र राजू
- मई 4, 1994 - जून 30, 1996
श्री एस.एन. रज़दान
- मई 4, 1994 - नवंबर 30, 1995
श्री ओ.पी. सोडानी
- सितंबर 2, 1993 - नवंबर 30, 1995
श्री पी.बी. कुलकर्णी
- सितंबर 14, 1992 - सितंबर 1, 1993
श्री ए.पी. अय्यर
- सितंबर 14, 1992 - सितंबर 30, 1995
श्री डब्ल्यू.एस. सराफ
- फ़रवरी 1, 1992 - अप्रैल 30, 1996
श्री एम.एल.टी. फ़र्नांडिस
- फ़रवरी 1, 1991 - मार्च 31, 1995
कुम. आई.टी. वाज़
- जनवरी 1, 1990 - सितंबर 30, 1995
कुम. वी. विश्वनाथन
- जनवरी 1, 1990 - जून 30, 1994
श्री एस.एस. तारापोर
- जुलाई 20, 1988 - जनवरी 29, 1992
श्री आर. जनकिरामन
- दिसंबर 1, 1987 - मई 15, 1990
श्री एस.एन. बगई
- फ़रवरी 2, 1987 - दिसंबर 31, 1989
श्री यू.के. सरमा
- अगस्त 26, 1985 - दिसंबर 31, 1989
श्री अब्दुल हसिब
- जनवरी 2, 1985 - फ़रवरी 28, 1987
डॉ. वाई.बी. दामले
- अगस्त 1, 1984 - अगस्त 4, 1985
श्री सी.वी. नायर
- मार्च 28, 1984 - मार्च 31, 1986
श्री वी.बी. कदम
- दिसंबर 11, 1982 - दिसंबर 31, 1984
श्री टी.एन.ए. अय्यर
- दिसंबर 11, 1982 - नवंबर 30, 1987
श्री बी.एन. श्रीवास्तव
- जुलाई 25, 1982 - जुलाई 31, 1984