अहमदाबाद - आरबीआई - Reserve Bank of India
अहमदाबाद
इस कार्यालय का कार्यक्षेत्र गुजरात राज्य तथा दमन और दीव और दादरा एवं नागर हवेली संघ शासित क्षेत्र हैं।
-
भारतीय रिज़र्व बैंक, गांधी पुल के पास, इन्कम टैक्स सर्कल, आश्रम रोड, अहमदाबाद - 380014
-
079 -27540943 , 079-27540093
-
079 -27541642
-
rdahmedabad@rbi.org.in

प्रोफाइल
अहमदाबाद में रिज़र्व बैंक का परिचालन 02 फरवरी 1950 को “नोट निरसन अनुभाग” नामक एक छोटे से कक्ष की स्थापना के साथ प्रारंभ हुआ था। यह कक्ष अक्तूबर 1970 तक लाल दरवाजा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के भवन में स्थित था।
भद्र के पास बैंक ऑफ इंडिया भवन से 1962 में विदेशी मुद्रा नियंत्रण विभाग तथा 1963 में कैपरी होटल के निकट रिलीफ रोड स्थित अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक भवन में स्थित कृषि ऋण विभाग के प्रारंभ के साथ बैंक के परिचालन का विस्तार होता गया। वर्ष 1966-1967 के दौरान बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग (डीबीओडी) का भी प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात, स्थानाभाव के कारण “नोट निरसन अनुभाग” को छोड़कर सभी विभाग यूनाइटेड इंश्योरेंस भवन, आयकर सर्किल, अहमदाबाद में स्थानांतरित हो गए।
वर्ष 1970-71 में “नोट निरसन अनुभाग” को छोड़कर भारतीय रिज़र्व बैंक, अहमदाबाद का परिचालन ला-गज्जर चैंबर्स भवन से प्रारंभ हो गया। लोक ऋण विभाग एवं भायखला कार्यालय के अंतर्गत निर्गम विभाग के उप-कार्यालय का परिचालन 1 मई 1971 तथा जमा लेखा विभाग का परिचालन 1 नवंबर 1971 से प्रारंभ हुआ। वर्ष 1974-75 के दौरान समाशोधन गृह के प्रबंधन का कार्य भारतीय स्टेट बैंक से ले लिया गया लेकिन यह वर्ष 1978 तक भारतीय स्टेट बैंक भवन से परिचालित होता रहा जब समाशोधन गृह को नानालाल चैंबर्स भवन में और उसके बाद ला-गज्जर चैंबर्स में स्थानांतरित कर दिया गया।
कार्यकलापों में विस्तार तथा अतिरिक्त स्थान की आवश्यकता होने पर भारतीय रिज़र्व बैंक के संपूर्ण कार्यालय ने 14 जून 1982 से साबरमती नदी के तट पर गांधी पुल के निकट मुख्य कार्यालय भवन नामक नए भवन में कार्य करना शुरू कर दिया।
क्षेत्राधिकार
इस कार्यालय का कार्यक्षेत्र गुजरात राज्य तथा दमन और दीव और दादरा एवं नागर हवेली संघ शासित क्षेत्र हैं।
कार्यालय प्रमुख
श्री राजेश कुमार, क्षेत्रीय निदेशक
कार्य का समय | सप्ताह के दिन | पूर्वाह्न 10.15 से अपराह्न 06.00 तक |
---|---|---|
कार्यदिवस शनिवार* | पूर्वाह्न 10.15 से अपराह्न 06.00 तक | |
बैंकिंग का समय | सप्ताह के दिन | पूर्वाह्न 10.30 से अपराह्न 03.00 तक |
कार्यदिवस शनिवार* | पूर्वाह्न 10.30 से अपराह्न 03.00 तक |
* कार्यदिवस शनिवार (दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर)
* जनता के नकदी पटल सभी शनिवारों को बंद रहेंगे।