कोहिमा - आरबीआई - Reserve Bank of India
कोहिमा
महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी) : श्री सीबो नेखीनी
इस कार्यालय का क्षेत्राधिकार नागालैंड राज्य है।
-
भारतीय रिज़र्व बैंक, प्रथम तल, टी. ताचू एन्क्लेव, न्यू सेक्रेटेरियट-हाई कोर्ट जंक्शन रोड, कोहिमा, नागालैंड – 797004
-
(0370) 295 0307
-
oickohima@rbi.org.in

प्रोफाइल
कोहिमा उप-कार्यालय का उद्घाटन जून 13, 2023 को डॉ माइकल देबब्रत पात्रा, उप-गवर्नर द्वारा किया गया। वर्तमान में कार्यालय न्यू सेक्रेटेरियट – हाई कोर्ट जंक्शन रोड, कोहिमा पर स्थित एक लीज़्ड परिसर में हैं। कार्यालय में वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, उपभोक्ता शिक्षण एवं संरक्षण कक्ष एवं बाजार आसूचना कक्ष विभाग/ अनुभाग हैं। क्षेत्राधिकार कार्यालय का कार्यात्मक क्षेत्राधिकार सम्पूर्ण नागालैंड राज्य है जिसमें 17 जिले हैं। |
कार्य समय | सप्ताह के दिनों में | पूर्वाह्न 09.30 बजे से अपराह्न 05.15 बजे तक |
---|