तिरुवनंतपुरम - आरबीआई - Reserve Bank of India
तिरुवनंतपुरम
इस कार्यालय के क्षेत्राधिकार में केरल राज्य और लक्षद्वीप संघ शासित प्रदेश हैं।
- बेकरी जंक्शन पोस्ट बाक्स नंबर 6507 तिरुवनंतपुरम – 695033, भारत
- +91 471 2320612
- +91 471 2329143
- rdthiruvananthapuram@rbi.org.in
प्रोफाइल
भगवान का अपना देश कहा जाने वाला केरल, भारतीय प्रायद्वीप के दक्षिणी छोर पर स्थित भूमि की एक हरियाली से भरी हुई पट्टी है। केरल अपने प्रचुर प्राकृतिक सौंदर्य, उच्च साक्षरता दर, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने वाली समृद्ध और पारंपरिक संस्कृति, हस्तशिल्प और आयुर्वेद के लिए प्रसिद्ध है।
इस मनोहारी राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय ने 1954 में कार्य करना शुरु किया । जब कार्यालय की स्थापना हुई उस समय इसमें सिर्फ एक ही विभाग, बैंकिंग प्रचालन विभाग (डीबीओ) था । 1968 में कृषि ऋण विभाग की शुरुआत हो जाने से क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यों में विस्तार हुआ। उसी वर्ष कार्यालय को बैलहेवन पैलेस में स्थानातंरित किया गया जिसे बैंक ने पूर्ववर्ती त्रावणकोर राज्य के शाही परिवार के वंशजों से खरीदा। जनता की मुद्रा संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वर्ष 1981 में निर्गम विभाग का एक उप-कार्यालय यहाँ शुरु किया गया।
बेकरी जंक्शन पर स्थित वर्तमान बिल्डिंग की शुरूआत 1982 में की गई। अलग-अलग स्थानों पर कार्य कर रहे बैंक के सभी विभागों को इस परिसर में स्थानांतरित किया गया। अन्य विभागों जैसे जमा लेखा विभाग, लोक लेखा विभाग, लोक ऋण कार्यालय आदि ने भी कार्य करना शुरु किया । निर्गम उप-कार्यालय को पूर्ण रूपेण निर्गम विभाग में परिवर्तित कर दिया गया।
क्षेत्राधिकार
वर्तमान में तिरुवनंतपुरम क्षेत्रीय कार्यालय केरल राज्य और संघ शासित क्षेत्र लक्षद्वीप में मुद्रा प्रबंध का कार्य देखता है। साथ ही राज्य /संघ शासित क्षेत्र में स्थित वाणिज्यिक बैंकों/शहरी सहकारी बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और अन्य वित्तीय संस्थाओं के पर्यवेक्षण का कार्य करता है।
कार्य समय | सप्तावह के दिन | 09:30 पूर्वाह्न से 5:15 अपराह्न |
---|---|---|
शनिवार के दिन* | 09:30 पूर्वाह्न से 5:15 अपराह्न | |
बैंकिंग समय | सप्तांह के दिन | 10:00 पूर्वाह्न से 2:30 अपराह्न |
शनिवार के दिन* | 10:00 पूर्वाह्न से 2:30 अपराह्न |
* केवल प्रथम, तृतीय और पांचवें शनिवार को खुला रहेगा। शनिवार को सार्वजनिक कैश काउंटर बंद रहेंगे।