RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

When to apply?(Foreign student)

कौन कर सकता है आवदेन?

विदेश स्थित विश्वविद्यालयों/संस्थाओं में अर्थशास्त्र , वित्त, बैंकिंग, प्रबंधन, विधि (पांच वर्ष का कार्यक्रम) और संबंधित क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र।

How to apply?(Foreign student)

कैसे करें आवेदन?

पात्र छात्रों को निर्धारित फार्म में आवेदन भरकर उसे निम्नतलिखित पते पर भेजना होगा।

मुख्‍य महाप्रबंधक
भारतीय रिज़र्व बैंक
मानव संसाधन प्रबंध विभाग
प्रशिक्षण प्रभाग
अमर बिल्डिंग, तीसरी मंजि़ल
सर पी.एम. रोड, फोर्ट
मुंबई
भारत – 400001

आवेदन की अग्रिम प्रति को ई-मेल द्वारा भेजा जा सकता है।

Key Dates timeline(Foreign Student)

मुख्य तिथियों की समयसीमा

01 नवंबर 2023
समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि
31 दिसंबर 2023
समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
15 जुलाई 2024
समर इंटर्नशिप का प्रारंभ

When to apply?(Foreign student)

आवदेन कब करना है?

आवदेनों को उपर्युक्त पते पर पिछले वर्ष में 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक अग्रेषित करना चाहिए। उक्त तारीख के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Declaration of Secrecy(Foreign student)

अवधि

सामान्यत: समर प्लेसमंट की अवधि अधिकतम तीन माह की होगी जो जुलाई से अक्टूबर के दौरान होती है।

Selection(Foreign student)

चयन

आवेदकों को उनके चयन की सूचना प्रतिवर्ष 15 फरवरी से पहले दे दी जाएगी और उसके साथ अध्ययन के क्षेत्र/विषय, बैंक के संबंधित विभाग, गाइड के नाम आदि जैसी सूचना भी दी जाएगी।

Place of Summer Training(Foreign student)

समर प्रशिक्षण स्थल

चयनित प्रशिक्षणार्थियों को केवल मुंबई स्थित केंद्रीय कार्यालय के विभागों में ही परियोजना कार्य करना होगा।

Declaration of Secrecy(Foreign student)

गोपनीयता की घोषणा

समर प्रशिक्षणार्थियों को इंटर्न्शिप के लिए रिपोर्ट करने से पहले बैंक को गोपनीयता की घोषणा प्रस्तुत करनी होगी।

Facilities(Foreign student)

सुविधाएं

समर प्रशिक्षणार्थी प्रतिमाह `12,500/- का मासिक सांकेतिक वेतन पाने के लिए पात्र होंगे। प्रशिक्षणार्थियों को मुंबई आने/जाने पर लगने वाली यात्रा लागत का वहन स्वयं करना होगा और उन्हें अपनी आवासीय व्यवस्था् स्वयं करनी होगी।

Caution

सावधानी

यह भारतीय रिज़र्व बैंक के ध्यान में आया है कि कुछ धोखेबाज बैंक में नौकरी प्रदान करने के लिए झूठे वादा कर रहे हैं, वे नकली डोमेन का उपयोग करके ईमेल के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेटर भेज रहे हैं, जो भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित नहीं हैं, लेकिन ये आरबीआई, रिज़र्वबैंक आदि जैसे शब्दों के उपयोग से संबंधित समान हो सकते हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि बैंक द्वारा भरी गई विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती का विज्ञापन हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है. इसके अलावा, भर्ती से संबंधित सभी विवरण जैसे कॉल लेटर, इंटरव्यू शिड्यूल, अंतिम परिणाम आदि केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in पर प्रकाशित किए जाते हैं. इसे देखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक सार्वजनिक सदस्यों को बैंक में नौकरी का आशा करने वाले धोखेबाजों द्वारा जारी नकली नियुक्ति पत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करता है. अन्य स्रोतों से किसी भी विज्ञापन/संचार को वेबसाइट से प्रामाणिकता के लिए सत्यापित किया जाना चाहिए.

Web Content Display (Global)

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?