विहंगावलोकन
वित्तीय समावेशन और शिक्षण भारतीय रिज़र्व बैंक की विकासात्मक भूमिका के दो महत्वपूर्ण तत्व हैं। इस दिशा में बैंक ने महत्वपूर्ण साहित्य का सृजन किया है तथा इसे बैंकों और अन्य हितधारकों के लिए डाउनलोड करने और उपयोग करने हेतु अपनी वेबसाइट पर 13 भाषाओं में अपलोड किया है।
इस पहल का उद्देश्य वित्तीय उत्पादों और सेवाओं, अच्छी वित्तीय प्रथाओं, डिजिटल बनने और उपभोक्ता संरक्षण के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है,
वित्तीय साक्षरता सप्ताह एक केंद्रित अभियान के माध्यम से प्रति वर्ष प्रमुख विषयों पर जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु आरबीआई की एक पहल है।
वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2023, 13-17 फरवरी 2023 के दौरान 'सही वित्तीय बर्ताव, करे आपका बचाव' विषय के साथ मनाया जाएगा। सप्ताह के दौरान प्रसारित संदेश क) बचत, आयोजना और बजट (पोस्टर) (पत्रक) (वीडियो), और ख) डिजिटल वित्तीय सेवाओं का विवेकपूर्ण उपयोग (पोस्टर 1) (पोस्टर 2) (पत्रक 1) (पत्रक 2) (वीडियो 1) (वीडियो 2) पर केंद्रित होंगे। प्रचार सामग्री को "वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2023" शीर्षक के अंतर्गत 'डाउनलोड' टैब में अपलोड किया गया है।
वित्तीय जागरूकता संदेश (फेम)
भारतीय रिज़र्व बैंक ने फेम (वित्तीय जागरूकता संदेश) पुस्तिका का चौथा संस्करण जारी किया जो आम जनता के सूचनार्थ बुनियादी वित्तीय साक्षरता संदेश प्रदान करने पर केंद्रित है। पुस्तिका में बीस संस्था/उत्पाद तटस्थ वित्तीय जागरूकता संदेश शामिल हैं, जो वित्तीय सक्षमता, बुनियादी बैंकिंग, डिजिटल वित्तीय साक्षरता और उपभोक्ता संरक्षण के चार विषयों पर प्रासंगिक संदेशों का प्रचार करते हैं।