बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त-बेलापुर स्थित बैंक के मुख्य कार्यालय भवन के लिए माइक्रोप्रोसेसर आधारित सुरक्षा अलार्म प्रणाली का डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग (डीएसआईटीसी) कार्य हेतु - आरबीआई - Reserve Bank of India
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त-बेलापुर स्थित बैंक के मुख्य कार्यालय भवन के लिए माइक्रोप्रोसेसर आधारित सुरक्षा अलार्म प्रणाली का डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग (डीएसआईटीसी) कार्य हेतु
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त-बेलापुर स्थित बैंक के मुख्य कार्यालय भवन के लिए माइक्रोप्रोसेसर आधारित सुरक्षा अलार्म प्रणाली का डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग (डीएसआईटीसी) कार्य हेतु
(आरबीआई/बेलापुर क्षेत्रीय कार्यालय/एस्टेट/4/24-25/ईटी/500[डीएसआईटीसी ऑफ सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम) उपर्युक्त निविदा के लिए बोली-पूर्व बैठक 07 नवम्बर 2024 को 15:00 बजे आयोजित की गई। बोली-पूर्व बैठक में कुल 2 फर्मों ने भाग लिया। प्रतिभागियों की सूची अनुलग्नक-1 में दी गई है। 2. डीजीएम (तकनीकी) ने अपने उद्घाटन भाषण में फर्मों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया और फोरम को उपर्युक्त निविदा के कार्य के बारे में जानकारी दी। 3. फर्म-वार प्रश्नों को निम्नानुसार स्पष्ट किया गया:
4. बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि परफॉर्मेंस बैंक गारंटी (पीबीजी) प्रस्तुत करने के लिए निविदा प्रावधान 3.11.3 a) के अलावा, ठेकेदार पीबीजी प्रस्तुत करने/अनुबंध पूरा होने तक समकक्ष पीबीजी राशि अपने बिलों से काटने के लिए बैंक को लिखित स्पष्ट सहमति भी प्रदान कर सकता है। तथापि, अपरिहार्य परिस्थितियों में पीबीजी प्रस्तुत करने में विलंब के मामले में, बैंक गारंटी प्रस्तुत करने में विलंब के लिए प्रभारों की वसूली ठेकेदार के बिलों से बैंक दर पर की जाएगी। 5. बोली पूर्व बैठक/शुद्धिपत्र के ये कार्यवृत्त बोली दस्तावेज और करार/संविदा का हिस्सा होंगे। 6. निविदा/बोली दस्तावेज के नियम, शर्तें और विनिर्देश तब तक समान रहेंगे जब तक कि इस शुद्धिपत्र में अन्यथा न कहा गया हो/स्पष्ट न किया गया हो। 7. उपरोक्त स्पष्टीकरण सभी इच्छुक बोलीदाताओं के लिए सूचना और आवश्यक कार्रवाई के लिए जारी किए जाते हैं। 8. फर्म द्वारा बोली प्रस्तुत करना निविदा/बोली दस्तावेज और ऊपर दिए गए संशोधनों/स्पष्टीकरणों के अनुरूप माना जाएगा। सहभागियों की सूची: अनुलग्नक-1
|
जारी आंकड़े
इस खण्ड में भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त के विभिन्न पहलुओं से संबंधित आँकड़े दिये गये हैं। जहां विद्यमान विगत एक वर्ष के आँकड़ों के रूप में परिभाषित किए गये हैं और वे नीचे दिये गए लिंक पर उपलब्ध हैं वहीं अनुसंधानकर्ता इस पृष्ठ पर दिये गए भारतीय अर्थव्यवथा का डाटाबेस लिंक पर आँकड़ा श्रृंखला भी प्राप्त कर सकते हैं।
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: नवंबर 21, 2024