भारतीय रिजर्व बैंक, कानपुर के मुख्य कार्यालय भवन में स्टाफ कैंटीन में केटरिंग सेवाएं
|
भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर ने मुख्य कार्यालय भवन, भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर में स्टाफ कैंटीन में केटरिंग सेवा प्रदान करने के लिए पात्र ठेकेदारों/फर्मों से दो भागों में सीलबंद आवेदन आमंत्रित किए हैं। विधिवत भरी गई और एक सीलबंद लिफाफे में संलग्न (प्रत्येक दो भागों में) क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, मॉल रोड, कानपुर- 208001 को संबोधित किया जाए और "मुख्य कार्यालय भवन, भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर में स्टाफ कैंटीन में केटरिंग सेवाएं" के रूप में दिनांक 13 फरवरी 2016 को दोपहर 03:00 बजे तक या उससे पहले प्रस्तुत किया जाए। |
जारी आंकड़े
इस खण्ड में भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त के विभिन्न पहलुओं से संबंधित आँकड़े दिये गये हैं। जहां विद्यमान विगत एक वर्ष के आँकड़ों के रूप में परिभाषित किए गये हैं और वे नीचे दिये गए लिंक पर उपलब्ध हैं वहीं अनुसंधानकर्ता इस पृष्ठ पर दिये गए भारतीय अर्थव्यवथा का डाटाबेस लिंक पर आँकड़ा श्रृंखला भी प्राप्त कर सकते हैं।
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: अक्तूबर 26, 2023