बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - भारतीय रिज़र्व बैंक, अहमदाबाद बैंक के मुख्य कार्यालय भवन की सामान्य मरम्मत और बाहरी पुनःरंगाई के लिए
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - भारतीय रिज़र्व बैंक, अहमदाबाद बैंक के मुख्य कार्यालय भवन की सामान्य मरम्मत और बाहरी पुनःरंगाई के लिए
|
(Event no: RBI/Ahmedabad Regional Office/Estate/3/25-26/ET/406) 2. 15 सितंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे बैंक के मुख्य कार्यालय भवन में संपदा विभाग में एक ऑफ़लाइन बोली-पूर्व बैठक (उक्त निविदा के लिए) आयोजित की गई थी। i) बैंक की ओर से बैठक में भाग लेने वाले कर्मचारियों की सूची
ii. संभावित बोलीदाताओं की ओर से भाग लेने वाले प्रतिनिधियों की सूची
iii. बैठक के कार्यवृत्त इस प्रकार हैं:
नोट: क. यह दस्तावेज ई-निविदा का एक अभिन्न अंग होगा, ई-निविदा के अन्य सभी भाग अपरिवर्तित रहेंगे, और बोली प्रस्तुत करने को निविदा दस्तावेज और संशोधन/स्पष्टीकरण (यदि कोई हो) के अनुरूप माना जाएगा। ख. बैठक प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समाप्त हुई। क्षेत्रीय निदेशक |
जारी आंकड़े
इस खण्ड में भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त के विभिन्न पहलुओं से संबंधित आँकड़े दिये गये हैं। जहां विद्यमान विगत एक वर्ष के आँकड़ों के रूप में परिभाषित किए गये हैं और वे नीचे दिये गए लिंक पर उपलब्ध हैं वहीं अनुसंधानकर्ता इस पृष्ठ पर दिये गए भारतीय अर्थव्यवथा का डाटाबेस लिंक पर आँकड़ा श्रृंखला भी प्राप्त कर सकते हैं।
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: अक्तूबर 26, 2023