बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - भारतीय रिज़र्व बैंक, बेंगलूरु के अधिकारी लाउंज और भोजन कक्ष (ओएलईडीआर) और स्टाफ कैंटीन में खानपान सेवाएं प्रदान करने के लिए - आरबीआई - Reserve Bank of India
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - भारतीय रिज़र्व बैंक, बेंगलूरु के अधिकारी लाउंज और भोजन कक्ष (ओएलईडीआर) और स्टाफ कैंटीन में खानपान सेवाएं प्रदान करने के लिए
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - भारतीय रिज़र्व बैंक, बेंगलूरु के अधिकारी लाउंज और भोजन कक्ष (ओएलईडीआर) और स्टाफ कैंटीन में खानपान सेवाएं प्रदान करने के लिए
ई-निविदा सं. : आरबीआई/बेंगलूरु क्षेत्रीय कार्यालय/एचआरएमडी/1/25-26/ईटी/189 [खानपान सेवाओं के लिए निविदा] उपर्युक्त निविदा के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक, बेंगलूरु के सम्मेलन कक्ष (दूसरी मंजिल) में 10 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे बोली-पूर्व बैठक का आयोजन किया गया था ।भारतीय रिज़र्व बैंक के निम्नसूचित पदाधिकारियों और इच्छुक बोलीदाताओं/फर्मों ने बैठक में भाग लिया :
2. इच्छुक बोलीदाताओं के प्रश्नों के संबंध में बैंक द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण, उनके सामने, नीचे सारणीबद्ध किए गए हैं :
3. उपर्युक्त स्पष्टीकरण सभी इच्छुक बोलीदाताओं की सूचना के लिए जारी किए गए हैं । बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त निविदा का हिस्सा होगा । इसलिए, इसे निविदाकर्ताओं द्वारा निविदा के साथ हस्ताक्षर करके प्रस्तुत किया जाएगा । फर्म द्वारा बोली प्रस्तुत किए जाने को बोली दस्तावेज और ऊपर दिए गए स्पष्टीकरण के अनुरूप माना जाएगा । क्षेत्रीय निदेशक |
जारी आंकड़े
इस खण्ड में भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त के विभिन्न पहलुओं से संबंधित आँकड़े दिये गये हैं। जहां विद्यमान विगत एक वर्ष के आँकड़ों के रूप में परिभाषित किए गये हैं और वे नीचे दिये गए लिंक पर उपलब्ध हैं वहीं अनुसंधानकर्ता इस पृष्ठ पर दिये गए भारतीय अर्थव्यवथा का डाटाबेस लिंक पर आँकड़ा श्रृंखला भी प्राप्त कर सकते हैं।
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: जुलाई 23, 2025