बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून के औषधालय द्वारा जारी क्रेडिट स्लिप के आधार पर बैंक के औषधालय तथा सेवानिवृत्त/सेवारत कर्मचारियों एवं उनके पात्र आश्रितों को डोरस्टेप डिलिवरी पर औषधियों की आपूर्ति - आरबीआई - Reserve Bank of India
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून के औषधालय द्वारा जारी क्रेडिट स्लिप के आधार पर बैंक के औषधालय तथा सेवानिवृत्त/सेवारत कर्मचारियों एवं उनके पात्र आश्रितों को डोरस्टेप डिलिवरी पर औषधियों की आपूर्ति
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून के औषधालय द्वारा जारी क्रेडिट स्लिप के आधार पर बैंक के औषधालय तथा सेवानिवृत्त/सेवारत कर्मचारियों एवं उनके पात्र आश्रितों को डोरस्टेप डिलिवरी पर औषधियों की आपूर्ति
निविदा सं. - RBI/Dehradun Regional Office/HRMD/1/25-26/ET/207 निविदा के लिए बोली-पूर्व बैठक दिनांक 17 जुलाई 2025 को बहुउद्देश्यीय हॉल, भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून में 1200 बजे से आयोजित की गई थी। भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून के अधिकारियों और प्रतिभागियों की सूची अनुलग्नक में दी गई है। 2. निविदा के बारे में संक्षिप्त परिचय के पश्चात, इच्छुक बोलीदाताओं/ फर्मों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया, जिसका विवरण नीचे सारणीबद्ध है:
3. उपर्युक्त स्पष्टीकरण इच्छुक बोलीदाताओं की सूचना के लिए जारी किए गए हैं। बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त निविदा दस्तावेज/करार का हिस्सा होगा। निविदा दस्तावेज और जारी किए गए शुद्धिपत्र, यदि कोई हों, के सभी नियम और शर्तें और विनिर्देश वही रहेंगे। बोलियां प्रस्तुत करना, बोली दस्तावेज और उपर्युक्त स्पष्टीकरणों के अनुरूप माना जाएगा।
क्षेत्रीय निदेशक प्रतिभागियों की सूची
|
जारी आंकड़े
इस खण्ड में भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त के विभिन्न पहलुओं से संबंधित आँकड़े दिये गये हैं। जहां विद्यमान विगत एक वर्ष के आँकड़ों के रूप में परिभाषित किए गये हैं और वे नीचे दिये गए लिंक पर उपलब्ध हैं वहीं अनुसंधानकर्ता इस पृष्ठ पर दिये गए भारतीय अर्थव्यवथा का डाटाबेस लिंक पर आँकड़ा श्रृंखला भी प्राप्त कर सकते हैं।
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: जुलाई 23, 2025