RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

RbiStatisticsFilter

सर्च रिफाइन करें

आवृत्ति:

फंक्शन:

असेट प्रकाशक

वापस बैंक के मुख्य कार्यालय भवन, भोपाल के प्रथम तल पर यूपीएस कक्ष के लिए 02 वॉल माउंटेड हाई परफॉरमेंस इक्विपमेंट रूम कूलिंग स्प्लिट एयर-कंडीशनिंग सिस्टम (minimum 3 TR each) की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग

Published on जून , 27 2024

बैंक के मुख्य कार्यालय भवन, भोपाल के प्रथम तल पर यूपीएस कक्ष के लिए 02 वॉल माउंटेड हाई परफॉरमेंस इक्विपमेंट रूम कूलिंग स्प्लिट एयर-कंडीशनिंग सिस्टम (minimum 3 TR each) की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग

OPEN

बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त

बैंक के मुख्य कार्यालय भवन, भोपाल के प्रथम तल पर यूपीएस कक्ष के लिए 02 वॉल माउंटेड हाई परफॉरमेंस इक्विपमेंट रूम कूलिंग स्प्लिट एयर-कंडीशनिंग सिस्टम (minimum 3 TR each) की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए ई-निविदा के लिए पात्र और इच्छुक फर्मों से ई-निविदा आमंत्रित करता है। इस कार्य पर ₹ 9,60,000/- (including GST) खर्च होने का अनुमान है।

2. यह एक खुली निविदा है केवल वे फर्में, जो एमएसटीसी पोर्टल पर पंजीकृत हैं, निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकेंगी। निविदा दस्तावेज डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eprocn/ पर उपलब्ध है ।

3. निविदा दो भागों में ऑनलाइन प्रस्तुत की जाएगी। निविदा के भाग - I में प्रस्तावित कार्य के लिए बैंक की मानक तकनीकी शर्तें शामिल होंगी, जिन पर निविदाकर्ताओं की सहमति होनी चाहिए। निविदा के भाग - II में बैंक की मात्रा की अनुसूची और निविदाकर्ता की मूल्य बोली ऑनलाइन जमा की जाएगी।

4. पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाली और काम देने के लिए विचार किए जाने की इच्छुक फर्मों को https://www.mstcecommerce.com/eprocn/ पर 29 जुलाई 2024 (14:00 घंटे) तक या उससे पहले सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने चाहिए।

5. निविदा का भाग-I, 29 जुलाई 2024 को दोपहर 15:00 बजे MSTC की वेबसाइट पर खोला जाएगा। निविदा की समय-सीमा इस प्रकार है :

A

ई-निविदा सं.

RBI/Bhopal Regional Office/Estate/2/24-25/ET/110

B

निविदा की प्रणाली

-प्रोक्योरमेंट प्रणाली

https://www.mstcecommerce.com/eprocn/ के माध्यम से ऑनलाइन भाग I – तकनीकी - बोली और भाग II -मूल्य बोली

 

C

डाउनलोड करने हेतु पार्टियों को एनआईटी उपलब्ध होने की तारीख

27 जून 2024 को 12:00 बजे से

 

17 जुलाई 2024 को 18:00 बजे तक

D

बोली-पूर्व बैठक -

 

 

18 जुलाई 2024 को 11:30 बजे

पता - Estate Department, 5th Floor, Reserve Bank of India, Hoshangabad Road, Arera Hills, Bhopal

E

वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eprocn/ पर ऑनलाइन तकनीकी बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करने के लिए ई-निविदा शुरू होने की तिथि

 

19 जुलाई 2024 को 10:00 बजे से

F

i) बयाना राशि (Last date and time for receipt of EMD at RBI Bhopal – 29/07/2024 upto 14: 00 hrs)

 

ii) निविदा शुल्क

Rs. 19,200/-

 

 

NIL

G

तकनीकी बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करने के लिए ऑनलाइन ई-निविदा के बंद होने की तिथि

29 जुलाई 2024 को 14:00 बजे तक

H

भाग-I (अर्थात तकनीकी बोली) खुलने की तिथि और समय
 

भाग-II (अर्थात मूल्य बोली) : भाग-II खुलने की तिथि और समय

 

29 जुलाई 2024 को 15:00 बजे

 

 

सूचना अलग से दी जाएगी।

I

लेनदेन शुल्क

As intimated by MSTC to be paid through MSTC Payment Gateway/NEFT/RTGS in favour of MSTC Limited or as advised by M/s MSTC Ltd.

 

 

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
भोपाल

Statistics-Data Releases-Overview

जारी आंकड़े

इस खण्‍ड में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था, बैंकिंग और वित्‍त के विभिन्‍न पहलुओं से संबंधित आँकड़े दिये गये हैं। जहां विद्यमान विगत एक वर्ष के आँकड़ों के रूप में परिभाषित किए गये हैं और वे नीचे दिये गए लिंक पर उपलब्‍ध हैं वहीं अनुसंधानकर्ता इस पृष्‍ठ पर दिये गए भारतीय अर्थव्‍यवथा का डाटाबेस लिंक पर आँकड़ा श्रृंखला भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

खोज परिणाम

भुगतान संतुलन
त्रैमासिक

श्रेणी पहलू

केटेगरी

श्रेणी पहलू

केटेगरी

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: जुलाई 19, 2024

क्या यह पेज उपयोगी था?