EventSessionTimeoutWeb

भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून के औषधालय द्वारा जारी क्रेडिट स्लिप के आधार पर बैंक के औषधालय तथा सेवानिवृत्त/सेवारत कर्मचारियों एवं उनके पात्र आश्रितों को डोरस्टेप डिलिवरी पर औषधियों की आपूर्ति - आरबीआई - Reserve Bank of India

RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

RbiStatisticsFilter

सर्च रिफाइन करें

आवृत्ति:

फंक्शन:

असेट प्रकाशक

वापस भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून के औषधालय द्वारा जारी क्रेडिट स्लिप के आधार पर बैंक के औषधालय तथा सेवानिवृत्त/सेवारत कर्मचारियों एवं उनके पात्र आश्रितों को डोरस्टेप डिलिवरी पर औषधियों की आपूर्ति

Published on जून , 20 2025

भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून के औषधालय द्वारा जारी क्रेडिट स्लिप के आधार पर बैंक के औषधालय तथा सेवानिवृत्त/सेवारत कर्मचारियों एवं उनके पात्र आश्रितों को डोरस्टेप डिलिवरी पर औषधियों की आपूर्ति

OPEN

बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त

भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून (इसके बाद "बैंक" के रूप में संदर्भित) दो बोली प्रणाली (तकनीकी और वित्तीय बोली) के तहत “भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून के औषधालय द्वारा जारी क्रेडिट स्लिप के आधार पर बैंक औषधालय एवं सेवानिवृत्त /सेवारत कर्मचारियों /पात्र आश्रितों को डोरस्टेप डिलिवरी पर औषधियों की आपूर्ति ” के लिए पात्र निविदाकर्ताओं से 7 महीने की अवधि अर्थात 01 सितम्बर 2025 से 31 मार्च 2026 तक, के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित करता है । संविदा के दौरान प्रत्याशित वार्षिक खरीद मूल्य 40,50,000/- रुपए (रुपये चालीस लाख पचास हज़ार मात्र) है। 

2. ऑनलाइन निविदा 20 जून, 2025 को 1500 बजे से आरबीआई की वेबसाइट: www.rbi.org.in  और एमएसटीसी ई-पोर्टल https://mstcecommerce.com/eprocn  पर देखने/डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगी। निविदाकर्ताओं को खंड  III के तहत दिए गए निर्देशों के अनुसार एमएसटीसी वेबसाइट पर आवश्यक संलग्नकों के साथ विधिवत पूरा किया गया आवेदन अपलोड करना चाहिए। निविदाकर्ता निविदा दस्तावेज में निर्धारित ₹81,000/- की ईएमडी के साथ निविदा प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। तकनीकी बोली 30 जुलाई 2025 को 1530 बजे इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोली जाएगी। ऊपर बताई गई किसी तारीख को अवकाश घोषित होने की स्थिति में, यहां उल्लिखित संबंधित उद्देश्य के लिए अगला कार्य दिवस प्रभावी होगा। केवल उन निविदाकर्ताओं की वित्तीय बोलियां, जो अपने भाग I दस्तावेजों के मूल्यांकन और उसके बाद उनकी साइट पर जाने, यदि कोई हो, के आधार पर पात्र पाए जाते हैं, योग्य निविदाकर्ताओं को सूचित करने के बाद बाद की तारीख में खोली जाएंगी।

3. इस निविदा के संबंध में कोई भी संशोधन/शुद्धिपत्र/स्पष्टीकरण केवल वेबसाइट/ई-पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। निविदाकर्ता को किसी भी संशोधन/शुद्धिपत्र/स्पष्टीकरण के लिए नियमित रूप से वेबसाइट/ई-पोर्टल की जांच करनी होगी और उसके सत्यापन के बाद बोली प्रस्तुत करनी होगी। बैंक बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
देहरादून


 

निविदा की अनुसूची (एसओटी)

A

ई-निविदा सं. 

RBI/DEHRADUN REGIONAL OFFICE/ HRMD/ 1/ 25-26/207

B

निविदा का नाम

भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून के औषधालय द्वारा जारी क्रेडिट स्लिप के आधार पर बैंक के औषधालय तथा सेवानिवृत्त/सेवारत कर्मचारियों एवं उनके पात्र आश्रितों को डोरस्टेप डिलिवरी पर औषधियों की आपूर्ति।

C

निविदा का तरीका 

ई-खरीद प्रणाली
ऑनलाइन - भाग I - तकनीकी बोली और भाग II - एमएसटीसी ई-कॉमर्स के माध्यम से वित्तीय बोली
( https://mstcecommerce.com/eprocn/ )

D

भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर ई-निविदा आमंत्रित करने की सूचना की तारीख देखने/डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध

20 जून 2025 को 1500 बजे से

E

बोली पूर्व बैठक की तिथि (ऑफलाइन) 

17 जुलाई 2025 को 12 बजे से

F

बोली पूर्व बैठक का स्थान

मुख्य कार्यालय परिसर, भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून

G

निविदा का अनुमानित मूल्य अर्थात वार्षिक खरीद

₹40,50,000/- (रुपये चालीस लाख पचास हज़ार मात्र)

H

बयाना जमा राशि (ईएमडी) (अपेक्षित वार्षिक खरीद का 2%)

प्रत्येक बोलीकर्ता द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून के पक्ष में केवल एनईएफटी के माध्यम से ₹81,000/- (रुपये ईक्यासी हज़ार मात्र) जमा किया जाएगा। खाता विवरण नीचे दिया गया है:

 

लाभार्थी का खाता संख्या:  

186003001

 

आईएफएससी: 

RBIS0DNPA01 (बाएं से 5वें और 10वें स्थान पर संख्यात्मक शून्य)

 

लाभार्थी का नाम:

भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून

 

ईएमडी पर कोई ब्याज देय नहीं होगा। असफल बोलीकर्ताओं को यह राशि वापस कर दी जाएगी। सफल बोलीकर्ता/बोलीकर्ताओं के मामले में, वैध निष्पादन बैंक गारंटी के रूप में प्रतिभूति जमा राशि के भुगतान और संविदा के निष्पादन के बाद ईएमडी वापस कर दिया जाएगा।

I

ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथि और समय

30 जुलाई 2025 को 1500 बजे तक

J

लेनदेन शुल्क 

एमएसटीसी लिमिटेड के पक्ष में या मैसर्स एमएसटीसी लिमिटेड द्वारा सलाह के अनुसार एमएसटीसी भुगतान गेटवे के माध्यम से एमएसटीसी पोर्टल में उल्लिखित लेनदेन शुल्क का भुगतान किया जाएगा । कृपया लेनदेन शुल्क को भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून को अंतरित न करें। एमएसटीसी द्वारा प्रभारित शुल्क केवल बोलीकर्ता द्वारा वहन किया जाएगा। एमएसटीसी लिमिटेड द्वारा ली गई फीस किसी भी स्थिति में बैंक द्वारा वापस नहीं की जाएगी।

K

ई-निविदा (तकनीकी बोली और वित्तीय बोली)  ऑनलाइन प्रस्तुति शुरू करने की तिथि(https://mstcecommerce.com/eprocn/)

20 जून 2025 को 1500 बजे से

L

ई-निविदा (तकनीकी बोली और वित्तीय बोली) ऑनलाइन जमा करने की तिथि और समय। 

30 जुलाई 2025 को 1500 बजे तक

M

भाग-I के खुलने की तिथि और समय 
(तकनीकी बोली) 

30 जुलाई 2025 को 1530 बजे

N

भाग-II खोलने की तिथि (वित्तीय बोली) 

भाग-II (वित्तीय बोली) केवल उन बोलीदाताओं की इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोली जाएगी, जिनकी भाग-I (तकनीकी बोली) RBI, देहरादून द्वारा स्वीकार्य पाई जाती है। ऐसे बोलीदाताओं को भाग-II (वित्तीय बोली) खोलने की तिथि के बारे में केवल उनके द्वारा प्रदान की गई वैध ईमेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

नोट:
1. उपर्युक्त दिनों में से किसी भी दिन कार्य/अवकाश के किसी भी अप्रत्याशित बंदी की स्थिति में, इसे अगले कार्य दिवस पर खोला/आयोजित किया जाएगा।
2. नियत तारीख और समय के बाद प्राप्त निविदाओं को खारिज कर दिया जाएगा।
3. बोली दस्तावेजों के प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने वाली निविदाएं अस्वीकृत की जा सकती हैं।
4. किसी भी समस्या/विवाद के मामले में, क्षेत्रीय निदेशक, आरबीआई देहरादून का निर्णय अंतिम और सभी पक्षों के लिए बाध्यकारी होगा।

संपर्क सूचना (आरबीआई): -
किसी भी प्रश्न के लिए कृपया निम्न पर संपर्क करें/लिखें –

नाम: श्री रमाकांत मैठाणी
पदनाम: प्रबंधक
मोबाइल – 9997283705

नाम – श्री आशीष केशरवानी
पदनाम: सहायक प्रबंधक
दूरभाष – 7054988777, टेलि. सं. – 01352611442

पता:- क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, मानव संसाधन प्रबंध विभाग, प्लॉट नं० 16-17, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा रोड़, देहरादून – 248013
ई-मेल - samadhandehradun@rbi.org.in

औषधालय का स्थान: -


क्र सं.

औषधालय का नाम

औषधालय का पता

1

कार्यालय औषधालय

भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून

Statistics-Data Releases-Overview

जारी आंकड़े

इस खण्‍ड में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था, बैंकिंग और वित्‍त के विभिन्‍न पहलुओं से संबंधित आँकड़े दिये गये हैं। जहां विद्यमान विगत एक वर्ष के आँकड़ों के रूप में परिभाषित किए गये हैं और वे नीचे दिये गए लिंक पर उपलब्‍ध हैं वहीं अनुसंधानकर्ता इस पृष्‍ठ पर दिये गए भारतीय अर्थव्‍यवथा का डाटाबेस लिंक पर आँकड़ा श्रृंखला भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

खोज परिणाम

भुगतान संतुलन
त्रैमासिक

श्रेणी पहलू

केटेगरी

श्रेणी पहलू

केटेगरी

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: जुलाई 23, 2025

क्या यह पेज उपयोगी था?