भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून के औषधालय द्वारा जारी क्रेडिट स्लिप के आधार पर बैंक के औषधालय तथा सेवानिवृत्त/सेवारत कर्मचारियों एवं उनके पात्र आश्रितों को डोरस्टेप डिलिवरी पर औषधियों की आपूर्ति - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून के औषधालय द्वारा जारी क्रेडिट स्लिप के आधार पर बैंक के औषधालय तथा सेवानिवृत्त/सेवारत कर्मचारियों एवं उनके पात्र आश्रितों को डोरस्टेप डिलिवरी पर औषधियों की आपूर्ति
भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून के औषधालय द्वारा जारी क्रेडिट स्लिप के आधार पर बैंक के औषधालय तथा सेवानिवृत्त/सेवारत कर्मचारियों एवं उनके पात्र आश्रितों को डोरस्टेप डिलिवरी पर औषधियों की आपूर्ति
भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून (इसके बाद "बैंक" के रूप में संदर्भित) दो बोली प्रणाली (तकनीकी और वित्तीय बोली) के तहत “भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून के औषधालय द्वारा जारी क्रेडिट स्लिप के आधार पर बैंक औषधालय एवं सेवानिवृत्त /सेवारत कर्मचारियों /पात्र आश्रितों को डोरस्टेप डिलिवरी पर औषधियों की आपूर्ति ” के लिए पात्र निविदाकर्ताओं से 7 महीने की अवधि अर्थात 01 सितम्बर 2025 से 31 मार्च 2026 तक, के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित करता है । संविदा के दौरान प्रत्याशित वार्षिक खरीद मूल्य ₹ 40,50,000/- रुपए (रुपये चालीस लाख पचास हज़ार मात्र) है। 2. ऑनलाइन निविदा 20 जून, 2025 को 1500 बजे से आरबीआई की वेबसाइट: www.rbi.org.in और एमएसटीसी ई-पोर्टल https://mstcecommerce.com/eprocn पर देखने/डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगी। निविदाकर्ताओं को खंड III के तहत दिए गए निर्देशों के अनुसार एमएसटीसी वेबसाइट पर आवश्यक संलग्नकों के साथ विधिवत पूरा किया गया आवेदन अपलोड करना चाहिए। निविदाकर्ता निविदा दस्तावेज में निर्धारित ₹81,000/- की ईएमडी के साथ निविदा प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। तकनीकी बोली 30 जुलाई 2025 को 1530 बजे इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोली जाएगी। ऊपर बताई गई किसी तारीख को अवकाश घोषित होने की स्थिति में, यहां उल्लिखित संबंधित उद्देश्य के लिए अगला कार्य दिवस प्रभावी होगा। केवल उन निविदाकर्ताओं की वित्तीय बोलियां, जो अपने भाग I दस्तावेजों के मूल्यांकन और उसके बाद उनकी साइट पर जाने, यदि कोई हो, के आधार पर पात्र पाए जाते हैं, योग्य निविदाकर्ताओं को सूचित करने के बाद बाद की तारीख में खोली जाएंगी। 3. इस निविदा के संबंध में कोई भी संशोधन/शुद्धिपत्र/स्पष्टीकरण केवल वेबसाइट/ई-पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। निविदाकर्ता को किसी भी संशोधन/शुद्धिपत्र/स्पष्टीकरण के लिए नियमित रूप से वेबसाइट/ई-पोर्टल की जांच करनी होगी और उसके सत्यापन के बाद बोली प्रस्तुत करनी होगी। बैंक बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। क्षेत्रीय निदेशक
निविदा की अनुसूची (एसओटी)
नोट: संपर्क सूचना (आरबीआई): -
औषधालय का स्थान: -
|
जारी आंकड़े
इस खण्ड में भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त के विभिन्न पहलुओं से संबंधित आँकड़े दिये गये हैं। जहां विद्यमान विगत एक वर्ष के आँकड़ों के रूप में परिभाषित किए गये हैं और वे नीचे दिये गए लिंक पर उपलब्ध हैं वहीं अनुसंधानकर्ता इस पृष्ठ पर दिये गए भारतीय अर्थव्यवथा का डाटाबेस लिंक पर आँकड़ा श्रृंखला भी प्राप्त कर सकते हैं।
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: जुलाई 23, 2025