कानपुर में स्थित रेलवे स्टेशनों से भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर तक एवं भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर से / तक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में स्थित मुद्रा तिजोरियों तथा नोट प्रेसों एवं रिज़र्व बैंक के अन्य कार्यालयों आदि तक/से बक्सों में करेंसी नोटों को लाने / ले जाने के परिवहन के लिए पर्याप्त संख्या में पूर्ण रूप से कवर किए गए कंटेनर ट्रक/वाहनों की आपूर्ति
कानपुर में स्थित रेलवे स्टेशनों से भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर तक एवं भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर से / तक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में स्थित मुद्रा तिजोरियों तथा नोट प्रेसों एवं रिज़र्व बैंक के अन्य कार्यालयों आदि तक/से बक्सों में करेंसी नोटों को लाने / ले जाने के परिवहन के लिए पर्याप्त संख्या में पूर्ण रूप से कवर किए गए कंटेनर ट्रक/वाहनों की आपूर्ति
|
क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर द्वारा MSTC के माध्यम से ई-टेंडर आमंत्रित किया जा रहा है, जिसमें कानपुर में स्थित रेलवे स्टेशनों से भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर तक एवं भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर से / तक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में स्थित मुद्रा तिजोरियों तथा नोट प्रेसों एवं रिज़र्व बैंक के अन्य कार्यालयों आदि तक/से बक्सों में करेंसी नोटों को लाने / ले जाने के परिवहन के लिए पर्याप्त संख्या में पूर्ण रूप से कवर किए गए कंटेनर ट्रक/वाहनों की आपूर्ति शामिल है। अनुबंध की अवधि प्रारंभ में दो साल के लिए होगी, यानी 01 अप्रैल, 2026 से 31 मार्च, 2028 तक, और संतोषजनक प्रदर्शन एवं आपसी सहमति पर एक और वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है। ई-निविदा की विस्तृत सूचना MSTC वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi और RBI वेबसाइट https://www.rbi.org.in पर "निविदाएँ / Tenders" मेनू के तहत उपलब्ध है। (टेंडर संख्या RBI/Kanpur Regional Office/Issue/1/25-26/ET/752) 2. सभी इच्छुक बोलीदाताओं को ई-निविदा की प्रक्रिया में भाग लेने हेतु उक्त संदिभर्त वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी लि. के साथ पंजीकृत होना आवश्यक है। 3. कार्य की अनुमानित लागत एक वित्तीय वर्ष के लिए लगभग ₹40.00 लाख है, हालांकि वास्तविक राशि भिन्न हो सकती है। 4. उपरोक्त ई-निविदा के लिए समय-सारणी निम्नानुसार है:
5. जो ठेकेदार/बोली भाग-I में निर्धारित सभी मानदंडों को पूरा करते हैं, केवल उनके भाग-II अर्थात् मूल्य बोली बैंक द्वारा सूचित की गई तारीख को खोले जाएंगे। बैंक किसी भी या सभी ई-निविदाओं को किसी भी कारण बताए बिना स्वीकार या अस्वीकृत करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। नोट: सभी निविदाकर्ता कृपया नोट करें कि भविष्य में ई-टेंडर में किए जाने वाले संशोधन / सुधार केवल ऊपर दिए गए RBI और MSTC वेबसाइटों पर सूचित किए जाएंगे और इन्हें समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं किया जाएगा। क्षेत्रीय निदेशक |
जारी आंकड़े
इस खण्ड में भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त के विभिन्न पहलुओं से संबंधित आँकड़े दिये गये हैं। जहां विद्यमान विगत एक वर्ष के आँकड़ों के रूप में परिभाषित किए गये हैं और वे नीचे दिये गए लिंक पर उपलब्ध हैं वहीं अनुसंधानकर्ता इस पृष्ठ पर दिये गए भारतीय अर्थव्यवथा का डाटाबेस लिंक पर आँकड़ा श्रृंखला भी प्राप्त कर सकते हैं।
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: अक्तूबर 26, 2023