बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - श्रेणी-III फ्लैटों का नवीनीकरण, आरबीआई स्टाफ कॉलोनी, सेक्टर-9, त्रिकुटा नगर, जम्मू हेतु - आरबीआई - Reserve Bank of India
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - श्रेणी-III फ्लैटों का नवीनीकरण, आरबीआई स्टाफ कॉलोनी, सेक्टर-9, त्रिकुटा नगर, जम्मू हेतु
ई-निविदा संख्या- RBI/Jammu Regional office/Estate/11/24-25/ET/590 उपर्युक्त ई-निविदा हेतु बोली-पूर्व बैठक 28 नवंबर 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे तीसरी मंज़िल, संपदा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, जम्मू में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई। 2 (a) बैठक में भाग लेने वाले बैंक अधिकारियों की सूची:
b) कंपनी/ व्यक्ति/ फर्म/ ठेकेदार के प्रतिनिधियों की सूची-
3. बैठक के दौरान प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्न तथा बैंक द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण नीचे दिए गए हैं:
4. बोलीदाताओं को सूचित किया गया कि वे अंतिम समय में किसी भी त्रुटि/जल्दबाजी से बचने के लिए अंतिम तिथि से पहले निविदा अपलोड करना सुनिश्चित करें। 5. बोली-पूर्व बैठक के दौरान बैंक द्वारा दिए गए उपरोक्त सभी स्पष्टीकरण निविदा/अनुबंध का हिस्सा होंगे।. 6. बैठक दोपहर 11:30 बजे समाप्त हुई। 02 दिसंबर 2024 क्षेत्रीय निदेशक |