चलनिधि मानकों पर बासल III ढांचा - निवल स्थिर निधीयन अनुपात (एनएसएफआर) - आरबीआई - Reserve Bank of India
78515581
को प्रकाशित सितंबर 19, 2020
चलनिधि मानकों पर बासल III ढांचा - निवल स्थिर निधीयन अनुपात (एनएसएफआर)
भारिबैं/2020-2021/43 सितंबर 29, 2020 सभी वाणिज्यिक बैंक महोदय/ महोदया, चलनिधि मानकों पर बासल III ढांचा - निवल स्थिर निधीयन अनुपात (एनएसएफआर) कृपया निवल स्थिर निधीयन अनुपात (एनएसएफआर) दिशानिर्देश से संबंधित हमारा दिनांक 27 मार्च 2020 का परिपत्र विवि.बीपी.बीसी.सं.46/21.04.098/2019-20 देखें। 2. कोविड-19 के कारण निरंतर जारी अनिश्चितता को देखते हुए समीक्षा किए जाने पर, एनएसएफ़आर दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन को और छह महीने की अवधि के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। ये दिशानिर्देश अब 1 अप्रैल, 2021 से लागू होंगे। भवदीया (उषा जानकीरमन) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?