चलनिधि मानकों पर बासल III ढांचा - निवल स्थिर निधीयन अनुपात (एनएसएफआर) - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि मानकों पर बासल III ढांचा - निवल स्थिर निधीयन अनुपात (एनएसएफआर)
आरबीआई/2019-20/187 27 मार्च 2020 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (आरआरबी को छोड़कर) महोदय / महोदया चलनिधि मानकों पर बासल III ढांचा - निवल स्थिर निधीयन अनुपात (एनएसएफआर) कृपया दिनांक 27 मार्च 2020 के सातवीं द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य 2019-20 के विकासात्मक और विनियामकीय नीतियों पर वक्तव्य का अनुच्छेद 8 और हमारे निवल स्थिर निधीयन अनुपात (एनएसएफआर) पर अंतिम दिशानिर्देश से संबंधित दिनांक 29 नवंबर, 2018 का परिपत्र बैंविवि.बीपी.बीसी.सं.08/21.04.098/2018-19 देखेँ। 2. इसकी समीक्षा किए जाने पर, अब एनएसएफआर दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन को छह महीने तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। ये दिशा-निर्देश अब 1 अप्रैल 2020 के स्थान पर 01 अक्तूबर 2020 से लागू होंगे। भवदीय (सौरभ सिन्हा) |