ईएसएएफ लघु वित्त बैंक लिमिटेड ने परिचालन शुरू किए - आरबीआई - Reserve Bank of India
78482285
को प्रकाशित मार्च 10, 2017
ईएसएएफ लघु वित्त बैंक लिमिटेड ने परिचालन शुरू किए
10 मार्च 2017 ईएसएएफ लघु वित्त बैंक लिमिटेड ने परिचालन शुरू किए ईएसएएफ लघु वित्त बैंक लिमिटेड ने 10 मार्च 2017 से लघु वित्त बैंक के रूप में परिचालन शुरू कर दिए हैं। रिज़र्व बैंक ने इस बैंक को भारत में लघु वित्त बैंक का कारोबार करने के लिए बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 22 (1) के अंतर्गत लाइसेंस जारी किया है। ईएसएएफ माइक्रोफाइनांस एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नै उन दस आवेदकों में से एक था जिन्हें लघु वित्त बैंक स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक अनुमोदन जारी किया था जैसाकि 16 सितंबर 2015 की प्रेस प्रकाशनी में घोषित किया गया। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2422 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?