उज्जीवन लघु वित्त बैंक लिमिटेड ने परिचालन शुरू किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
78474549
को प्रकाशित फ़रवरी 01, 2017
उज्जीवन लघु वित्त बैंक लिमिटेड ने परिचालन शुरू किया
01 फरवरी 2017 उज्जीवन लघु वित्त बैंक लिमिटेड ने परिचालन शुरू किया उज्जीवन लघु वित्त बैंक लिमिटेड ने 1 फरवरी 2017 से लघु वित्त बैंक के रूप में परिचालन शुरू कर दिए हैं। रिज़र्व बैंक ने बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 22(1) के तहत उक्त बैंक को भारत में लघु वित्त बैंक का कारोबार करने का लाइसेंस जारी किया है। उज्जीवन फाइनैंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, बंगलूरु उन 10 आवेदकों में से एक था जिनको लघु वित्त बैंक स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक अनुमोदन जारी किया गया था जैसाकि 16 सितंबर 2015 की प्रेस प्रकाशनी में घोषित किया गया था। अनिरूद्ध डी. जाधव प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/2057 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?