शुद्धिपत्र - भारतीय रिज़र्व बैंक में ग्रेड ‘बी’ (सामान्य/आनीअवि/सांसूप्रवि) संवर्गों में (सीधी भर्ती - डीआर) (परिवीक्षाधीन-ओपी) अधिकारियों के पदों पर सीधी भर्ती - पैनल वर्ष -2025
|
कृपया भारतीय रिज़र्व बैंक में ग्रेड ‘बी’ (सामान्य/आनीअवि/सांसूप्रवि) संवर्गों में (सीधी भर्ती - डीआर) (परिवीक्षाधीन-ओपी) अधिकारियों के पदों पर सीधी भर्ती - पैनल वर्ष – 2025 में अधिकारियों के पदों पर सीधी भर्ती विषय पर दिनांक 10 सितंबर 2025 का विज्ञापन संख्या RBISB/DA/03/2025-26 देखें। 2. दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिनांक 10 सितंबर 2025 और 22 सितंबर 2025 के कार्यालय ज्ञापन फाइल सं. P-13013/75/2023-Policy-DD-III के आलोक में इसके द्वारा यह अधिसूचित किया जाता है कि उक्त भर्ती दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिनांक 26 फरवरी 2013 के कार्यालय ज्ञापन फाइल सं. 16-110/2003-DD.III और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिनांक 10 अगस्त 2022 के कार्यालय ज्ञापन फाइल सं. 29-6/2019-DD-III के अनुसार आयोजित की जाएगी। 3. तद्नुसार, उपरोक्त विज्ञापन में उल्लिखित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिनांक 01 अगस्त 2025 के कार्यालय ज्ञापन फाइल संख्या P-13013/75/2023- Policy-DD-III की प्रयोज्यता वापस ली जाती है । 4. इसके अलावा, यह स्पष्ट किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में वे सभी फ़ील्ड जिनमें उम्मीदवारों को स्क्राइब का विवरण देना और यूडीआईडी कार्ड अपलोड करना अनिवार्य था, अब गैर-अनिवार्य/वैकल्पिक कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें नए सिरे से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। 5. स्क्राइब और/अथवा प्रतिपूरक समय प्राप्त करने के लिए विस्तृत अनुदेश परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र अपलोड करते समय बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। टिप्पणी: दिनांक 10 सितंबर 2025 के विज्ञापन संख्या RBISB/DA/03/2025-26 में उल्लिखित अन्य सभी नियम व शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। इस विज्ञापन पर कोई शुद्धिपत्र, यदि कोई हो, केवल बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर जारी किया जाएगा। |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: