शुद्धिपत्र - भारतीय रिज़र्व बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती - पैनल वर्ष 2024 - आरबीआई - Reserve Bank of India
शुद्धिपत्र - भारतीय रिज़र्व बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती - पैनल वर्ष 2024
कृपया भारतीय रिज़र्व बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती विषय पर 11 जुलाई 2025 को जारी विज्ञापन संख्या आरबीआईएसबी/डीए/02/2025-26 का संदर्भ लें। पैरा 9 के संबंध में - मासिक परिलब्धियां – टिप्पणी “जो उम्मीदवार बैंक के लिए सार्थक महत्त्व की उच्च शैक्षिक योग्यता अथवा व्यावसायिक योग्यता/विशेष अनुभव रखते हों उन उम्मीदवारों को बैंक अपने विवेक पर अधिकतम चार अग्रिम वेतन वृद्धियां देने पर विचार कर सकता है। बोर्ड केवल साक्षात्कार के समय बैंक के लिए सार्थक महत्त्व की उच्चतर योग्यता/विशेष अनुभव के कारण उच्चतर परिलब्धियों के अनुरोध पर विचार करने का एकमात्र अधिकार रखता है। ऐसी जानकारी ‘बायोडाटा फार्म’ के उचित कॉलम में दी जाए। अधिकतम वेतनवृद्धियों की संख्या चार होगी। बोर्ड/बैंक साक्षात्कार के बाद प्राप्त हुए अनुरोध पर विचार नहीं करेगा।“ उपरोक्त के अलावा, यह सूचित किया जाता है कि “भारत सरकार के अनुदेशों के अनुसरण में सहायक प्रबंधक (शिष्टाचार एवं सुरक्षा) पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन संरक्षण प्रदान किया जाएगा"
टिप्पणी: 11 जुलाई 2025 को जारी विज्ञापन संख्या आरबीआईएसबी/डीए/02/2025-26 में उल्लिखित अन्य सभी निबंधन एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। इस विज्ञापन के संबंध में यदि कोई शुद्धिपत्र जारी किया जाता है तो उसे केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर जारी किया जाएगा। |