Corrigendum - Recruitment - Panel Year 2021 - for the posts of (i) Legal Officer in Grade ‘B’ (ii) Manager - Technical Civil (iii) Manager - Technical Electrical (iv) Library Professionals (Assistant Librarian) in Grade ‘A’ (v) Architect in Grade ‘A’ and (vi) Curator on full time contract - आरबीआई - Reserve Bank of India
232209
दिनांक: जनवरी 20, 2022
शुद्धिपत्र - भर्ती - पैनल वर्ष 2021 - पद (i) विधि अधिकारी ग्रेड “बी”, (ii) प्रबंधक - तकनीकी सिविल, (iii) प्रबंधक - तकनीकी इलेक्ट्रिकल, (iv) लाइब्रेरी प्रोफेशनल्स (सहायक लाइब्रेरियन) ग्रेड “ए”, (v) वास्तुकार ग्रेड “ए” और (vi) पूर्णकालिक अनुबंध पर संग्रहाध्यक्ष
(दिनांक 15 जनवरी, 2022 का विज्ञापन सं. 1ए/2021-22) हमारे दिनांक 15 जनवरी, 2022 का विज्ञापन सं. 1ए/2021-22 के पैरा 3 (ख)(I) और 4(ख)(I) पर न्यूनतम शैक्षिक अर्हताएं में प्रबन्धक – तकनीकी सिविल तथा प्रबन्धक – तकनीकी इलेक्ट्रिकल के पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता पर शुद्धिपत्र प्रबन्धक – तकनीकी सिविल तथा प्रबन्धक – तकनीकी इलेक्ट्रिकल के पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता में अनिवार्य पात्रता मानदंड निम्नानुसार पढ़ा जाए :
टिप्पणी: दिनांक 15 जनवरी 2022 का विज्ञापन सं. 1ए/2021-22 में दिए गए सभी नियम तथा शर्तें यथावत रहेंगी। इस विज्ञापन पर शुद्धिपत्र यदि कोई हो तो, इसे केवल हमारी वेबसाइट www.rbi.org.in पर जारी किया जाएगा। |
क्या यह पेज उपयोगी था?