RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

120709005

ग्रेड ‘बी’ (आनीअवि/सांसूप्रवि) में अधिकारियों की सीधी भर्ती – पैनल वर्ष 2024 26 अक्तूबर 2024 को आयोजित चरण-II परीक्षा का परिणाम

(दिनांक 25 जुलाई 2024 का विज्ञापन सं. 2ए/2024-25)

ग्रेड 'बी' (आनीअवि) में अधिकारियों की सीधी भर्ती - पैनल वर्ष 2024 के लिए साक्षात्कार हेतु सूचीबद्ध (Shortlisted) किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर

ग्रेड 'बी' (सांसूप्रवि) में अधिकारियों की सीधी भर्ती - पैनल वर्ष 2024 के लिए साक्षात्कार हेतु सूचीबद्ध (Shortlisted) किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर

टिप्पणी-I: उक्त परीक्षाओं के लिए अंक-सूची तथा श्रेणीवार कट-ऑफ, चयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने तथा भर्ती के अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के बाद वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।

टिप्पणी-II:  चरण-I (प्रश्नपत्र – I) के लिए उत्तर कुंजी और डंप कुंजी प्रस्तुत/जारी करने के बारे में आरटीआई अनुरोधों पर चयन प्रक्रिया पूर्ण होने और इस भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद ही विचार किया जाएगा।सभी उम्मीदवार यह भी ध्यान में रखें कि सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया का आयोजन एक बाह्य संस्था को आउटसोर्स किया गया है और उक्त संस्था की नीति के अनुसार, उक्त संस्था ग्राहक संगठन को प्रश्नपत्र, नमूना उत्तर, वर्णनात्मक प्रकार के उत्तर पत्र प्रदान नहीं करती है, अतः बोर्ड आरटीआई के अंतर्गत पूछे जाने वाले उक्त प्रश्नों के उत्तर प्रदान नहीं कर सकेगा।   

सूचीबद्ध उम्मीदवारों के लिए अनुदेश

उम्मीदवारों को साक्षात्कार की तिथि यथासमय सूचित की जाएगी। साक्षात्कार की तिथि, समय और स्थान दर्शाने वाले साक्षात्कार कॉल लेटर सूचीबद्ध किए गए उम्मीदवारों को (यथासमय) उनके पंजीकृत ई-मेल पते पर  noreply.samadhan@rbi.org.in ईमेल द्वारा प्रेषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि इस संबंध में वे अपना मेल-बॉक्स तथा स्पैम और जंक बॉक्स चेक करते रहें।

2. व्यक्तित्व मूल्यांकन (Personality Assessment) पूरा करने के लिए सूचीबद्ध उम्मीदवारों को अनुदेशों सहित एक लिंक उनके पंजीकृत ई-मेल पते पर भेजा जाएगा। ई-मेल प्राप्त होने के पांच दिनों के भीतर मूल्यांकन पूरा करना होगा।

3. सभी सूचीबद्ध उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे साक्षात्कार कॉल-लेटर का प्रिंट आउट निकाल लें और इसकी हार्ड प्रति तथा अपनी पात्रता के समर्थन में अन्य मूल दस्तावेज़ सत्यापन हेतु साक्षात्कार के दिन साथ अवश्य लाएं।

कृपया अपने फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ अपनी जन्म तिथि, शैक्षिक अर्हता, अनुभव, जाति (अजा/अजजा/अपिव/ईडब्ल्यूएस आदि), पीडब्ल्यूबीडी और विनिर्दिष्ट दिव्यांगता वाले व्यक्ति (40% से कम दिव्यांगता वाले व्यक्ति जिन्हें लिखने में कठिनाई हो) की स्थिति के समर्थन में मूल दस्तावेज तथा इनकी मुद्रित हार्ड प्रति का एक सेट साथ लाएं।

4. सभी सूचीबद्ध उम्मीदवार अपना विधिवत भरा हुआ बायोडाटा और प्रासंगिक प्रमाणपत्रों/दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां 26 दिसम्बर 2024 तक भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड को documentsrbisb@rbi.org.in ई-मेल पते पर जमा करें। यह भी ध्यान में रखें कि भविष्य में किए जाने वाले पत्राचार और बायोडाटा तथा अन्य दस्तावेजों को जमा करने से संबंधित प्रश्न केवल उपरोक्त ई-मेल आईडी documentsrbisb@rbi.org.inपर ही किए जाएं। मूल बायोडाटा साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना होगा।

दस्तावेज भेजते समय कृपया निम्न बिन्दुओं को ध्यान में रखें:

  • दस्तावेज केवल पंजीकृत ई-मेल आईडी से ही भेजे जाने चाहिए।
  • सभी दस्तावेज पीडीएफ प्रारूप में और स्व-प्रमाणित होने चाहिए।
  • दस्तावेजों / ई-मेल का आकार 10 एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • दस्तावेज का पृष्ठ आकार A4 होना चाहिए।
  • बायोडाटा को एक अलग पीडीएफ फाइल में और अन्य सभी दस्तावेजों को एक अन्य एकल पीडीएफ फाइल में नीचे पैरा 5 में वर्णित क्रमानुसार स्कैन किया जाना चाहिए। (अर्थात् कुल दो पीडीएफ फाइलें - एक बायोडाटा के लिए और दूसरी शेष अन्य सभी दस्तावेजों के लिए)  
  • कृपया सुनिश्चित करें कि स्कैन किए गए दस्तावेज स्पष्ट और पठनीय हों।
  • उपरोक्त दस्तावेज भेजते समय, कृपया अपना पंजीकरण नंबर, नाम और पद का उल्लेख करें। ई-मेल के विषय (Subject) में: “Registration Number - Name of the Candidate – Recruitment of Officers in Grade ‘B’ (DR) – DEPR/DSIM – PY 2024” लिखें।

5. दस्तावेजों को निम्नलिखित क्रम में जमा किया जाए:

क) बायोडाटा (मूल रूप से भरा हुआ और स्कैन किया हुआ)। कृपया ध्यान दें कि बायोडाटा एक अलग पीडीएफ फाइल में संलग्न किया जाना चाहिए।


ख) 
जन्म तिथि का प्रमाण:
 मैट्रिक उत्तीर्ण प्रमाणपत्र अथवा माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र। जन्म तिथि के सत्यापन के लिए किसी भी अन्य दस्तावेज़ पर विचार नहीं किया जाएगा। मैट्रिक उत्तीर्ण प्रमाणपत्र में दर्ज नाम को ऑनलाइन आवेदन पत्र में तथा नीचे दिए अन्य दस्तावेजों में दर्ज नाम के साथ सत्यापित करने के लिए मानक माना जाएगा। जो उम्मीदवार मैट्रिक के बाद नाम में परिवर्तन का दावा करते हैं वे यह सुनिश्चित करें कि मैट्रिक में दर्ज नाम और अन्य प्रमाणपत्रों/दस्तावेज़ों में दर्ज नाम में किसी भी तरह की विसंगति होने पर वे साक्षात्कार के समय मूल शपथपत्र प्रस्तुत करेंगे जिसमें यह दर्ज हो कि प्रमाणपत्रों पर दर्ज दोनों नाम वस्तुत: एक ही तथा उस व्यक्ति विशेष के ही हैं।

ग) शैक्षिक अर्हता के प्रमाणपत्र:
 मैट्रिकुलेशन, एचएससी, स्नातक/समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक अर्हता और/अथवा स्नातकोत्तर/समकक्ष तकनीकी अर्हता के सभी सत्रों/वर्षों की अंकसूची और विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त डिग्री/डिप्लोमा प्रमाणपत्र।

टिप्पणी: शैक्षिक अर्हता के संबंध में, यदि अंकों के प्रतिशत के स्थान पर समग्र ग्रेड प्वाइंट (उदाहरण के लिए सीजीपीए/ओजीपीए/सीपीआई आदि) दर्शाए गए हों तो उम्मीदवार बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान द्वारा समग्र ग्रेड प्वाइंटों को अंकों के प्रतिशत में बदलने का मानदंड अवश्य प्रेषित करें। परिवर्तन का मानदंड या तो अंकसूची/ग्रेड कार्ड पर छपा होना चाहिए या उम्मीदवार बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान के सक्षम प्राधिकारी से एक प्रमाणित प्रति प्राप्त करे और वह प्रति बोर्ड को प्रेषित करे। यदि वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो परिवर्तन मानदंड/मानदंडों की गणना 25 जुलाई 2024 को बैंक की वेबसाइट पर अपलोड किए गए भर्ती विज्ञापन संख्या 2ए/2024-25 की विस्तृत सूचना के पैराग्राफ सं. 3(III) की टिप्पणी II में उल्लिखित मानदंड के अनुसार की जाएगी।

घ) अपिव उम्मीदवार: उपरोक्त क), ख) और ग) के साथ (दिनांक 25 जुलाई 2024 का विज्ञापन सं. 2ए/2024-25 की विस्तृत सूचना के पैरा 1 के अनुसार) अपिव जाति (नॉन-क्रीमी लेयर) प्रमाणपत्र की प्रति और निर्धारित प्रारूप में मूल अपिव घोषणा-पत्र

ङ) अजा/अजजा उम्मीदवार: उपरोक्त क), ख) और ग) के साथ निर्धारित प्रारूप में नवीनतम अजा/अजजा जाति प्रमाण-पत्र

च) 
ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार:
 उपरोक्त क), ख) और ग) के साथ कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के दिनांक 31 जनवरी 2019 के कार्यालय ज्ञापन सं. 36039/1/2019 Estt. (Res) के द्वारा निर्धारित प्रारूप में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया ‘आय और आस्ति प्रमाणपत्र’ की एक प्रति (दिनांक 25 जुलाई 2024 के विज्ञापन सं. 2ए/2024-25 की विस्तृत सूचना के पैरा 1 के अनुसार)। उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 (जो कि वर्ष 2024-25 के लिए वैध हो) के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी ‘आय और आस्ति प्रमाण पत्र’ प्रस्तुत करने पर, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत आरक्षण का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

छ) पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार: उपरोक्त क), ख) और ग) [और घ) से च) यदि लागू हो] के साथ-साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी दिव्यांगता प्रमाणपत्र। वह उम्मीदवार जो लेखन सहायक और/या प्रतिपूरक समय (दृष्टिबाधित उम्मीदवारों के अलावा) की सुविधा का लाभ ले रहे हों उन्हें भारत सरकार/राज्य सरकार के प्राधिकृत विभाग/अस्पताल द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसमें यह स्पष्ट हो कि उम्मीदवार लेखन और विशेषकर तेज़ गति से लेखन में शारीरिक रूप से अक्षम है। यह प्रमाणपत्र उम्मीदवार के दिव्यांगता प्रमाणपत्र के अतिरिक्त अलग से प्रस्तुत करना होगा। लेखन और विशेषकर तेज़ गति से लेखन की शारीरिक अक्षमता संबंधी चिकित्सा प्रमाणपत्र ऑनलाइन/लिखित परीक्षा की तारीख से पहले का होना चाहिए।

ज) निर्दिष्ट दिव्यांग व्यक्ति RPwD अधिनियम, 2016 की धारा 2(s) की परिभाषा के तहत शामिल हैं, लेकिन उक्त अधिनियम की धारा 2(r) की परिभाषा के अंतर्गत नहीं आते हैं, अर्थात 40% से कम दिव्यांगता वाले उम्मीदवार जिन्हें लिखने में कठिनाई हो : उपरोक्त क), ख) और ग) [और घ) से च) यदि लागू हो]; के अलावा, स्क्राइब और/या प्रतिपूरक समय की सुविधा का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों को दिनांक 25 जुलाई 2024 के विज्ञापन सं. 2ए/2024-25 के परिशिष्ट-VIII में निर्धारित प्रोफार्मा के अनुसार सरकारी स्वास्थ्य सेवा संस्थान के सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी इस आशय का एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि संबंधित व्यक्ति को लिखने में कठिनाई होती है और उसकी ओर से परीक्षा लिखने के लिए स्क्राइब आवश्यक है। लिखने में कठिनाई के बारे में चिकित्सा प्रमाण पत्र ऑनलाइन/लिखित परीक्षा की तिथि से पहले का होना चाहिए।

झ) स्टाफ उम्मीदवारों को अपने संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय/केंकावि/प्रशिक्षण संस्थान के प्रशासन अनुभाग (मासंप्रवि) से एक पत्र के साथ दस्तावेजों को अग्रेषित करना होगा कि वे कर्मचारी उम्मीदवार के रूप में आवेदन करने के लिए पात्र (स्टाफ उम्मीदवारों के लिए उक्त विज्ञापन में उल्लिखित पात्रता मानदंड के अनुसार) हैं और उनके विरूद्ध लंबित सतर्कता और अनुशासन मामलों की स्थिति, यदि कोई हो।

ञ) यदि सूचीबद्ध उम्मीदवार ने आयू में छूट का कोई लाभ लिया है तो उसे संबंधित प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

अस्वीकरण: हालांकि परिणाम तैयार करने में अत्यंत सावधानी बरती गई है, फिर भी बोर्ड अनजाने में हुई त्रुटि/त्रुटियों; यदि कोई हो, को सुधारने का अधिकार रखता है।

 

Caution

सावधानी

यह भारतीय रिज़र्व बैंक के ध्यान में आया है कि कुछ धोखेबाज बैंक में नौकरी प्रदान करने के लिए झूठे वादा कर रहे हैं, वे नकली डोमेन का उपयोग करके ईमेल के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेटर भेज रहे हैं, जो भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित नहीं हैं, लेकिन ये आरबीआई, रिज़र्वबैंक आदि जैसे शब्दों के उपयोग से संबंधित समान हो सकते हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि बैंक द्वारा भरी गई विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती का विज्ञापन हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है. इसके अलावा, भर्ती से संबंधित सभी विवरण जैसे कॉल लेटर, इंटरव्यू शिड्यूल, अंतिम परिणाम आदि केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in पर प्रकाशित किए जाते हैं. इसे देखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक सार्वजनिक सदस्यों को बैंक में नौकरी का आशा करने वाले धोखेबाजों द्वारा जारी नकली नियुक्ति पत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करता है. अन्य स्रोतों से किसी भी विज्ञापन/संचार को वेबसाइट से प्रामाणिकता के लिए सत्यापित किया जाना चाहिए.

Web Content Display (Global)

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?